Chanakya Niti: पारिवारिक और निजी जीवन में बैलेंस के लिए इन बातों का करें पालन, मिलेगी सफलता
चाण्क्य नीति में ऐसी कई बातों का वर्णन है जिसका पालन करने से व्यक्ति किसी भी विपरीत परिस्थिति से आसानी से निकल सकता है. आइए जानते हैं क्या हैं वो नीतियां.
आचार्य चाणक्य की नीतियां आज के समाज के लिए भी प्रासंगिक मानी जाती हैं. चाणक्य की नीतियों में ऐसी तमाम बातों का जिक्र किया गया है जो हर व्यक्ति के लिए अत्यंत लाभकारी मानी गई हैं. जाहे वो आपके स्वाभाव से जुड़ा हो, आपके करियर से या आपके दांपत्य जीवन से, चाणक्य की इन नीतियों के पालन मात्र से आप एक सुखद जीवन व्यतीत कर सकते हैं. आइए जानते हैं क्या हैं वो नीतियां.
प्रोत्साहित करने के बजाए आपका मनोबल गिराने वाले व्यक्तियों से हमेशा दूरी बना कर रखना चाहिए. ऐसे निगेटिव लोग आपका कभी भला नहीं होने देंगे. यदि आप ऐसे लोगों के साथ अधिक समय व्यतीत करते हैं तो न चाहते हुए भी आप में निगेटिविटी आने लगती है.
जो व्यक्ति शारीरिक सुंदरता देख कर प्रेम करते हैं वह अधिकतर खुश नहीं रहते हैं. प्रेम, दिल की खूबसूरती को देखकर करना चाहिए, अच्छे स्वाभाव और आचरण को देखकर करना चाहिए. इससे आपका दांपत्य जीवन अधिक सुखद रहता है.
जिनके लिए परिवार से ज्यादा महत्वपूर्ण बाहरी व्यक्ति हो जाता है वो एक दिन जरूर दोखा खाते हैं. वह सफल तो हो जाते हैं लेकिन उनके पारिवार जीवन में कभी सुख-शांति और खुशहाली नहीं रहती है.
चाणक्य अनुसार जो व्यक्ति जीवन में सिर्फ सुख-सुविधाओं को महत्व देता है उनके लिए सफलता पाना बहुत मुशकिल हो जाता है. ऐसे लोग छोटी सी छोटी परिस्थितियों में विचलित हो जाते हैं और हार मान लेते हैं.