UP: ‘मुझसे ट्यूशन भी पढ़ो’…छात्र ने किया इनकार तो डंडे से बेरहमी से पीटा, आरोपी पर FIR
बिजनौर के स्कूल में छठी क्लास के बच्चे की टीचर और स्कूल मलिक ने जमकर पिटाई की. बच्चे को पिटाई के दौरान गंभीर चोट भी आई है. घटना की जानकारी लगते ही परिवार बच्चे को स्कूल से वापस घर ले आया, जिसके बाद छात्र ने अपनी आपबीती माता-पिता को बताई. माता-पिता आपबीती सुनकर और शरीर पर चोट के निशान देखकर दंग रह गए.
उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में छठी क्लास में पढ़ने वाले छात्र से मारपीट का मामला सामने आया है. छात्र की टीचर और स्कूल के मैनेजर ने उसकी जमकर पिटाई की, जिसमें उसके हाथ-पैर में गंभीर चोट आई हैं. घटना के बाद गुस्साए छात्र के परिवार ने पुलिस में दोनों के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई. वहीं, उन्होंने दोनों पर सख्त से सख्त से कानूनी कार्रवाई की मांग की.
छठी क्लास के बच्चे को बुरी तरह से पीटने का मामला चांदपुर तहसील के बास्टा इलाके का है. यहां स्थित अध्ययन इंटरनेशनल स्कूल में छठी कक्षा में पढने वाले छात्र उत्कर्ष चौधरी की स्कूल के टीचर राहुल सिंह ने बीते शनिवार को बुरी तरह पिटाई की. 11 साल का उत्कर्ष स्कूल के परिसर में बने हॉस्टल में ही रहता है. उत्कर्ष ने रोते हुए अपनी पिटाई की बात स्कूल मैनेजर आमोद सिंह को बताई. साथ ही परिवार को पिटाई के बारे में बताने के लिए मोबाइल फोन मांगा.
इसके बाद आमोद सिंह ने अपने ऑफिस में रखे लकड़ी के डंडे से उत्कर्ष को बेरहमी से पीट दिया. आमोद ने उत्कर्ष को इतना मारा कि उसके शरीर पर कई जगह डंडे के निशान बन गए. उत्कर्ष की पिटाई इतनी ज्यादा बेरहमी से की गई थी कि उसको बुखार आ गया. घटना के अगले दिन उत्कर्ष के पिता जितेंद्र सिंह जब मिलने हॉस्टल आए तो आमोद सिंह ने उत्कर्ष को एक्स्ट्रा क्लास में बिजी बताकर मिलने से मना कर दिया, लेकिन शाम तक उत्कर्ष के पिता को दूसरे बच्चों के पैरेंट्स के जरिए बेटे की पिटाई की बात पता चली.
ये भी पढ़ें
पिता ने थाने में दर्ज कराई बच्चे के पिटाई की शिकायत
फिर उत्कर्ष के माता-पिता हॉस्टल पहुंचकर जबरन उत्कर्ष को अपने साथ घर लेकर आ गए. घर आकर उत्कर्ष ने अपने माता-पिता को ट्यूशन नहीं पढ़ने पर स्कूल टीचर राहुल द्वारा की गई मारपीट और टीचर की शिकायत स्कूल मालिक से करने पर आमोद सिंह द्वारा बेरहमी से की गई पिटाई के बारे में बताते हुए शरीर पर पड़े चोट के निशान दिखाए. अपने मासूम बेटे की बेरहमी से की गई पिटाई से नाराज उत्कर्ष के पिता जितेंद्र सिंह ने चांदपुर थाने में स्कूल टीचर राहुल और स्कूल मालिक आमोद सिंह के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करा दी.
पुलिस ने आरोपियों टीचर पर दर्ज की FIR
जितेंद्र सिंह ने बताया कि अध्ययन इंटरनेशनल स्कूल से उनका गांव डेहराचक केवल 15 किलोमीटर की दूरी पर है, लेकिन अपने बच्चे के अच्छे भविष्य के लिए वो उसे हॉस्टल में रख कर पढ़ा रहे थे. एक लाख रुपए साल की फीस भी दे रहे थे, लेकिन उनके बच्चे को ट्यूशन में हंसी-मजाक करने पर इतनी बुरी तरह पिटाई से इस स्कूल और हॉस्टल के मैनेजमेंट से उनका विश्वास खत्म हो गया है. फिलहाल मुकदमा दर्ज करने के बाद चांदपुर पुलिस कानूनी कार्रवाई मे जुट गई है.