Chanakya Niti: किसी के भी सामने न करें इन बातों का जिक्र, बाधित होगी आपकी सफलता

Chanakya Niti: किसी के भी सामने न करें इन बातों का जिक्र, बाधित होगी आपकी सफलता

Chanakya Niti: आचार्य चाणक्य ने अपनी नीतियों में राजनिती, धर्म, दांपत्य जीवन आदि से जुड़ी कई अहम चीजों का वर्णन किया है. इसके अलावा उन्हें यह भी बताया कि एक व्यक्ति को जीवन में किन बातों को दूसरे से छिपा कर रखना चाहिए. तो आइए जानते हैं क्या हैं वो बातें.

जीवन में आने वाली विपरीत परिस्थितियों और समस्याओं से निपटने के लिए आचार्य चाणक्य ने अपनी नीतियों में इसका वर्णन किया है. यदि उनकी इन नीतियों का पालन किया जाए तो व्यक्ति के लिए बड़ी से बड़ी परेशानियां भी छोटी लगने लगेंगी. इसके अलावा आचार्य चाणक्य का यह भी मानना था कि इंसान को अपनी सभी बातें दूसरे से शेयर नहीं करनी चाहिए. ऐसा करने से आपको भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है. आइए जानते हैं कि चाणक्य अनुसार किन बातों को छुपा कर रखना चाहिए.

भविष्य की योजनाएं न बताएं - आचार्य चाणक्य के अनुसार आप जो भी योजनाएं और कार्य भविष्य में करने वाले हैं उसका ज्यादा गुणगान नहीं करना चाहिए. इसके साथ-साथ अपने कार्यक्षेत्र से जुड़ी बाते भी अन्य लोगों से नहीं करनी चाहिए. ऐसा करने से आपकी सफलता बाधित हो सकती है.

अपनी कमजोरी न बताएं - ऐसा को भी व्यक्ति नहीं है जिसमें कोई कमी या कमजोरी नहीं होती है. लेकिन, आचार्य चाणक्य के अनुसार अपने इस कमजोर पक्ष को सबके सामने जाहिर करने से बचना चाहिए, क्योंकि ऐसा करने से आप दूसरे की नजरों में हमेशा कमजोर नजर आते हैं.

सबसे सामने न करें दूख जाहिर - इंसान को अपने दुख-दर्द हर किसी व्यक्ति के सामने जाहिर नहीं करना चाहिए. क्योंकि ऐसा करने से भी लोग हमेशा आपको कमजोर ही समझेंगे. ऐसा करने से आपके कार्यों में बाधाएं भी आएंगी.