नरेंद्र मोदी स्टेडियम की जगह वानखेड़े में खेलते तो फाइनल जीत जाते: संजय राउत

नरेंद्र मोदी स्टेडियम की जगह वानखेड़े में खेलते तो फाइनल जीत जाते: संजय राउत

क्रिकेट विश्व कप फाइनल में भारत की हार के बाद इस पर राजनीति भी शुरू हो गई है. शिवसेना सांसद संजय राउत ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर महाराष्ट्र के वानखेड़े स्टेडियम में फाइनल मुकाबला होता तो भारतीय टीम जीत जाती. इसके साथ ही संजय राउत ने कहा कि कल तक जो किक्रेट एक खेल था, आज सियासी इवेंट बन गया है.

आईसीसी विश्व कप 2023 मैच इस बार अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया, इस दौरान भारतीय टीम को ऑस्टेलिया के हाथों करारी शिकस्त मिली. अब इसको लेकर राजनीति भी शुरू हो गई है. शिवसेना (उद्धव गुट) के सांसद संजय राउत का कहना है कि अगर भारत और ऑस्टेलिया के बीच फाइनल मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम की जगह मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाता तो टीम इंडिया मैच जीत जाती.

सांसद संजय राउत ने कहा कि वैसे तो उन्हें क्रिकेट के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है, लेकिन वो इतना जानते है कि फाइनल मैच अगर दिल्ली या मुंबई में खेला जाता तो भारत की जीत होती. उन्होंने आरोप लगाया कि इस बार क्रिकेट में एक राज्य की राजनीतिक लॉबी की एंट्री हो गई है. उन्होंने तो यहां तक कह दिया कि मैच भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया नहीं बल्कि बीजेपी बनाम ऑस्ट्रेलिया था.

यह भी पढ़ें- हमारी सरकार आई तो गुनहगारों को भेजेंगे जेल, यह सरकार अवैध, FIR पर गुस्से में आदित्य ठाकरे

‘क्रिकेट अब सियासी इवेंट बन गया है’

पत्रकारों से बात करते हुए संजय राउत ने फाइनल मुकाबले को बीजेपी का राजनीतिक इवेंट तक कह डाला. उन्होंने कहा कि कल तक जो किक्रेट एक खेल था, जिसमें पूरे देश के लोग शामिल थे, आज इसमें बीजेपी की एंट्री हो गई है, जिसकी वजह से ये खेल अब खेल नहीं बल्कि सियासी इवेंट बन गया है. उन्होंने कहा कि जबसे देश में मोदी सरकार आई है हर चीज काे राजनीतिक इवेंट बनाया जा रहा है.

कपिल देव को न बुलाने पर जताई नाराजगी

इसके साथ ही सांसद संजय राउत ने वर्ल्ड मैच के दौरान भारत के पूर्व कप्तान कपिल देव को ना बुलाए जाने पर भी सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि मैच देखने के लिए नेताओं और अभिनेताओं को बुलाया गया, लेकिन जिन्होंने देश को पहला विश्व कप जितवाया उन्हें आमंत्रित नहीं किया गया. उन्होंने कहा कि अगर कपिल देव स्टेडियम में होते तो राजनीतिक नेताओं की प्रसिद्धि पर ग्रहण लग जाता. संजय राउत यहीं नहीं रुके उन्होंने कहा बीजेपी कॉरर्पोरेट कंपनियों और क्रिकेट को भी अपने कब्जे में लेने की योजना बना रही है.

यह भी पढ़ें- रामलला के फ्री दर्शनअमित शाह के वादे पर भड़के उद्धव ठाकरे, EC को लिखा पत्र