UP Lok Sabha Chunav 2024 Phase 4 Live: 13 सीटों पर वोटिंग जारी, अभी तक 39.68 प्रतिशत मतदान
उत्तर प्रदेश की 13 सीटों पर सोमवार यानि आज वोटिंग सुबह सात बजे से जारी है. चौथे चरण में 130 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. इस चरण में कन्नौज सीट पर सबकी निगाहें रहेंगे, क्योंकि यहां से समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव चुनावी मैदान में हैं.
LIVE NEWS & UPDATES
-
यूपी में 13 लोकसभा सीटों पर दोपहर 1 बजे तक 39.68 प्रतिशत मतदान
- अकबरपुर में 38.20 प्रतिशत
- बहराइच में 40.68 प्रतिशत
- धौरहरा में 43.25%
- इटावा में 37.68 प्रतिशत
- हरदोई में 39.45 प्रतिशत
- फर्रुखाबाद में 40.39 प्रतिशत
- कन्नौज में 43.14 प्रतिशत
- कानपुर में 33.84%
- खीरी में 43.31 प्रतिशत
- मिश्रिख में 38.94 प्रतिशत
- शाहजहांपुर में 36.34 प्रतिशत
- सीतापुर में 42.65 प्रतिशत
- उन्नाव में 38.69 प्रतिशत
-
कानपुर: बूथ संख्या 237, 239 पर ईवीएम खराब
कानपुर लोकसभा के कानपुर कैंट में बूथ संख्या 237, 239 पर ईवीएम खराब होने की सूचना।
संज्ञान ले चुनाव आयोग, निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित हो।@ecisveep @ceoup @DMKanpur
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) May 13, 2024
-
रुदवारा में 4 घंटे बाद वोटिंग शुरू, मक्खियों से परेशान गांववालों ने मतदान का किया था बहिष्कार
उन्नाव के रुदवारा गांव के लोगों ने वोट डालने से मना कर दिया. हालांकि, पुलिस प्रशासन ने ग्रामीणों को समझाकर वोट डालने के लिए मना लिया. इस दौरान चार घंटे तक वोटिंग बाधित रही. स्थानीय लोगों के मुताबिक, रुदवारा गांव में एक पोल्ट्री फार्म है, जहां पर मुर्गियों को पाला जाता है. इसकी वजह से गंदगी रहती है और मक्खियां पैदा होती हैं. हाल यह है कि लोगों का जीना दुश्वार है. पोल्ट्री फार्म बंद करने के लिए ग्रामीणों ने कई बार धरना-प्रदर्शन किया है. ग्रामीणों ने मतदान होने से पूर्व ही कह दिया था कि पोल्ट्री फार्म नहीं हटेगा, तब तक हम मतदान नहीं करेंगे.
-
उन्नाव में बूथ पर वोट डालने पहुंचे मतदाता
करें अपने वोट का प्रयोग राष्ट्रहित में करें सहयोग लोक सभा सामान्य निर्वाचन -2024 के अन्तर्गत जनपद उन्नाव में उत्साह के साथ मतदाता अपने मत का प्रयोग करने पहुंचे। #4thPhase #ECI #Elections2024 #ChunavKaParv #DeshKaGarv #IVote4Sure #MainHoonNaa #Ek_Vote_Desh_K_Liye@ECISVEEP pic.twitter.com/ejJFi2KgRv
— CEO UP #IVote4Sure (@ceoup) May 13, 2024
-
यूपी में सुबह 11 तक 27.12% मतदान
- अकबरपुर 25.60%
- बहराइच 28.63%
- धौरहरा 29.79 प्रतिशत
- इटावा 24.68%
- फर्रुखाबाद 27.88 प्रतिशत
- हरदोई 27.12%
- कन्नौज 29.90%
- कानपुर 21.36 प्रतिशत
- खीरी 29.20%
- मिश्रिख 27.03%
- शाहजहांपुर 25.05 प्रतिशत
- सीतापुर 29.29 प्रतिशत
- उन्नाव 27.09 प्रतिशत
-
उन्नाव की जनता बदलाव चाहती है- अनु टंडन
उन्नाव में सपा प्रत्याशी अनु टंडन ने बूथ पर पहुंचकर मतदान किया. अनु टंडन ने कहा कि उन्नाव की जनता बदलाव चाहती है, क्योंकि पिछले दस साल में कुछ विकास नहीं हुआ.
-
हरदोई में आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल ने किया वोट
हरदोई के कन्या इंटर कॉलेज के पोलिंग बूथ संख्या 218 पर आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल ने अपने परिवार के साथ पहुंचकर मतदान किया. इस मौके पर नितिन अग्रवाल ने भारतीय जनता पार्टी की सभी सीटों पर जीत का दावा किया. साथ ही कहा कि विपक्ष आरक्षण को लेकर भ्रम फैला रहा है. जब तक बीजेपी की सरकार रहेगी, तब तक आरक्षण में किसी भी तरह का बदलाव नहीं होने दिया जाएगा.
-
कन्नौज: पुसौली गांव में लोगों ने चुनाव का किया बहिष्कार
कन्नौज लोकसभा क्षेत्र के बिधूना के पुसौली गांव में लोगों ने चुनाव का बहिष्कार कर दिया. सड़क न बनने के कारण गांव वाले नाराज हैं. सुबह से ही बूथ पर सन्नाटा पसरा है. गांव वालों के मुताबिक, कई बार जनप्रतिनिधि से लेकर अधिकारी तक शिकायत की, लेकिन समस्या का समाधान नहीं हुआ.
-
उत्तर प्रदेश में सभी सीटें बीजेपी जीतने जा रही है- मंत्री जितिन प्रसाद
मंत्री जितिन प्रसाद ने शाहजहांपुर में अपनी मां और पत्नी के साथ सुदामा प्रसाद पोलिंग बूथ पर पहुंच कर मतदान किया. वोट डालने के बाद जितिन प्रसाद ने कहा कि विपक्षी दलों के दावे धूल की तरह उड़ जाएंगे. उत्तर प्रदेश में सभी सीटें बीजेपी जीतने जा रही है. विपक्ष को हर बार मुंह की खानी पड़ी है. विपक्ष बिल्कुल हताश है. 400 का आंकड़ा बीजेपी जरूर पार करेगी.
-
यूपी में सुबह 9 बजे तक 11.67% मतदान
- अकबरपुर में 12.16%
- बहराइच में 14.04 प्रतिशत
- धौरहरा में 13.96 प्रतिशत
- इटावा में 7.06 प्रतिशत
- फर्रुखाबाद में 13.15%
- हरदोई में 13.17 प्रतिशत
- कन्नौज में 14. 23%
- कानपुर में 7.84%
- खीरी में 12.21%
- मिश्रिख में 12.92 प्रतिशत
- शाहजहांपुर में 5.94%
- सीतापुर में 14.28 प्रतिशत
- उन्नाव में 11.85 प्रतिशत
-
राहुल गांधी इटली और अखिलेश यादव लंदन चले जाएंगे- मंत्री जेपीएस राठौर का वार
उत्तर प्रदेश के सहकारिता मंत्री जेपीएस राठौर ने शाहजहांपुर में वोट डाला. सहकारिता मंत्री ने निशाना साधते हुए कहा कि 4 जून के बाद राहुल गांधी इटली और अखिलेश यादव लंदन चले जाएंगे. जब विपक्षी पार्टियों के लोग गठबंधन के साथियों को ही समेट के नहीं रख पा रहे हैं तो जनता से गठबंधन क्या कर पाएंगे. उनका गठबंधन खुद ही छिन भिन्न हो गया है.
-
हरदोई में मंत्री रजनी तिवारी ने किया वोट
हरदोई में उच्च शिक्षा राज्य मंत्री रजनी तिवारी ने बूथ पर आकर मतदान किया. मतदान के बाद रजनी तिवारी ने सभी सीटों पर जीत का दावा किया.
-
इटावा में बीजेपी सांसद ने रामशंकर कठेरिया ने डाला वोट
इटावा से बीजेपी सांसद और प्रत्याशी रामशंकर कठेरिया शहर के जीजीआईसी मतदान केंद्र पर वोट डालने के लिए पहुंचे.
-
पूरे देश में नारा लग रहा है, जो राम को लाएं हैं, हम उनको लाएंगे- साक्षी महाराज
मतदान करने से पूर्व उन्नाव के सांसद साक्षी महाराज ने कहा कि लोकतंत्र का पर्व लोग पूरे जोश के साथ मना रहे हैं. वोटिंग शुरू हो चुकी है. पूरे देश में नारा लग रहा है, जो राम को लाएं हैं, हम उनको लाएंगे.
-
शाहजहांपुर में बीजेपी की बड़ी जीत होने वाली है-मंत्री सुरेश कुमार खन्ना
यूपी के वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना शाहजहांपुर के एक बूथ पर वोट डालने पहुंचे. उन्होंने कहा कि शाहजहांपुर में भाजपा भारी मतों से जीतेगी. इसमें कोई अगर-मगर नहीं है, 4 जून के नतीजे बताएंगे. विपक्षी बहाना ढूंढ रहे हैं कि किस तरह से फेस सेविंग की जाए. शाहजहांपुर में बहुत बड़ी जीत होने वाली है.
-
8209 इंस्पेक्टर, 65500 हेड कांस्टेबल, 45976 होमगार्ड्स... लोकसभा चुनाव को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
उत्तर प्रदेश की 13 लोकसभा सीटों पर चौथे चरण की वोटिंग आज है. वोटिंग को लेकर सुरक्षा के सख्त इंतजाम किए गए हैं. इस चरण में 8209 इंस्पेक्टर व सब इंस्पेक्टर, 65500 हेड कांस्टेबल व कांस्टेबल अलग-अलग बूथों पर तैनात रहेंगे. साथ ही 45976 होमगार्ड्स भी चुनावी ड्यूटी निभाते नजर आएंगे. 44 कंपनी पीएसी तथा 239 कंपनी सीएपीएफ भी तैनात रहेंगे. इसके अलावा सुरक्षाबलों की अन्य टुकड़ियां भी अलग-अलग लोकसभा क्षेत्रों में भेजी गई हैं.
-
कन्नौज में सपा प्रमुख अखिलेश यादव और बीजेपी सांसद सुब्रत पाठक के बीच कड़ी टक्कर
उत्तर प्रदेश की 13 लोकसभा सीट में से कन्नौज में सपा प्रमुख अखिलेश यादव और बीजेपी सांसद सुब्रत पाठक के बीच कड़ी टक्कर है, जबकि उन्नाव में बीजेपी सांसद साक्षी महाराज का मुकाबला सपा की अनु टंडन से है. चौथे चरण में कुल मतदाताओं की संख्या 17 लाख 47 हजार 810 है, जिनमें 8 लाख 75 हजार 938 पुरुष, 8 लाख 71 हजार 808 महिलाएं और 64 थर्ड जेंडर के मतदाता शामिल हैं. लगभग 11,682 दिव्यांग और 100 वर्ष से अधिक आयु के 705 मतदाता हैं.
उत्तर प्रदेश में सोमवार को लोकसभा चुनाव के चौथे चरण की वोटिंग सुबह सात बजे से जारी है. यूपी में 13 संसदीय सीटों पर वोटिंग हो रही है. शाहजहांपुर (SC), खीरी, धौरहरा, सीतापुर, हरदोई (SC), मिश्रिख (SC), उन्नाव, फर्रुखाबाद, इटावा (SC), कन्नौज, कानपुर, अकबरपुर और बहराईच (SC) लोकसभा सीटों पर वोटिंग जारी है.सभी की निगाहें यूपी की वीआईपी सीट कही जाने वाली कन्नौज सीट पर टिकी है. इस सीट से समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव चुनाव लड़ रहे हैं. चौथे चरण के चुनाव में अन्य प्रमुख उम्मीदवार केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी भी हैं, जो खीरी से चुनाव लड़ रहे हैं.
चौथे चरण में कुल 130 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. 13 लोकसभा सीटों में से कन्नौज में सपा प्रमुख अखिलेश यादव और मौजूदा बीजेपी सांसद सुब्रत पाठक के बीच मुकाबला है, जबकि उन्नाव में मौजूदा बीजेपी सांसद साक्षी महाराज का मुकाबला सपा के अन्नू टंडन से है. चौथे चरण में जिन 13 संसदीय क्षेत्रों में वोटिंग होनी है. उनमें से बीजेपी ने 11 मौजूदा सांसदों को टिकट देकर उन पर भरोसा जताया है, जबकि कानपुर से नए उम्मीदवार रमेश अवस्थी और बहराइच (SC) सीट से आनंद कुमार को चुनावी मैदान में उतारा गया है. यहां देखें लाइव अपडेट
Published On - May 13,2024 5:00 AM