भाजपा कार्यसमिति की बैठक 1 को, राजस्थान-तेलंगाना के शेष उम्मीदवारों का हो सकता है ऐलान
भाजपा कार्यसमिति की बैठक 1 नवंबर को हो सकती है, माना जा रहा है कि इसी बैठक में राजस्थान और तेलंगाना के शेष उम्मीदवारों के नाम पर ऐलान कर दिया जाएगा. अब तक भाजपा ने राजस्थान में सिर्फ 76 और तेलंगाना में महज 53 उम्मीदवारों के नाम घोषित किए गए हैं. इससे पहले राजस्थान बीजेपी कोर ग्रुप दिल्ली में शाह के साथ भी एक बैठक कर सकती है.
भाजपा राजस्थान-तेलंगाना के शेष उम्मीदवारों का ऐलान जल्द कर देगी, इसके लिए भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक 1 नवंबर को शाम 6 बजे हो सकती है, माना जा रहा है कि इसी बैठक में भाजपा आलाकमान दोनों ही प्रदेशों के शेष उम्मीदवारों की सूची में फाइनल रूप दे देगा.
भाजपा की ओर से अभी तक राजस्थान में महज 76 और तेलंगाना में 53 उम्मीदवारों के नाम घोषित किए गए हैं. माना जा रहा है कि भाजपा सभी सीटों पर मजबूत उम्मीदवार उतारना चाहती है. इसीलिए हर सीट पर बहुत सोच-विचार का फैसला लिया जा रहा है. बताया जा रहा है कि 1 नवंबर को होने वाली केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में इन सभी सीटों पर सहमति बन सकती है.
राजस्थान में 76 सीटों का ऐलान
भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में राजस्थान की शेष सीटों पर उम्मीदवार का ऐलान किया जा सकता है, अभी तक पार्टी यहां पर 76 सीटों पर अपने उम्मीदवार घोषित कर चुकी है. अभी तक यहां 124 सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा की जानी है, जिन पर 1 नवंबर को मुहर लग सकती है.
तेलंगाना में 53 उम्मीदवारों की घोषणा
तेलंगाना में अब तक भाजपा ने 53 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है, यहां कुल 119 सीटें हैं, इस लिहाज से यहां अभी 66 सीटों पर फैसला लेना बाकी है. माना जा रहा है कि 1 नवंबर को भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में पार्टी इन शेष सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान कर सकती है.
राजस्थान कोर ग्रुप की बैठक कल
भाजपा केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक से पहले राजस्थान बीजेपी कोर ग्रुप की दिल्ली में एक महत्वपूर्ण बैठक हो सकती है. माना जा रहा है कि यह बैठक बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृहमंत्री अमित शाह के साथ होगी, इस बैठक में प्रत्याशियों के नामों की स्क्रूटनी हो सकती है, ताकि केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में फाइनल मुहर लगाई जा सके.