चंडीगढ़ मेयर चुनाव के नतीजे आज, INDIA गठबंधन और बीजेपी में सीधा मुकाबला

चंडीगढ़ मेयर चुनाव के नतीजे आज, INDIA गठबंधन और बीजेपी में सीधा मुकाबला

चंडीगढ़ में मेयर, सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर के पद के लिए आज चुनाव होगा. बीते पांच दिन से चल रही गहमागहमी पर आज विराम लग जाएगा. फिलहाल, तैयारियां पूरी हो चुकी हैं और चंडीगढ़ पुलिस ने मोर्चा संभाला है और निगम भवन के आसपास सुरक्षा बढ़ा दी गई है. इसी बीच पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट ने लगातार दूसरे दिन रात के वक्त मामले की सुनवाई की और बड़ा आदेश दिया.

चंडीगढ़ नगर निगम को लेकर जारी विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. आज चुनाव है और हर जगह सुरक्षा काफी चौबंद है. आज का चुनाव भले चंडीगढ़ के नगर निगम का चुनाव हो लेकिन आप-कांग्रेस और बीजेपी के लिए यह पहचान की लड़ाई है. खासतौर पर आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के लिए यह चुनाव काफी अहम है क्योंकि यह I.N.D.I.A गठबंधन बनने के बाद पहला चुनाव है जिसमें दोनों पार्टियों ने साथ लड़ने का फैसला किया है, वहीं बीजेपी के लिए यह अपना किला बचाने की लड़ाई है.

इसी बीच कल देर रात लगातार दूसरे दिन भी पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट में चुनावों को लेकर सुनवाई की गई.

ये भी पढ़ें- Chandigarh Mayor Election: क्या 8 साल से बीजेपी के गढ़ चंडीगढ़ नगर निगम को भेद पाएगा आम आदमी पार्टी और कांग्रेस गठबंधन.?

किस मामले पर देर रात बैठी कोर्ट

आम आदमी पार्टी के पार्षद कुलदीप कुमार ने पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट में याचिका दायर करके मांग की थी कि चुनाव निष्पक्ष हो और हाईकोर्ट इसे लेकर निर्देश जारी करें. हाईकोर्ट में आम आदमी पार्टी के पार्षद के याचिका लगाने के बाद हाईकोर्ट ने INDIA Alliance के तहत गठबंधन में आये आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के उन उम्मीदवारों के नामांकन वापसी एप्लीकेशन को स्वीकार करने के निर्देश दिए जो गठबंधन में आने के बाद अब चुनाव लड़ना नहीं चाहते हैं और नामांकन वापस लेना चाहते हैं, लेकिन तकनीकी कारणों से उनके नामांकन वापसी के एप्लीकेशन एक्सेप्ट नहीं हो पा रहे थे.

कोर्ट ने क्या कहा

आप पार्षद की याचिका पर सुनवाई करते हुए पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट ने कोर्ट की निगरानी और ऑब्जर्वर नियुक्ति में चुनाव करवाने से इंकार कर दिया. कोर्ट ने आदेश में कहा कि नियमों के अनुसार ही चुनाव की वीडियोग्राफी करवाई जाएगी. सभी पार्षदों को एंट्री पास दिए जायेंगे. वोटर लिस्ट लगाई जाएगी. कोर्ट ने चंडीगढ़ पुलिस को आदेश दिए हैं कि कानून के मुताबिक फ्री एंड फेयर चुनाव सुनिश्चित करवाए. इसके अलावा कांग्रेस के जसबीर सिंह बंटी और आम आदमी पार्टी सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर के बाकी दोनों उम्मीदवारों के नामांकन फॉर्म वापस ले लिए गए हैं यानी अब चंडीगढ़ मेयर चुनाव में INDIA Alliance वर्सेज बीजेपी का सीधा मुकाबला रहेगा.

ये भी पढ़ें- चंडीगढ़ मेयर का चुनाव आज, INDIA गठबंधन और BJP में सीधा मुकाबला, मिनट-टू-मिनट शेड्यूल जारी

क्या है गणित

सदन में 35 पार्षद हैं और एक सांसद का वोट भी वोटिंग के दौरान मान्य होता है. यानि सदन में कुल 36 वोट डाले जाएंगे. इस हिसाब से बीजेपी के पास 14 पार्षद और 1 सांसद किरण खेर का वोट मिलकर कल 15 वोट हैं. जबकि आम आदमी पार्टी के पास 13 पार्षद है और उन्हें कांग्रेस के 7 पार्षदों का साथ मिला है. इस हिसाब से गठबंधन के पास पार्षदों की संख्या अब 20 हो चुकी है.वहीं शिरोमणि अकाली दल के पास 1 पार्षद है जिसने DC से वोटिंग के दौरान बैलट पेपर पर NOTA ऑप्शन देने की मांग की है. फिलहाल निगम परिसर के आसपास धारा 144 लगा दी गई है. चंडीगढ़ सांसद और तमाम पार्षदों सुबह 10:30 से 10:45 के बीच आएंगे. वहीं सत्र शुरू होने का वक्त सुबह 11:00 बजे का है. वोटिंग होने का वक्त सुबह 11:00 से दोपहर 12:00 के बीच है और नतीजे आने का वक्त तकरीबन दोपहर 12.15 से 12:30 के बीच बताया जा रहा है.