क्या केजरीवाल अपने मंत्रियों के साथ यमुना में डुबकी लगाएंगे? योगी का AAP पर हमला

क्या केजरीवाल अपने मंत्रियों के साथ यमुना में डुबकी लगाएंगे? योगी का AAP पर हमला

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार करते हुए उत्तर प्रदेश के सीएम योगी ने कहा कि दिल्ली के लगे से उत्तर प्रदेश के महानगरों को देख लीजिए और दिल्ली को देख लीजिए, अंतर स्पष्ट हो जाएगा. दिल्ली का 5000 वर्षों का इतिहास है. दिल्ली अपने वैभव के लिये जानी जाती थी. अभी दिल्ली में यह पता ही नहीं चलता कि सड़क में गड्ढा है या गड्ढे में सड़क है.

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए चुनाव प्रचार करते हुए आम आदमी पार्टी और योगी सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि कल यूपी सरकार का पूरा मंत्रिमंडल 54 लोगों ने कुम्भ में डुबकी लगाई, क्या अरविंद केजरीवाल अपने मंत्रियों के गिरोह के साथ यमुना में डुबकी लगाएंगे?

उन्होंने कहा कि मैं कल शाम प्रयागराज की धरती से लखनऊ पहुंचा, इस सदी का महाकुंभ चल रहा है. पिछले 10 दिनों में 10 करोड़ श्रद्धालुओं ने संगम में डुबकी लगाकर पुण्य के भागीदार बने हैं. अगले 35 दिन तक यह चलेगा, करीब 45 करोड़ श्रद्धालु आएंगे. भाजपा की सरकार आस्था का सम्मान करती है, इसके साथ अर्थव्यवस्था को गति भी मिलती है.

उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश की अर्थव्यवस्था में 2 लाख करोड़ की वृद्धि होने वाली है, लाखों रोजगार सृजित होंगे. 10 वर्ष पहले तक उत्तर प्रदेश के बारे में क्या धारणा बनी थी? डबल इंजन की सरकार ने उत्तर प्रदेश को देशभर में सम्मान दिया. हाईवे, मेट्रो, रेलवे सबका संचालन हो रहा है.

पता नहीं चलता सड़क में गड्ढा है या गड्ढे में सड़क

सीएम योगी ने कहा कि दिल्ली के लगे से उत्तर प्रदेश के महानगरों को देख लीजिए और दिल्ली को देख लीजिए, अंतर स्पष्ट हो जाएगा. दिल्ली का 5000 वर्षों का इतिहास है. दिल्ली अपने वैभव के लिये जानी जाती थी. अभी दिल्ली में यह पता ही नहीं चलता कि सड़क में गड्ढा है या गड्ढे में सड़क है, इसीलिए मुझे आने में एक घंटा देर हुआ.

उन्होंने कहा कि सड़कों पर गंदगी के बड़े-बड़े पहाड़ दिख रहे हैं, सीवर लाइन सड़कों पर बह रही है. दिल्ली की दुर्गति का सबसे बड़ा अपराधी, अरविंद केजरीवाल नाम का जीव है. यहां झूठ बोलने की एटीएम है. 10 वर्षों से जनता से झूठे वादे कर करके नरक बना दिया है. यमुना जी का पानी दिल्ली में एक नाली में तब्दील हो जाती है तो दिक्कत मथुरा जैसे शहर में भी होती है.

क्या केजरीवाल यमुना में लगाएंगे डुबकी?

सीएम योगी ने कहा कि दिल्ली में ओखला औद्योगिक एरिया है. 10 साल में वहां एक भी नया उद्योग नहीं लगा है. दिल्ली से लोग नोएडा, ग्रेटर नोएडा पलायन कर रहे हैं, गाजियाबाद जा रहे हैं. एक बिगड़े उत्तर प्रदेश को सुविधा सम्पन्न, सुरक्षित बनाने का काम डबल इंजन की सरकार ने किया. नोएडा ग्रेटर नोएडा में उद्योग लग रहे हैं.

उन्होंने कहा कि इन्होंने दिल्ली के हर इलाके में बांग्लादेशी घुसपैठियों को बसाने का काम किया, कुछ साल पहले जामिया से सटे इलाकों में ऐसा किया गया, उत्तर प्रदेश की जमीन पर बसे घुसपैठियों को हटाने के लिए मुझे बुलडोजर भेजना पड़ा. इनके पार्षद और पदाधिकारी मिलकर दंगा फैलाने का काम किया था, शाहीन बाग में अराजकता आप पार्टी ने फैलाई.