कैसे खत्म होगा भारत-चीन बॉर्डर गतिरोध? जी-20 बैठक के बाद ड्रैगन ने क्या बोला

कैसे खत्म होगा भारत-चीन बॉर्डर गतिरोध? जी-20 बैठक के बाद ड्रैगन ने क्या बोला

भारत और चीन के बीच पूर्वी लद्दाख में चल रहा बॉर्डर गतिरोध अभी तक खत्म नहीं हुआ है. इस बीच गुरुवार को दिल्ली में जी-20 बैठक के दौरान भारत और चीन के विदेश मंत्रियों की मुलाकात हुई.

‘हमें द्विपक्षीय संबंधों में सीमा के मुद्दे को उचित स्थान पर रखना चाहिए और हालात को नियंत्रण में रखने के लिए बॉर्डर को लेकर स्थिति के शुरुआती बदलाव को बढ़ावा देना चाहिए.’ चीन के विदेश मंत्री किन गैंग ने गुरुवार को नई दिल्ली में जी-20 विदेश मंत्रियों की हुई बैठक में विदेश मंत्री एस जयशंकर से यह बात कही है. किन ने वांग यी की जगह चीन के विदेश मंत्री के रूप में पदभार संभाला है.

जी-20 में भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर से किन ने क्या कहा, इसे लेकर चीनी विदेश मंत्रालय का शुक्रवार को बयान सामने आया है. बयान के मुताबिक, बैठक में किन ने कहा कि दोनों पक्षों को दोनों देशों के नेताओं के बीच महत्वपूर्ण सहमति पर विचार करना चाहिए और उसे लागू करना चाहिए, संवाद बनाए रखना चाहिए, मतभेदों को सुलझाना चाहिए और जल्द से जल्द दोनों देशों के बीच संबंधों में सुधार को बढ़ावा देना चाहिए और तेजी से आगे बढ़ना चाहिए.

ये भी पढ़ें- Quad विदेश मंत्रियों की आज दिल्ली में बैठक, चीन को घेरने की होगी कोशिश

भारत-चीन विमान सेवा शुरू करने पर जोर

चीन ने कहा है कि वो भारत के साथ आदान-प्रदान और सहयोग की बहाली में तेजी लाने के लिए इच्छुक है. जल्द से जल्द सीधी उड़ाने फिर से शुरू करने और लोगों के लिए आदान-प्रदान को सुविधाजनक बनाने के इच्छुक है. बता दें कि मार्च 2020 के बाद से ही भारत और चीन के बीच सीधी फ्लाइट सेवा सस्पेंड है. दरअसल, 2020 में कोरोना वायरस के मामलों में बढ़ोतरी के बाद चीन ने अपनी सीमा को सील कर दिया था. उसके बाद से ही भारत और चीन के बीच विमान सेवा सस्पेंड है.

ये भी पढ़ें- टेंशन में चीन-पाकिस्तान! अमेरिका से मिलेंगे खतरनाक MQ-9B ड्रोन तो बढ़ेगी भारत की ताकत

बैठक में भारत के विदेश मंत्री ने क्या कहा?

दूसरी ओर से विदेश मंत्री एस जयशंकर ने गुरुवार को चीन के विदेश मंत्री किन गांग के साथ हुई बैठक में कहा कि भारत-चीन के बीच संबंध असामान्य हैं. बैठक में दोनों नेताओं के बीच द्विपक्षीय संबंधों की चुनौतियों, खास तौर से सीमावर्ती क्षेत्र में शांति और स्थिरता से जुड़ी चुनौतियों से निपटने पर चर्चा हुई. पूर्वी लद्दाख में 34 महीने से अधिक समय से जारी सीमा विवाद के बीच दोनों देशों के विदेश मंत्रियों के बीच यह बैठक हुई.

(इनपुट-भाषा)