हर साल 1,800 कॉन्स्टेबल और 300 उप निरीक्षकों की भर्ती… कानून व्यवस्था पर CM भगवंत मान का जोर

हर साल 1,800 कॉन्स्टेबल और 300 उप निरीक्षकों की भर्ती… कानून व्यवस्था पर CM भगवंत मान का जोर

भगवंत मान सरकार पंजाब पुलिस को पहले से आधुनिक बनाने के अभियान में जुटी है. इसके लिए 45 करोड़ रुपये दिए गए हैं. पंजाब सशक्त पुलिस बल के साथ सुशासन का बेहतरीन मॉडल पेश कर रहा है. पंजाब पुलिस लगातार ग्राउंड जीरो पर पहुंचकर हर तरह की समस्याओं का हल कर रही है.

पंजाब में मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान की सरकार शिक्षा, स्वास्थ्य और युवाओं के रोजगार के साथ ही कानून-व्यवस्था पर भी लगातार फोकस कर रही है. राज्य सरकार का कहना है कि साल 2022 में जब भगवंत सिंह मान ने मुख्यमंत्री पद की कमान संभाली है, तब यहां कानून-व्यवस्था एक अहम मुद्दा थी लेकिन अब काफी बदलाव आ चुका है. पंजाब पुलिस को मजबूत बनाने के लिए हर साल 1,800 कॉन्स्टेबल और 300 उप निरीक्षकों की भर्ती करने का निर्णय लिया गया है.

मान सरकार का कहना है कि राज्य में पुलिस व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए तेजी से काम चल रहा है. जानकारी के मुताबिक जल्द ही पंजाब पुलिस में 10,000 और पुलिसकर्मियों की भर्ती की जाएगी. इसके लिए बकायदा अधिसूचना भी जारी की जा चुकी है.

पंजाब पुलिस को मॉडर्न बनाने के लिए 45 करोड़ जारी

भगवंत मान सरकार में पंजाब पुलिस को पहले से बहुत आधुनिक बनाया जा रहा है. इसके लिए 45 करोड़ रुपये दिए गए हैं. पंजाब सशक्त पुलिस बल के साथ सुशासन का बेहतरीन मॉडल पेश कर रहा है.

पंजाब सरकार का कहना है कि आम आदमी पार्टी की बेहतरीन नीतियों की बदौलत राज्य में वे सारे काम हुए जो बीते कई साल में नहीं हुए थे. पंजाब की कानून व्यवस्था में जबरदस्त सुधार आया है. पंजाब पुलिस का बदला हुआ स्वरूप प्रदेश की उन्नति के लिए अच्छे संकेत दे रहा है.

पंजाब में इंफ्रास्ट्रक्चर को भी किया जा रहा है मजबूत

सरकार का कहना है कि पंजाब पुलिस लगातार ग्राउंड जीरो पर पहुंचकर हर तरह की समस्याओं को हल कर रही है. पंजाब पुलिस बल को मजबूत बनाने के साथ ही इंफ्रास्ट्रक्चर को भी मजबूत किया जा रहा है.