बिहार में कैबिनेट विस्तार के बाद BJP के 12 विधायकों नाराज, जानिए वजहें

बिहार में कैबिनेट विस्तार के बाद BJP के 12 विधायकों नाराज, जानिए वजहें

बिहार में मंत्रिमण्डल का विस्तार 14 मार्च को हो गया पर राजनीतिक गुटबाजी इससे समाप्त होने के बजाय नए सिरे से शुरू हो गई है. जानकारी के मुताबिक भारतीय जनता पार्टी के 12 विधायक नाराज चल रहे हैं और इन नाराज विधायकों की बैठक साहेबगंज के विधायक राजू सिंह के घर हुई है.

नीतिश कैबिनेट विस्तार के बाद बीजेपी में गुटबाजी तेज हो गई है. आधा दर्जन एमएलसी को मंत्री बनाए जाने को लेकर नाराजगी की खबरें हैं. कल रात 12 MLA की बैठक हुई है. बिहार में मंत्रीमंडल विस्तार से बीजेपी विधायकों का एक गुट नाराज़ है. नाराज विधायको की बैठक बीजेपी विधायक राजू सिंह के सरकारी आवास पर हुई. विधायकों का कहना है की सरकार बनाने में विधायकों की भूमिका होती है लेकिन उन्हे उनके मुताबिक जगह नही मिला है.

दरभंगा के अलीनगर विधायक मिश्री लाल यादव का कहना है की सरकार के गठन में विधायकों की भूमिका अहम होती है लेकिन पंद्रह में से 9 ही विधायक को मंत्री बनाया गया है वहीं 6 एमएलसी को मंत्रीमंडल में जगह दी गईं है जिससे विधायकों में नाराजगी है. मिश्री लाल यादव की बात करें तो फ्लोर टेस्ट के दौरान भी उनके बगावत की बात सामने आई थी. मंत्रिमंडल विस्तार के बाद बीजेपी विद्यायक फिर से अपनी नाराजगी जता रहे हैं.

बिहार मंत्रिमण्डल का विस्तार 14 मार्च को हुआ जिसमें 21 नए चेहरों के साथ कुल 30 मंत्री बनाए गए. जिसके बाद रविवार यानी 16 मार्च को नाराज विधायकों की बैठक साहेबगंज विद्यायक राजू सिंह के सरकारी आवास पर हुई. राजू सिंह ने नाराज विधायकों के साथ रात्रि भोज रखा था जिसमें कुल 12 विद्यायक मौजूद थे.