Chhattisgarh Board 10th Result कुछ देर में होगा जारी, जानें Live Updates

Chhattisgarh Board 10th Result कुछ देर में होगा जारी, जानें Live Updates

Chhattisgarh Board 10th Result Live: छत्तीसगढ़ बोर्ड मैट्रिक परीक्षा 2024 का रिजल्ट आज घोषित किया जाएगा. नतीजे दोपहर 12 बजकर 30 मिनट पर जारी किए जाएंगे. हाईस्कूल बोर्ड रिजल्ट के साथ टाॅपर्स लिस्ट भी जारी की जाएगी. 2023 में 10वीं के नतीजे 10 मई को घोषित किए गए थे.

LIVE NEWS & UPDATES

  • 09 May 2024 11:55 AM (IST)

    CGBSE 10th Result 2024: बोर्ड ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर

    सीजी बोर्ड ने एक टोल-फ्री काउंसलिंग हेल्पलाइन नंबर 1800-233-4363 जारी किया है. नंबर 15 मई तक सुबह 10:30 बजे से शाम 5 बजे के बीच उपलब्ध है. इसके अलावा छात्र मानसिक स्वास्थ्य हेल्पलाइन टोल-फ्री नंबर 14416 पर 24-घंटे की मुफ्त परामर्श भी दिया जा रहा है.

  • 09 May 2024 11:33 AM (IST)

    CGBSE 10th Result 2024: ये स्टूडेंट माने जाएंगे फेल

    10वीं बोर्ड की परीक्षा में जो स्टूडेंट्स दो से अधिक विषयों में 33 प्रतिशत अंक प्राप्त नहीं कर पाएंगे वो फेल माने जाएंगे. ऐसे सभी स्टूडेंट्स फिर से बोर्ड परीक्षा में शामिल होंगे.

  • 09 May 2024 11:11 AM (IST)

    CGBSE 10th Result 2024: ये स्टूडेंट्स दे सकेंगे सप्लीमेंयट्री एग्जाम

    10वीं परीक्षा में जिन स्टूडेंट्स के एक या दो सब्जेक्ट में 33 प्रतिशत नंबर नहीं आ पाते हैं उन्हें पास होने के लिए एक और मौका दिया जाएगा. स्टूडेंट्स को बोर्ड की ओर से सप्लीमेंयट्री एग्जाम में बैठने का मौका दिया जाएगा. इसके लिए बोर्ड डेट जारी करेगा.

  • 09 May 2024 10:59 AM (IST)

    CGBSE 10th Result 2024: 10वीं का रिजल्ट कैसे करें चेक

    छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं के नतीजे जारी हो जाने के बाद स्टूडेंस्ट इन स्टेप्स को फॉलो कर के अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.

    • छत्तीसगढ़ बोर्ड रिजल्ट वेबसाइट results.cgbse.nic.in पर जाएं.
    • Chhattisgarh Board 10th Class Result 2024 Link क्लिक करें.
    • अपना 10वीं का रोल नंबर दर्ज करें, कैप्चा कोड भरें और सबमिट करें.
    • रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.रिजल्ट डाउनलोड करें और प्रिंट आउट ले लें.
  • 09 May 2024 10:42 AM (IST)

    CGBSE 10th Result 2024: पास होने के लिए चाहिए इतने नंबर

    जो स्टूडेंट्स छत्तीसगढ़ बोर्ड की 10वीं परीक्षा में शामिल हुए थे. उन्हें परीक्षा में पास होने के लिए सभी विषयों में कम से कम 33 फीसदी नंबर हासिल करने होंगे.

  • 09 May 2024 10:31 AM (IST)

    CGBSE 10th Result 2024 live: यहां चेक कर सकेंगे रिजल्ट

    10th का रिजल्ट घोषित होने के बाद स्टूडेंट्स बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cgbse.nic.in पर जाकर अपना परिणाम चेक कर सकेंगे. स्टूडेंट्स को अपना रिजल्ट चेक करने के लिए रोल नंबर की जरूरत पड़ेगी.

  • 09 May 2024 10:17 AM (IST)

    CGBSE 10th Result 2024 live: 10वीं के नतीजे आज होंगे जारी

    छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, रायपुर आज कक्षा 10वीं के नतीजे घोषित करेगा. बोर्ड प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए नतीजे जारी करेगा.

  • 09 May 2024 09:05 AM (IST)

    Chattisgarh Board 10th Result 2024 Live: कितने बजे आएगा रिजल्ट?

    छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं परीक्षा 2024 की रिजल्ट आज, 9 मई को दोपहर 12: 30 बजे घोषित किया जाएगा. इस बार हाईस्कूल की परीक्षा का आयोजन 2 मार्च से 21 मार्च तक किया गया था.

  • 09 May 2024 08:47 AM (IST)

    Chattisgarh Board 10th Result 2024 Live: 2023 में कब घोषित हुआ था रिजल्ट?

    छत्तीसगढ़ बोर्ड मैट्रिक परीक्षा 2024 का रिजल्ट आज, 9 मई को घोषित किया जाएगा. रिजल्ट के साथ टाॅपर्स लिस्ट भी जारी की जाएगी. पिछले साल 2023 में हाईस्कूल का रिजल्ट 10 मई को घोषित किया गया था.

छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं परीक्षा में शामिल छात्रों का इंतजार आज खत्म हो जाएगा. मैट्रिक बोर्ड परीक्षा 2024 का रिजल्ट आज, 9 मई को दोपहर 12: 30 बजे घोषित किया जाएगा. बोर्ड की ओर से नतीजे घोषित होने के बाद हाईस्कूल के छात्र tv9hindi.com/education पर जाकर अपने रोल नंबर के जरिए मार्कशीट चेक कर सकते हैं और डाउनलोड भी कर सकते हैं. 10वीं के नतीजे प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए घोषित किए जाएंगे.

Published On - May 09,2024 8:45 AM