Bihar D.El.Ed Admit Card जारी, ऐसे करें डाउनलोड, जानें किस डेट को है एग्जाम
Bihar D.El.Ed Admit Card 2024: बिहार डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन प्रवेश परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है. परीक्षा दो शिफ्ट में आयोजित की जाएगी. पहली शिफ्ट की परीक्षा सुबह 10 बजे से और दूसरी शिफ्ट की परीक्षा दोपहर 3 बजे से शुरू होगी.
बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड ने बिहार डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन प्रवेश परीक्षा 2024 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है. D.EI.Ed 2024 प्रवेश परीक्षा का हाॅल टिकट आधिकारिक वेबसाइट secondary.biharboardonline.com पर जारी किया गया है. आवेदन करने वाले अभ्यर्थी अपने रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड की मदद से परीक्षा प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं. एग्जाम का आयोजन जारी गाइडलाइंस के तहत किया जाएगा, जिसका पालन सभी कैंडिडेट्स को परीक्षा केंद्र पर करना होगा.
प्रवेश परीक्षा का आयोजन 30 मार्च से 28 अप्रैल तक किया जाएगा. परीक्षा पटना, भोजपुर, भागलपुर, सारा (छपरा), सीवान, दरभंगा, गया, मुजफ्फरपुर सहित विभिन्न शहरों में कई केंद्रों पर आयोजित की जाएगी. परीक्षा दो पालियों में होगी. पहली पाली सुबह 10 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक, जबकि दूसरी पाली दोपहर 3 बजे से शाम 5.30 बजे तक आयोजित की जाएगी.
अभ्यर्थी इस बात का ध्यान रखें कि बिना एडमिट कार्ड के उन्हें एग्जाम सेंटर में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी. एडमिट कार्ड के साथ सभी परीक्षार्थियों को एक आधिकारिक पहचना पत्र जैसे कि वोटर आईडी, आधार कार्ड या पैन कार्ड भी लेकर जाना होगा. एग्जाम सेंटर में किसी भी इलेक्ट्रानिक डिवाइस को लेकर जानें पर प्रतिबंध लगाया गया है.
कैसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड?
- बीएसईबी की आधिकारिक वेबसाइट secondary.biharboardonline.com पर जाएं.
- होम पेज पर बिहार डी.एल.एड एडमिट कार्ड 2024 के लिंक पर क्लिक करें.
- लॉगिन विवरण दर्ज कर सबमिट करें.
- हाॅल टिकट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.
- अब चेक करें और प्रिंट निकाल लें.
क्या है परीक्षा पैटर्न?
बीएसईबी बिहार डी.एल.एड 2024 प्रवेश परीक्षा कंप्यूटर आधारित मोड में आयोजित की जाएगी. परीक्षा में 120 बहुविकल्पीय प्रश्न शामिल होंगे, जिनमें से प्रत्येक एक नंबर का होगा. एग्जाम का समय 2 घंटे 30 मिनट का होगा. इस परीक्षा में किसी भी प्रश्न के गलत उत्तर के लिए कोई माइनस मार्किंग नहीं लागू की गई है. अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन को चेक कर सकते हैं.