बीजेपी महासचिव विनोद तावड़े पर पैसे बांटने का आरोप, वोटिंग से पहले मुंबई में हंगामा

बीजेपी महासचिव विनोद तावड़े पर पैसे बांटने का आरोप, वोटिंग से पहले मुंबई में हंगामा

महाराष्ट्र के पालघर के विवांता होटल में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) नेता विनोद तावड़े और स्थानीय नेता राजन नाइक को बहुजन विकास अघाड़ी के कार्यकर्ताओं ने घेर लिया है. इस बीच बीजेपी और बहुजन विकास अघाड़ी के कार्यकर्ताओं में जमकर हंगामा हो रहा है.

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार थम चुका है. बुधवार यानी 20 नवंबर को वोटिंग होनी है. वोटिंग से पहले पालघर में बड़ा हंगामा देखने को मिला है, जहां भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के महासचिव विनोद तावड़े को घेर लिया गया है. उनके ऊपर पैसे बांटने के आरोप लगाए जा रहे हैं. ये हंगामा शहर के विवांता होटल में हो रहा है. महाराष्ट्र के चुनाव के नतीजे 23 नवंबर को घोषित किए जाएंगे.

दरअसल, बीजेपी विनोद तावड़े और स्थानीय नेता राजन नाइक होटल पहुंचे थे. इस दौरान बहुजन विकास अघाड़ी के कार्यकर्ताओं ने उन्हें घेर लिया. बीजेपी और बहुजन विकास अघाड़ी के कार्यकर्ताओं में जमकर हंगामा हुआ है. राजन नाईक बीजेपी के नालासोपारा विरार सीट से उम्मीदवार हैं. उनके सामने बहुजन विकास आघाड़ी ने क्षितिज ठाकुर को उतारा है.

बीजेपी का खेल हो गया खत्म- संजय राउत

बीजेपी के राष्ट्रीय नेता विनोद तावड़े को पिछले 2 घंटे से बहुजन विकास अघाड़ी के नेताओं ने घेर कर रखा है. बहुजन विकास अघाड़ी के नेता और मौजूदा विधायक क्षितिज ठाकुर का आरोप है कि तावड़े ने 5 करोड़ रुपए लाए हैं और डायरी में 15 करोड़ की एंट्री है.

विनोद तावड़े को लेकर शिवसेना-यूबीटी के नेता संजय राउत ने ट्वीट कर कहा है कि बीजेपी का खेल खत्म हो गया है. जो काम चुनाव आयोग को करना चाहिए था वो काम ठाकुर ने किया है. चुनाव आयोग हमारा बैग चेक करते हैं और उधर सत्ता पक्ष पर कार्रवाई करने से डरता है.

पूरा होटल किया गया सील

बहुजन विकास आघाड़ी के कई नेता और कार्यकर्ता होटल में घुसे हुए हैं. अधिकारियों ने एक बैग जब्त कर लिया है. क्षितिज ठाकुर और उनके पिता दोनों होटल में ही मौजूद हैं. दोनों वसई और नालासोपारा के मौजूदा विधायक हैं. बीवीए विनोद तावड़े को होटल से बाहर नहीं जाने दे रहे हैं. इस दौरान आला अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं. पूरा होटल सील कर दिया गया है.