Cisco: सिस्को के CEO चक रॉबिन्स ने की PM मोदी से मुलाकात, मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में निवेश का ऐलान

Cisco: सिस्को के CEO चक रॉबिन्स ने की PM मोदी से मुलाकात, मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में निवेश का ऐलान

सिस्को के सीईओ चक रॉबिन्स ने पीएम मोदी के साथ मुलाकात की फोटो शेयर करते हुए ट्वीट किया कि भारत के पीएम को धन्यवाद. उन्होंने आगे लिखा कि यह ऐलान करते हुए रोमांचित हूं कि सिस्को भारत में मैन्युफैक्चरिंग के क्षेत्र में निवेश कर रहा है.

सिस्को के सीईओ चक रॉबिन्स ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी से चर्चा की और बताया कि उनकी कंपनी ने निर्यात को बढ़ाने के लिए मैन्युफैक्चरिंग पर जोर दिया है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सिस्को ने भारत समेत दुनिया भर में अपने ग्राहकों को मॉडर्न टेक्नोलॉजी से जोड़ने के लिए अगले कदम के रूप में इंडियन मार्केट में मैन्युफैक्चरिंग में निवेश की घोषणा की है.

वहीं सिस्को के सीईओ चक रॉबिन्स ने पीएम मोदी के साथ मुलाकात की फोटो शेयर करते हुए ट्वीट किया कि भारत के पीएम को धन्यवाद. उन्होंने आगे लिखा कि यह ऐलान करते हुए रोमांचित हूं कि सिस्को भारत में मैन्युफैक्चरिंग के क्षेत्र में निवेश कर रहा है. वहीं रॉबिन्स के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने वेलकम ऑनबोर्ड लिखा.