मणिपुर में महिलाओं के साथ हुई थी दरिंदगी, CBI ने 6 के खिलाफ दायर की चार्जशीट

मणिपुर में महिलाओं के साथ हुई थी दरिंदगी, CBI ने 6 के खिलाफ दायर की चार्जशीट

मणिपुर हिंसा के दौरान दो महिलाओं के यौन उत्पीड़न का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. इस वीडियो के आने के बाद देशभर में इसे लेकर आक्रेाश फैल गया था. इसके बाद उच्चतम न्यायालय ने मामले में हस्तक्षेप किया और इसकी जांच सीबीआई को सौंप दी.

केंद्रीय जांच ब्यूरो ने सोमवार को मणिपुर वायरल वीडियो मामले में 6 आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल कर दी है. इसके साथ ही गुवाहाटी में सीबीआई कोर्ट के विशेष न्यायाधीश के समक्ष एक रिपोर्ट भी दायर की है. मणिपुर हिंसा के दौरान दो महिलाओं के यौन उत्पीड़न का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. इस वीडियो के आने के बाद देशभर में इसे लेकर आक्रेाश फैल गया था. इसके बाद उच्चतम न्यायालय ने मामले में हस्तक्षेप किया और इसकी जांच सीबीआई को सौंप दी.

ऐसा आरोप है कि मणिपुर हिंसा के दौरान चार मई को करीब 900 से 1 हजार लोग, हथियारों के साथ मणिपुर के कांगपोकपी जिले के बी फेनोम गांव में घुस आई थी. इस दौरान हिंसक भीड़ ने कई मकानों में आग लगा दी और लूटपाट की. यही नहीं उग्र भीड़ ने ग्रामीणों की पिटाई की और महिलाओं का यौन शोषण भी किया. इस दौरान उग्र भीड़ ने दो महिलाओं को निर्वस्त्र कर सड़कों पर घुमाया और उनमें से एक के परिवार के दो सदस्यों की हत्या भी कर दी गई थी.

इसे भी पढ़ें :- मणिपुर में धार्मिक हिंसा के कोई सबूत नहीं, अमेरिकी थिंक-टैंक की रिपोर्ट में दावा

सीबीआई की जांच में पुख्ता हो गया है कि मणिपुर पुलिस ने जिन आरोपियों को गिरफ्तार किया है वह इस घटना में शामिल थे. इन सभी के खिलाफ चार्जशीट दाखिल कर दी गई है. सीबीआई की ओर से चार्जशीट में जानकारी दी गई है कि आरोपियों पर सामूहिक दुष्कर्म, हत्या, महिला की लज्जा भंग करने और आपराधिक षड्यंत्र समेत भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत आरोप लगाए गए हैं. इस घटना की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने निंदा करते हुए कहा था कि मणिपुर में दो महिलाओं के साथ हुई घटना ने 140 करोड़ भारतीयों को शर्मसार कर दिया है. उन्होंने कहा था कि कानून का सख्ती से पालन किया जाएगा और इस घटना में शामिल किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा.

इसे भी पढ़ें :- एक जिला, एक फोर्स: मणिपुर कैसे हो शांत, अब नई स्ट्रेटजी से सुधरेंगे हालात

पीएम मोदी ने जताया था दुख

पीएम मोदी ने संसद परिसर में मीडिया से बात करते हुए कहा था कि मैं इस लोकतंत्र के मंदिर में खड़ा हूं तब मेरा हृदय पीड़ा और क्रोध से भरा हुआ है. मणिपुर में जो घटना सामने आई है वह किसी भी सभ्य समाज को शर्मसार करने वाली है. पाप करने वाले, गुनाह करने वाले और कौन-कौन है. वो अपनी जगह पर है. लेकिन इस घटना ने पूरे देश की बेइज्जती कर दी है. 140 करोड़ देशवासियों को शर्मसार होना पड़ रहा है.