Maharashtra Lok Sabha Chunav 2024 Phase 4: महाराष्ट्र की 11 सीटों पर 11 बजे तक 17.51 फीसदी मतदान

Maharashtra Lok Sabha Chunav 2024 Phase 4: महाराष्ट्र की 11 सीटों पर 11 बजे तक 17.51 फीसदी मतदान

लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में कहीं कांग्रेस-शिवसेना तो कहीं बीजेपी-कांग्रेस के बीच कड़ा मुकाबला होगा. वहीं कुछ सीटों पर शिवसेना के दोनों गुटों के प्रत्याशियों के बीच टक्कर होगी. इस चरण में बीड लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहीं पूर्व केंद्रीय मंत्री गोपीनाथ मुंडे की बेटी पंकजा मुंडे की साख भी दांव पर लगी हुई है. देखें लाइव अपडेट

LIVE NEWS & UPDATES

  • 13 May 2024 12:02 PM (IST)

    महाराष्ट्र की 11 सीटों पर सुबह 11 बजे तक 17.51 फीसदी मतदान

    महाराष्ट्र में चौथे चरण का मतदान जारी है. सूबे की 11 सीटों पर 11 बजेप तक 17.51 फीसदी मतदान हुआ है.

    • जलगांव- 16.89 फीसदी
    • जालना – 21.35 प्रतिशत
    • नंदुरबार- 22.12 प्रतिशत
    • शिरूर- 14.51 प्रतिशत
    • अहमदनगर- 14.74 फीसदी
    • औरंगाबाद – 19.53 फीसदी
    • बीड – 16.62 प्रतिशत
    • मावल- 14.87 प्रतिशत
    • पुणे – 16.16 प्रतिशत
    • रावेर – 19.03 प्रतिशत
    • शिरडी -18.91 फीसदी
  • 13 May 2024 11:35 AM (IST)

    शिवसेना (यूबीटी) के उम्मीदवार चंद्रकांत खैरे ने डाला वोट

    महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजीनगर में वोट डालने के बाद औरंगाबाद लोकसभा सीट से शिवसेना (यूबीटी) के उम्मीदवार चंद्रकांत खैरे ने कहा कि मतदान प्रतिशत ठीक है और बढ़ रहा है. लोग वोट देने आ रहे हैं.

  • 13 May 2024 10:45 AM (IST)

    छत्रपति संभाजीनगर में AIMIM नेता इम्तियाज जलील ने डाला वोट

    महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजीनगर में औरंगाबाद लोकसभा सीट से AIMIM उम्मीदवार इम्तियाज जलील ने मतदान किया. उन्होंने कहा, "लोकतंत्र को मजबूत रखने के लिए सरकारें बदलती रहनी चाहिए. लोकतंत्र में मजबूत विपक्ष आवश्यक है, अगर एक ही सरकार बार-बार आती रही तो वह जनता को हल्के में लेने लगती है. अगर सरकार बदलती है तो विपक्ष चुस्त रहता है और जनता के हित में काम करता है."

  • 13 May 2024 09:54 AM (IST)

    महाराष्ट्र की 11 सीटों पर सुबह 9 बजे तक 6.45 फीसदी मतदान

    राज्य में लोकसभा चुनाव के चौथे चरण का मतदान सुबह 7 बजे से शुरू हो गया है. चौथे चरण की कुल 11 सीटों पर सुबह 9 बजे तक औसतन 6.45 फीसदी वोटिंग हुई है.

    • जलगांव- 6.14 फीसदी
    • जालना - 6.88 प्रतिशत
    • नंदुरबार - 8.43 प्रतिशत
    • रूर- 4.97 प्रतिशत
    • अहमदनगर- 5.13 फीसदी
    • औरंगाबाद - 7.52 फीसदी
    • बीड - 6.72 प्रतिशत
    • मावल -5.38 प्रतिशत
    • पुणे - 6.61 प्रतिशत
    • रावेर - 7.14 प्रतिशत
    • शिरडी -6.83 फीसदी
  • 13 May 2024 09:38 AM (IST)

    पुणे में चंद्रकांत पाटिल ने डाला अपना वोट

    महाराष्ट्र सरकार में मंत्री चंद्रकांत पाटिल ने पुणे में अपना वोट डाला. इस दौरान उन्होंने कहा कि मतदाताओं की बॉडी लैंग्वेज ये दिखा रही है कि लोगों में फिर से पीएम मोदी को मतदान करने की होड़ लगी है.

  • 13 May 2024 08:19 AM (IST)

    पुणे से महाविकास अघाड़ी के उम्मीदवार रवीन्द्र धांगेकर ने डाला वोट

    पुणे से महाविकास अघाड़ी के उम्मीदवार रवींद्र धांगेकर ने मतदान किया. महाविकास अघाड़ी के उम्मीदवार रवींद्र धांगेकर ने कमला नेहरू विद्यालय स्कूल में मतदान किया है.

  • 13 May 2024 08:01 AM (IST)

    मुझे 100 फीसदी जीत का भरोसा है- रावसाहेब दानवे

    केंद्रीय मंत्री व जालना से बीजेपी उम्मीदवार रावसाहेब दानवे ने कहा, "मुझे (अपनी जीत पर) 100% भरोसा है, मैं यह पहला चुनाव नहीं लड़ रहा हूं. मैं 8 बार चुनाव लड़ चुका हूं और जीता हूं, पिछले चुनाव में मैंने साढ़े 3 लाख वोटों से जीत हासिल की थी, इस बार मैं 4 लाख वोटों से जीतूंगा."

  • 13 May 2024 07:35 AM (IST)

    महाराष्ट्र लोकसभा चुनावः कड़ी सुरक्षा के बीच हो रही है वोटिंग

    महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव के चौथे चरण की वोटिंग हो रही है. पुणे समेत महाराष्ट्र के जिन इलाकों में चुनाव हो रहे हैं, वहां कड़ी सुरक्षा व्यवस्था है.

  • 13 May 2024 07:30 AM (IST)

    वोट के अधिकार का प्रयोग करेंः मायावती

    देश में लोकसभा चुनाव के चौथे चरण की वोटिंग को लेकर बहुजन समाज पार्टी प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने X पर पोस्ट के जरिए कहा, "देश में लोकसभा के लिए 7 चरणों में हो रहे चुनाव के आज (सोमवार) चौथे चरण की वोटिंग में अपने कीमती वोट के अधिकार का प्रयोग जरूर करें. यानी पहले मतदान फिर जलपान का संकल्प जारी रखना है, तभी जनहित और जनकल्याणकारी अच्छी सरकार देश में संभव हो पाएगा.

  • 13 May 2024 07:14 AM (IST)

    लोकसभा के चौथे चरण के लिए महाराष्ट्र की 11 सीटों पर वोटिंग शुरू

    लोकसभा के चौथे चरण में आज महाराष्ट्र की 11 लोकसभा सीटों पर वोटिंग हो रही है. मतदान सुबह सात बजे शुरू हो गया है. लोग बड़ी संख्या में मतदान केंद्र पर पहुंचकर अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर रहे हैं.

  • 13 May 2024 05:21 AM (IST)

    इन नेताओं के बीच मुकाबला

    • नंदुरबार में बीजेपी की हीना गावित और कांग्रेस के गोवाल पदवी के बीच
    • जलगांव में बीजेपी की स्मिता वाघ और शिवसेना-यूबीटी के करन पवार के बीच
    • रावेर में रक्षा खडसे और एनसीपी-एसपी के श्रीराम पाटिल के बीच
    • जालना में बीजेपी के रावसाहेब दानवे और कांग्रेस के कल्याण काले के बीच
    • औरंगाबाद में शिवसेना के संदीपराव भुम्रे और शिवसेना-यूबीटी के चंद्रकांत खैरे के बीच
    • बीड में बीजेपी की पंकजा मुंडे और एनसीपी-एसपी के बजरंग मनोहर सोनावणे के बीच
    • मावल में शिवसेना के श्रीरंग बर्ने और शिवसेना-यूबीटी के संजोग वाघरे पाटिल के बीच
    • पुणे में बीजेपी के मुरलीधर मोहोल और कांग्रेस के रविंद्र हेमराज दांगेकर के बीच
    • शिरूर में एनसीपी के शिवाजीराव अधालाराव पाटिल और एनसीपी- एसपी अमोल कोल्हे के बीच
    • अहमदनगर में बीजेपी के सुजॉय विखे पाटिल और एनसीपी-एसपी के नीलेश लंके के बीच
    • शिरडी में सदाशिव लोखंडे और भाउसाहेब राजाराम के बीच

लोकसभा के चौथे चरण में आज महाराष्ट्र की 11 लोकसभा सीटों पर वोटिंग हो रही है. इस चुनाव में कुल 298 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. राज्य में पहले चरण में पांच, दूसरे चरण में आठ और तीसरे चरण में 11 लोकसभा सीटों पर वोटिंग हो चुकी है. वहीं आज 11 सीटों के साथ महाराष्ट्र की 35 लोकसभा सीटों पर चुनाव प्रक्रिया पूरी हो जाएगी. बता दें कि महाराष्ट्र में लोकसभा की कुल 48 सीटें हैं.

चौथे चरण के चुनाव में नंदुरबार, जलगांव, रावेर, जालना, औरंगाबाद, मावल, पुणे, शिरूर, अहमदनगर, शिरडी और बीड लोकसभा सीटों पर वोटिंग होगी. आज 298 प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में कैद हो जाएगी. इससे पहले तीन चरणों में 24 लोकसभा सीटों पर मतदान हो चुका है.

Published On - May 13,2024 5:11 AM