TV9 फेस्टिवल में मनोज तिवारी से लेकर केंद्रीय मंत्री तक ने की शॉपिंग, लगे हैं 200 से ज्यादा स्टॉल

TV9 फेस्टिवल में मनोज तिवारी से लेकर केंद्रीय मंत्री तक ने की शॉपिंग, लगे हैं 200 से ज्यादा स्टॉल

दिल्ली के मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में पांच दिन का 'TV9 फेस्टिवल ऑफ इंडिया' आयोजित किया जा रहा है. इस फेस्टिवल में कोरिया, थाईलैंड, ईरान सहित कई देशों ने अपने स्टॉल्स लगाए हैं. कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री महेंद्र नाथ पांडेय, बीजेपी नेता मनोज तिवरी सहित कई गणमान्य लोगों ने भाग लिया.

दिल्ली के मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में टीवी9 नेटवर्क की ओर से 'टीवी9 फेस्टिवल ऑफ इंडिया' का आयोजन किया जा रहा है. इस फेस्टिवल में मां दुर्गा की विशाल प्रतिमा की स्थापना की गई है, जिनकी सुबह-शाम विधि विधान से पूजा की जाती है.

फेस्टिवल की शुरुआत 20 अक्टूबर को विधि-विधान से पूजा करने के बाद हुई थी. दीपोत्सव कार्यक्रम में टीवी9 के सीईओ बरुण दास, टीवी9 भारतवर्ष डिजिटल के ग्रुप एडिटर पाणिनि आनंद और Whole time director हेमंत शर्मा मौजूद रहे.

टीवी9 फेस्टिवल ऑफ इंडिया में देश-विदेश के व्यंजनों का स्वाद लेने के अलावा, लोग वहां त्योहार के लिए शॉपिंग भी कर सकते हैं. फेस्टिवल में ग्राहक इलेक्ट्रॉनिक्स समान, लेटेस्ट गैजेट्स, कपड़े सहित दोपहिया वाहन तक खरीद सकते हैं.

इस दौरान 5 दिनों तक शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा.