Holi 2023: होलिका की सिर्फ आग ही नहीं राख से भी दूर हो सकती हैं बड़ी मुश्किलें, जानें कैसे?

Holi 2023: होलिका की सिर्फ आग ही नहीं राख से भी दूर हो सकती हैं बड़ी मुश्किलें, जानें कैसे?

Holika Dahan 2023: जिस होलिका दहन की अग्नि आपके सभी कष्ट पलक झपकते दूर हो जाते हैं, उसी होलिका की भस्म भी आपकी मनोकामनाओं को पूरा करने में काफी मददगार साबित हो सकती है, जानने के लिए पढ़ें ये लेख.

Holika Dahan: फाल्गुन मास की पूर्णिमा पर मनाई जाने वाली होली से पहले होलिका दहन की परंपरा है. पौराणिक काल से इस परंपरा को हर साल रंग वाली होली के पहले विधि-विधान से निभाया जाता है. हिंदू मान्यता के अनुसार होलिका दहन से जुड़ी इस पूजा में व्यक्ति के सभी दु:ख और दुर्भाग्य जल कर राख हो जाते हैं. यही कारण है कि सुख-सौभाग्य की कामना लिए फाल्गुन पूर्णिमा की रात को पूरे विधि-विधान होलिका दहन और उससे जुड़े उपाय करते हैं. बहुत कम लोग जानते हैं कि होलिका दहन की न सिर्फ अग्नि बल्कि उसकी भस्म भी तमाम तरह की मुश्किलों को दूर करके मनोकामनाओं को पूरा करती है. आइए होली के दिन होलिका की भस्म से जुड़े कुछ ऐसे ही सरल एवं प्रभावी उपाय के बारे में विस्तार से जानते हैं.

ये भी पढ़ें – Holi 2023: होली पर इस रंग को चढ़ाते ही कान्हा बदल देंगे किस्मत, महादेव पूरी करेंगे मनोकामना

होलिका दहन का शुभ मुहूर्त

देश की राजधानी दिल्ली के समयानुसार इस साल फाल्गुन मास की पूर्णिमा तिथि 06 मार्च 2023 को सायंकाल 04:17 बजे से प्रारंभ होकर 07 मार्च 2023 को सायंकाल 06:09 बजे समाप्त होगी. ऐसे में इस साल होलिका दहन 07 मार्च 2023 के दिन किया जाएगा.

होलिका दहन की राख से जुड़े उपाय

  • यदि आप स्वयं अथवा आपके परिवार का कोई व्यक्ति अक्सर बीमार रहता है तो होलिका दहन के बाद ठंडी पड़ी भस्म को उस व्यक्ति के शरीर पर लगाएं. मान्यता है कि इस उपाय को करने से व्यक्ति के सभी रोग दूर होते हैं और वह पूरे साल सेहत संबंधी दिक्कतों से बचा रहता है.
  • यदि आपको हमेशा आर्थिक परेशानी बनी रहती है अथवा पैसों की दिक्कत है तो आप होलिका की राख को एक लाल कपड़े में लपेट कर उसे अपनी तिजोरी में रखें. मान्यता है कि ऐसा करने से धन से जुड़ी सभी परेशानियां जल्द ही दूर हो जाती है.
  • अगर आपको लगता है कि आपके घर में कोई निगेटिव एनर्जी है अथवा परिवार का कोई व्यक्ति नकारात्मक ऊर्जा से परेशान रहता है तो एक ताबीज में होलिका की राख को लपेट कर उस व्यक्ति को धारण करवाएं. इससे सभी प्रकार की निगेटिव एनर्जी आपसे दूर रहती हैं.
  • यदि आपकी कुंडली के शनि दोष से पीडि़त चल रहे हैं तो आपको इससे मिलने वाले कष्ट को दूर करने के लिए होलिका दहन की राख को शिवलिंग पर अर्पित करना चाहिए. मान्यता है कि ऐसा करने से यदि आपको आरोगय की प्राप्ति होती है और पूरे साल घर में खुशियां बनी रहती हैं। इस उपाय को करने पर करियर और व्यापार में आ रही दिक्कतें भी दूर होती हैं.

ये भी पढ़ें –Holi 2023: किसे और क्यों नहीं देखना चाहिए होलिका दहन, जानें इससे जुड़ी 5 बड़ी मान्यताएं

(यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं, इसका कोई भी वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है. इसे सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है.)