यशस्वी पीएम मोदी ने जो कहा, वो करके दिखाया… एग्जिट पोल पर बोले CM मोहन यादव
एग्जिट पोल 2024 के आंकड़ों को देखने के बाद एमपी के सीएम डॉ. मोहन यादव ने देशवासियों-प्रदेशवासियों का आभार जताया है. उन्होंने कहा कि यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश और आगे बढ़ेगा. मेरी ओर से उनको बधाई.
एक जून को आखिरी चरण का मतदान खत्म होते ही विभिन्न एजेंसियों की ओर से लोकसभा चुनाव 2024 के एग्जिट पोल के आंकड़े जारी किए गए. इन सभी एग्जिट पोल में एक बार फिर से एनडीए सरकार की वापसी के अनुमान व्यक्त किए गए हैं. एग्जिट पोल के आंकड़ों को देखने के बाद मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने जनता का आभार जताया है. उन्होंने कहा कि मीडिया में जो रुझान सामने आ रहे हैं, वे मन को प्रसन्न करने वाले हैं.
एमपी के सीएम डॉ. मोहन यादव ने ये भी कहा कि यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हमारा अभियान चला था ‘फिर एक बार मोदी सरकार’, उसका शानदार रुझान सामने आ रहा है. उन्होंने कहा कि हालांकि एक बार रिजल्ट आने के बाद जो आनंद आता है, उसकी अलग बात रहती है. इसी के साथ उन्होंने दावा किया कि जो रुझान सामने आया है, 4 तारीख को उससे भी बेहतर रिजल्ट आएगा.
एग्जिट पोल को लेकर बोले सीएम @DrMohanYadav51 , कहा- मध्यप्रदेश की सभी 29 सीटों पर BJP और देशभर में आ रही है NDA की सरकार#ExitPoll #MohanYadav pic.twitter.com/E8AQ4Di139
— TV9 Bharatvarsh (@TV9Bharatvarsh) June 1, 2024
एमपी की सभी सीटों पर कब्जे का दावा
उन्होंने कहा कि एग्जिट पोल के रुझानों में मध्यप्रदेश की सभी 29 सीटें भाजपा के हिस्से में आ रही है. वहीं देशभर में एनडीए की 370 के आंकड़ों से भी ऊपर जा रही हैं.उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व ने जो कहा था, वो करके दिखाया. उन्होंने कहा कि मैं देशवासियों-प्रदेशवासियों का आभार मानता हूं. यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश फिर आगे बढ़ेगा. मेरी ओर से उनको बधाई.
क्या कहता है 2024 लोकसभा चुनाव का एग्जिट पोल?
एग्जिट पोल 2024 के आंकड़ों पर गौर करें तो टीवी9-पोलस्ट्रैट-पीपुल्स इनसाइट के मुताबिक एनडीए को 346 और इंडिया गठबंधन को 162, इंडिया टुडे-एक्सिस माय इंडिया के मुताबिक एनडीए को 361-401 और इंडिया गठबंधन को 131-166, तो एबीपी-सी वोटर्स के सर्वे में एनडीए को 353-383 और इंडिया गठबंधन को 152-182 वहीं न्यूज़ 24- टुडेज चाणक्य के मुताबिक एनडीए को 400 और इंडिया गठबंधन को 107 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है.