मुंबई के 50 से ज्यादा अस्पतालों को बम से उड़ाने की धमकी, मचा हड़कंप

मुंबई के 50 से ज्यादा अस्पतालों को बम से उड़ाने की धमकी, मचा हड़कंप

मुंबई के 50 से ज्यादा अस्पतालों को धमकी भरा मेल मिला है. पुलिस के मुताबिक ईमेल Beeble.com नाम की एक वेबसाइट से भेजे गए हैं. धमकी की खबर मिलते ही पुलिस और बम निरोधक दस्ता ने मौके पर पहुंचकर जांच की. हालांकि अभी तक कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है. पुलिस गंभीरता से मामले की जांच कर रही है.

मुंबई के कई हॉस्पिटल में मंगलवार को धमकी भरा ईमेल मिलने से हडकंप मच गया. पुलिस ने बताया ईमेल भेजने वाले ने दावा किया है कि अस्पतालों में बिस्तरों के नीचे और बाथरूम में बम लगाए गए हैं. मेल भेजने वाले की पहचान और धमकी का मकसद अभी तक पता नहीं चल पाया है. धमकी भरे ईमेल भेजने के लिए वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क (VPN) का इस्तेमाल किया गया है.

मुंबई के 50 से ज्यादा अस्पतालों को धमकी भरा मेल मिला है. वहीं, मुंबई के हिंदुजा कॉलेज ऑफ कॉमर्स को भी एक ईमेल मिला. पुलिस के मुताबिक ईमेल Beeble.com नाम की एक वेबसाइट से भेजे गए हैं. धमकी की खबर मिलते ही पुलिस और बम निरोधक दस्ता ने मौके पर पहुंचकर जांच की.

जांच में जुटी पुलिस

पुलिस ने बताया धमकी भरा मेल करने वाले के बारे में अभी तक कुछ पता नहीं चल पाया है. मेल करने का क्या मकसद है और इससे संबंधित अन्य मामलों की जांच की जा रही है. हालांकि कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है. फिलहाल पुलिस गंभीरता से मामले की जांच में जुटी है. हिंदुजा कॉलेज ऑफ कॉमर्स की प्रिंसिपल का कहना है कि ईमेल के जरिए धमकी मिली. इसके बाद सूचना वीपी पुलिस स्टेशन और अपने प्रबंधन को दे दी गई.

नागपुर एयरपोर्ट को भी मिली धमकी

इससे पहले नागपुर एयरपोर्ट को भी बम से उड़ाने की धमकी दी गई. इसका ई-मेल नागपुर एयरपोर्ट के अधिकारियों को मिला. इसके बाद तुरंत गहन सुरक्षा जांच की गई, लेकिन कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला. अधिकारियों ने बताया कि धमकी भरे मेल के मद्देनजर एयरपोर्ट की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. इस मामले में एक पुलिस अधिकारी ने बताया अगले 24 घंटों के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है. उन्होंने ने ये भी बताया कि इस साल अप्रैल में भी नागपुर एयरपोर्ट के अधिकारियों को इसी तरह का बम की धमकी वाला ई-मेल मिला था.