छत्तीसगढ़: पुलिस मुख्यालय में तैनात कंपनी कमांडर ने खुद को मारी गोली, बैरक में पड़ी थी लाश

छत्तीसगढ़: पुलिस मुख्यालय में तैनात कंपनी कमांडर ने खुद को मारी गोली, बैरक में पड़ी थी लाश

पुलिस अधिकारी ने बताया कि मध्य प्रदेश के रहने वाले अनिल गहरवार कंपनी कमांडर के पद पर तैनात थे. अधिकारी ने बताया कि कंपनी कमांडर के परिजन फिलहाल दुर्ग जिले में रहते हैं और उन्हें घटना के बारे में जानकारी दे दी गई है.

छत्तीसगढ़ के रायपुर में पुलिस मुख्यालय की सुरक्षा में तैनात कंपनी कमांडर अनिल सिंह गहरवार ने रविवार को खुद को गोली मारकर आत्महत्या ली. अनिल सिंह गहरवार CAF की 14 वीं बटालियन में पदस्थ हैं. वह मध्यप्रदेश के सतना के रहने वाले हैं. वहीं आत्महत्या की सूचना मिलते ही राखी थाना पुलिस सहित वरिष्ठ अधिकारियों ने मौके पर पहुंच कर जायजा लिया.

सूत्रों के मुताबिक मृतक की किसी साथी जवान के साथ तीखी बहस हुई थी. इससे पहले भी जवानों के बीच विवाद हो चुका है. हाल ही में अधिकारियों ने मौजूदा सुरक्षा में तैनात जवानों को समझाइश दी थी. इस मामले में विभागीय जांच के आदेश दिए गए हैं.

सर्विस बंदूक से खुद को मारी गोली

दरअसल छत्तीसगढ़ के नवा रायपुर में छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल (सीएएफ) के 45 वर्षीय एक अधिकारी ने अपनी सर्विस बंदूक से खुद को गोली मारकर रविवार को आत्महत्या कर ली. पुलिस ने यह जानकारी दी. एक अधिकारी ने बताया कि सीएएफ की 14वीं बटालियन के अनिल सिंह गहरवार ने राखी थाना क्षेत्र के अंतर्गत पुलिस मुख्यालय में अपने बैरक में रात करीब आठ बजे कथित तौर पर खुद को गोली मार ली.

कंपनी कमांडर के पद पर तैनात थे अनिल

उन्होंने बताया कि गोलियों की आवाज सुनकर उनके सहकर्मी उनके कमरे में पहुंचे, जहां वह मृत पाए गए. अधिकारी ने बताया कि मध्य प्रदेश के रहने वाले गहरवार कंपनी कमांडर के पद पर तैनात थे. अधिकारी ने बताया कि अधिकारी के परिजन फिलहाल दुर्ग जिले में रहते हैं और उन्हें घटना के बारे में जानकारी दे दी गई है.