Cyclone Michaung Live Update: आंध्र तट के करीब पहुंचा चक्रवात मिचौंग, चेन्नई के कई इलाकों में भारी बारिश

Cyclone Michaung Live Update: आंध्र तट के करीब पहुंचा चक्रवात मिचौंग, चेन्नई के कई इलाकों में भारी बारिश

दक्षिण बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना गहरे दबाव का क्षेत्र ‘चक्रवाती तूफान’ में तब्दील हो गया है, जिसे ‘मिचौंग’ नाम दिया गया है. इस चक्रवाती तूफान के असर से हो रही बारिश ने जमकर तबाही मचाई है. मिचौंग के प्रभाव के कारण आंध्र प्रदेश के कुछ हिस्सों में तेज बारिश हुई है. वहीं इसके […]

LIVE NEWS & UPDATES

  • 05 Dec 2023 12:45 AM (IST)

    सार्वजनिक संस्थानों में छुट्टियों की ऐलान

    आंध्र प्रदेश का कहना है कि बापटला कलेक्टरेट ने स्थानीय लोगों की सुरक्षा और राहत कार्यों के लिए त्वरित और व्यापक उपाय किए हैं. चक्रवात के मद्देनजर अधिकारियों को सतर्क कर दिया गया है. साथ ही 24 घंटे स्थिति के कोऑर्डिनेशन और मॉनिटरिंग के लिए कंट्रोल रूम भी स्थापित किए गए हैं. इसके अलावा सार्वजनिक संस्थानों में छुट्टियों की घोषणा की गई है. आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए यहां कई वाहन तैनात किए गए हैं. जरूरतमंद लोगों को तत्काल सहायता प्रदान करने के लिए मेडिकल कैंप भी लगाए गए हैं.

  • 05 Dec 2023 12:43 AM (IST)

    गृह मंत्री अमित शाह ने तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, पुडुचेरी के मुख्यमंत्रियों से बात की

    गृह मंत्री अमित शाह ने तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, पुडुचेरी के मुख्यमंत्रियों से बात की और चक्रवात की स्थिति का जायजा लिया. इस दौरान गृहमंत्री ने मुख्यमंत्रियों को केंद्रीय मदद का आश्वासन दिया.

  • 05 Dec 2023 12:41 AM (IST)

    आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु और पुडुचेरी में मूसलाधार बारिश

    चक्रवात ने तमिलनाडु में काफी तबाही मचाई है. यहां भारी बारिश से चेन्नई हवाईअड्डे का रनवे जलमग्न हो गया. वहीं, पल्लीकरनई में बाढ़ आने के कारण सड़कों पर पानी भर गया है. पानी का बहाव इतना तेज कि यहां कई कारें बह गईं.

  • 05 Dec 2023 12:38 AM (IST)

    चक्रवात मिचौंग के नेल्लोर और मछलीपट्टनम के बीच टकराने की आशंका

    आंध्र प्रदेश: जिला अधिकारी हाई अलर्ट पर हैं क्योंकि साइक्लोन मिचौंग के नेल्लोर और मछलीपट्टनम के बीच टकराने की आशंका है, जिससे पूरे क्षेत्र में एहतियाती कदम उठाए जा रहे हैं. मौसम विभाग ने कहा है कि चक्रवाती तूफान मिचौंग आज गंभीर चक्रवाती तूफान में तब्दील हो जाएगा और नेल्लोर और मछलीपट्टनम के बीच बापटाला के करीब दक्षिण आंध्र प्रदेश तट से टकराएगा. उस समय हवा का रफ्तार करीब 100 की मि प्रति घंटा चलने का अनुमान है.

  • 05 Dec 2023 12:18 AM (IST)

    चेन्नई में भारी बारिश से पांच की मौत

    चक्रवात मिचौंग: चेन्नई में भारी बारिश से पांच की मौत, उड़ानें रोकी गईं; अमित शाह ने दिया मदद का आश्वासन

दक्षिण बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना गहरे दबाव का क्षेत्र 'चक्रवाती तूफान' में तब्दील हो गया है, जिसे 'मिचौंग' नाम दिया गया है. इस चक्रवाती तूफान के असर से हो रही बारिश ने जमकर तबाही मचाई है. मिचौंग के प्रभाव के कारण आंध्र प्रदेश के कुछ हिस्सों में तेज बारिश हुई है. वहीं इसके दक्षिण तटीय क्षेत्र के समीप टकराने से पहले राज्य सरकार ने आठ जिलों में अलर्ट जारी किया है. आंध्र प्रदेश के जिन जिलों में अलर्ट जारी किया गया है. तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई और उसके पड़ोसी जिलों में सोमवार को लगातार बारिश के कारण विभिन्न हिस्से जलमग्न हो गए हैं. चक्रवाती तूफान मिचौंग से जुड़ी हर बड़ी खबर का यहां अपडेट पढ़ें...

Published On - Dec 05,2023 12:16 AM