पंजाब सरकार की एक और उपलब्धि, स्टैंप-रजिस्ट्रेशन में 463.08 करोड़ की आय दर्ज
पंजाब के मंत्री ब्रम शंकर जिंपा ने राज्य के लोगों से अपील की है कि राजस्व विभाग से संबंधित किसी भी काम के लिए किसी भी अधिकारी या कर्मचारी को रिश्वत न दी जाए, और यदि कोई रिश्वत मांगता है, तो इसकी रिपोर्ट तुरंत की जाए. उन्होंने कहा कि भ्रष्ट अधिकारियों और कर्मचारियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा.
मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में पंजाब सरकार ने एक और बड़ी उपलब्धि दर्ज की है. पंजाब में जमीन-जायदाद की रजिस्ट्री से सरकार के खजाने में जुलाई 2024 के महीने के दौरान रिकॉर्ड 71% अधिक आय प्राप्त हुई है. एक महीने में इतनी बड़ी वृद्धि अपने आप में एक अनूठी उपलब्धि है.
राजस्व मंत्री ब्रह्म शंकर जिंपा ने कहा कि पंजाबवासियों को पारदर्शी, साफ-सुथरा और भ्रष्टाचार मुक्त सेवाएं देना मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली सरकार का मुख्य उद्देश्य है. इससे राज्य की आय में लगातार वृद्धि हो रही है. उन्होंने बताया कि पिछले साल की तुलना में मई 2024 में 22%, जून में 42% और जुलाई में 71% आय में वृद्धि यह दर्शाती है कि हमारा राज्य ‘रंगला पंजाब’ बनने की ओर बढ़ रहा है.
मंत्री जिंपा ने बताया कि जुलाई 2024 में स्टैंप और रजिस्ट्रेशन के तहत पंजाब सरकार को 463.08 करोड़ रुपये की आय प्राप्त हुई, जो पिछले साल जुलाई 2023 की तुलना में 71% अधिक है. जुलाई 2023 में यह आय 270.67 करोड़ रुपये थी.
जिंपा ने बताया कि अप्रैल से जुलाई 2024 तक पंजाब के खजाने में कुल 1854.12 करोड़ रुपये आए हैं, जबकि 2023 में इन महीनों के दौरान यह राशि 1461.87 करोड़ रुपये थी. पिछले साल की तुलना में यह वृद्धि 27% है.
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान समय-समय पर फील्ड में दौरे करके लोगों से फीडबैक लेते रहते हैं और इसी आधार पर विभागों को निर्देश जारी किए जाते हैं ताकि लोगों को किसी प्रकार की परेशानी न हो. उन्होंने कहा कि हाल ही में राजपुरा तहसील कार्यालय के दौरे के दौरान भी मुख्यमंत्री ने लोगों से बातचीत करके उनके सुझाव लिए थे और इस दौरान लोगों ने सरकारी दफ्तरों में मिल रही सुविधाओं की प्रशंसा भी की थी. उन्होंने कहा कि लोगों को परेशानी और रिश्वत मुक्त सेवाएं देने के लिए मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली सरकार वचनबद्ध है.
उन्होंने बताया कि राज्य में सरकार बनने के बाद मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने भ्रष्टाचार करने वाले अधिकारियों/कर्मचारियों की शिकायत के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया था, जिसके सकारात्मक परिणाम सामने आ रहे है. उन्होंने बताया कि राजस्व विभाग के कार्यों से संबंधित शिकायत दर्ज करवाने के लिए भी नंबर 8184900002 जारी किया गया है. एनआरआईज़ राजस्व विभाग से संबंधित अपनी शिकायतें 9464100168 नंबर पर दर्ज करवा सकते हैं. ये नंबर केवल लिखित शिकायतों के लिए है.