हम उन्हें न्याय दिलाने के लिए लड़ेंगे… बीपीएससी अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज के मामले में राहुल गांधी का X पर पोस्ट

हम उन्हें न्याय दिलाने के लिए लड़ेंगे… बीपीएससी अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज के मामले में राहुल गांधी का X पर पोस्ट

बीपीएससी अभ्यर्थियों पर हुए लाठीचार्ज मामले को लेकर राहुल गांधी ने एनडीए सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि ये बेहद शर्मनाक और निंदनीय है. हम छात्रों के साथ हैं और उन्हें न्याय दिलाने के लिए लड़ेंगे.

बीपीएससी प्रश्नपत्र लीक मामले को लेकर प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों पर पटना पुलिस ने बुधवार को लाठीचार्ज किया था. इस मामले को लेकर लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि ये बेहद शर्मनाक और निंदनीय है. छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. हम उनके साथ हैं और उन्हें न्याय दिलाने के लिए लड़ेंगे.

राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में कहा, मैंने संसद में कहा था कि जिस तरह एकलव्य का अंगूठा कटवाया गया था, उसी तरह पेपर लीक करवाकर युवाओं का अंगूठा काटा जाता है. इसका ताजा उदाहरण बिहार है. बीपीएससी अभ्यार्थी पेपर लीक के खिलाफ आवाज उठा रहे हैं और एग्जाम को रद्द करने की मांग कर रहे हैं. लेकिन एनडीए की सरकार अपनी नाकामी छुपाने के लिए उल्टा छात्रों पर ही लाठीचार्ज करवा रही है.

जो मांगेगा रोजगार, उस पर होगा अत्याचार: प्रियंका

राहुल के साथ ही कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी ने भी इस मामले को लेकर सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने कहा, हाथ जोड़ रहे युवाओं पर इस तरह लाठी चलाना क्रूरता की पराकाष्ठा है. बीजेपी राज में रोजगार मांगने वाले युवाओं को लाठियों से पीटा जाता है. उत्तर प्रदेश हो, बिहार हो या मध्य प्रदेश, युवा अगर अपनी आवाज उठाते हैं तो उन्हें बर्बरता से पीटा जाता है. दुनिया के सबसे युवा देश के नौजवानों का भविष्य क्या होगा, यह सोचना और उनके लिए नीतियां बनाना सरकारों का काम है. बीजेपी के पास सिर्फ कुर्सी बचाने का दृष्टिकोण है. जो मांगेगा रोजगार, उस पर होगा अत्याचार.

पटना में प्रदर्शन कर रहे थे बीपीएससी अभ्यर्थी

बता दें कि प्रश्नपत्र लीक का दावा करते हुए परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर अभ्यर्थी बुधवार को पटना में प्रदर्शन कर रहे थे. इसी दौरान पुलिस ने उन पर लाठीचार्ज किया था. इसको लेकर पटना के एसएसपी राजीव मिश्रा ने कहा था कि पुलिस को उस समय लाठीचार्ज करना पड़ा, जब उनमें से कुछ बैरिकेड तोड़कर बीपीएससी कार्यालय तक पहुंच गए और ट्रैफिक बाधित किया.