प्रवेश वर्मा-मनजिंदर सिंह के खिलाफ संजय सिंह ने ED में की शिकायत, खुलेआम पैसे बांटने का आरोप

प्रवेश वर्मा-मनजिंदर सिंह के खिलाफ संजय सिंह ने ED में की शिकायत, खुलेआम पैसे बांटने का आरोप

आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने बीजेपी नेता प्रवेश वर्मा और मनजिंदर सिंह के खिलाफ ईडी में शिकायत दर्ज कराई है. आप नेता का आरोप है कि प्रवेश वर्मा अपने घर पर खुलेआम महिलाओं को 1100 रुपये बांट रहे हैं. यह सीधे तौर पर मनी लॉन्ड्रिंग का मामला है.

दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी ने पैसे बांटने के आरोप में प्रवेश वर्मा को घेरना शुरू कर दिया है. AAP के सांसद संजय सिंह गुरुवार को ईडी दफ्तर पहुंचे. जहां उन्होंने बीजेपी नेता प्रवेश वर्मा और मनजिंदर सिंह सिरसा के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. आप नेता का आरोप है कि प्रवेश वर्मा अपने घर पर खुलेआम महिलाओं को 1100 रुपये बांट रहे हैं. संजय सिंह का कहना है कि वोट खरीदने के लिए ये पैसे बांटे जा रहे हैं.

आप के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा, ‘मैंने ईडी आने से पहले मेल किया है लेकिन किसी अधिकारी ने मुलाकात कर शिकायत नहीं सुनी. यह उनके दफ्तर में रिसीव हो गई है. ईडी क्या करेगी, इस बारे में मैं कुछ नहीं कह सकता. उन्होंने शिकायत की आधिकारिक प्राप्ति की जानकारी दी है.’

यह सीधे तौर पर मनी लॉन्ड्रिंग का मामला- संजय सिंह

दिल्ली चुनाव से पहले बीजेपी और आप के बीच जुबानी जंग जारी है. आप ने आरोप लगाया कि बीजेपी दिल्ली में वोट के बदले महिलाओं को नोट बांट रही है. आप इस मामले को भुनाने की कोशिश कर रही है. यही वजह है कि आप नेता संजय सिंह ईडी दफ्तर पहुंचे और इस मामले में प्रवेश वर्मा और मनजिंदर सिंह के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई.

उन्होंने कहा कि प्रवेश वर्मा के घर में करोड़ों रुपए हैं लेकिन कोई छापेमारी नहीं हो रही है. संजय सिंह का कहना है कि वोट खरीदने के लिए खुलेआम पैसे बांटे जा रहे हैं. 1100 रुपए बांटे जा रहे हैं और प्रवेश वर्मा गर्व से कह रहे हैं कि हम बांटेंगे. उन्होंने कहा कि यह सीधे तौर पर मनी लॉन्ड्रिंग का मामला है. उन्होंने कहा कि सिरसा के इलाके में भी पैसे बांटे जा रहे हैं.

केजरीवाल के वादे सिर्फ वोट लेने के पैंतरे- प्रवेश वर्मा

वहीं आरोपों के जवाब में बीजेपी नेता प्रवेश वर्मा ने कहा था कि, ‘ मुझे चाहे जितनी भी गालियां दी जाएं, लेकिन नई दिल्ली विधानसभा की प्यारी माताओं-बहनों के चेहरे पर खुशी यह बताती है कि मैं जो भी कर रहा हूं अच्छा कर रहा हूं. कोई मुझे चाहे जितना रोकने की कोशिश करे, मैं जरूरतमंदों की मदद करता रहा हूं और करता रहूंगा.’

ये भी पढ़ें- दिल्ली में आप के निशाने पर राहुल गांधी के करीबी अजय माकन क्यों हैं?

वहीं, आप को घेरते हुए उन्होंने आज X पर कहा, ‘ पंजाब में अरविंद केजरीवाल ने महिलाओं को 1000 रूपये प्रतिमाह देने का वादा किया, मगर 3 साल सरकार बने हो गए आज तक किसी को एक फूटी कोड़ी नहीं मिली. वादे करके वोट लेने वाली आपके झूठा वादा इस बार दिल्ली में नहीं चलेगा, क्योंकि दिल्ली की महिलाओं को अब पता चल चुका है कि केजरीवाल के वादे सिर्फ वोट लेने के पैंतरे हैं, सत्ता हथियाने के बाद केजरीवाल पलटी मार जाता है.’