Telangana Election Result: रमन्नारेड्डी का ‘वार’ नहीं भूल पाएंगे KCR और रेवंत रेड्डी!

Telangana Election Result: रमन्नारेड्डी का ‘वार’ नहीं भूल पाएंगे KCR और रेवंत रेड्डी!

बीजेपी प्रत्याशी रमन्नारेड्डी ने ना केवल केसीआर को मात दी बल्कि कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष रेवंथ रेड्डी को भी हरा दिया. बता दें कि रेवंथ रेड्डी वहीं है, जिनका नाम मुख्यमंत्री पद के दावेदारों में सबसे टॉप पर है. कोई हैरानी नहीं होगी कि. कांग्रेस आलाकमान रेवंथ रेड्डी को तेलंगाना का मुख्यमंत्री बना दे.

लोकसभा चुनाव का सेमीफाइनल कहे जा रहे पांच राज्यों के नतीजे आ चुके हैं, जो बेहद चौंकाने वाले रहे. मध्य प्रदेश में एंटी इनकंबेसी की बात कहने वाले कथित राजनीतिक विश्लेषकों के मुंह पर ‘मामा’ ने ताला लगा दिया है तो वहीं छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की जीत सुनिश्चित मानने वालों को तगड़ा झटका लगा है. राजस्थान में भी ‘पंजा’ अपनी छाप नहीं छोड़ पाया. कांग्रेस को इन तीनों राज्यों में मिली हार पर तेलंगाना ‘फतह’ ने जरूर थोड़ा मरहम लगाया है.

यहां जीत के नायक रहे रेवंथ रेड्डी, जिन्होंने अपना वादा निभाते हुए राहुल की झोली में जीत डाल दी. हालांकि मौजूदा सीएम केसीआर का गढ़ पहले ही ध्वस्त माना जा रहा था. लेकिन रेवंथ रेड्डी ने इस ढहते किले पर आखिरी चोट मारते हुए केसीआर की हार सुनिश्चित कर दी.

ये भी पढ़ें: तेलंगाना में किस्सा कुर्सी का…कौन किस पद का दावेदार,कहां अटका मामला?

रमन्नारेड्डी ने केसीआर को दी मात

लेकिन आप ये जानकर हैरान रह जाएंगे कि केसीआर तमिलनाडु की जिस कामारेड्डी सीट से चुनाव लड़ रहे थे, उसे जीतने वाला कोई कांग्रेसी नहीं बल्कि बीजेपी प्रत्याशी केवी रमन्नारेड्डी हैं. रमन्नारेड्डी ने ना केवल केसीआर को मात दी बल्कि कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष रेवंथ रेड्डी को भी हरा दिया. बता दें कि रेवंथ रेड्डी वहीं है, जिनका नाम मुख्यमंत्री पद के दावेदारों में सबसे टॉप पर है. कोई हैरानी नहीं होगी कि. कांग्रेस आलाकमान रेवंथ रेड्डी को तेलंगाना का मुख्यमंत्री बना दे. लेकिन रमन्नारेड्डी की लोकप्रियता की भी दाद देनी होगी, जिन्होंने केसीआर और रेवंथ रेड्डी दोनों को चुनावी मैदान में पटखनी दे डाली.

केसीआर और रेवंथ दो-दो सीटों पर लड़े चुनाव

हालांकि केसीआर और रेवंथ रेड्डी दो-दो सीटों पर चुनाव लड़ रहे थे. और इन दोनों ने ही दूसरी सीटों पर चुनाव जीता है. लेकिन मौजूदा और भावी सीएम को धूल चटाना कोई आसान काम नहीं है. ये कारनामा वहीं कर सकता है, जिसकी जनता के बीच अच्छी लोकप्रियता हो. भले ही तेलंगाना में बीजेपी को केवल 8 सीटें हासिल हुईं लेकिन बीजेपी तब भी फायदे में हैं. बता दें कि 2018 विधानसभा चुनाव में बीजेपी को केवल एक सीट हासिल हुई थी. सत्तारूढ़ BRS को 39 सीटें हासिल हुईं. जबकि असदुद्दीन ओवैसी की AIMIM 7 सीटें जीत सकी. तो वहीं CPI को एक सीट हासिल हुई.

ये भी पढ़ें: कर्नाटक की तर्ज पर तेलंगाना में बनेगी सरकार, रेवंत रेड्डी बनेंगे CM!

तेलंगाना का अगला मुख्यमंत्री कौन?

64 सीट जीतकर कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी और अब बहुमत के साथ सरकार बनाने की ओर कदम बढ़ा चुकी है. तेलंगाना का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा, इसका फैसला देर रात तक हो जाएगा. सीएम पद की रेस में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष रेवंत रेड्डी सबसे आगे हैं. पार्टी के 64 विधायकों ने सोमवार को हैदराबाद में मीटिंग की, जिसमें कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार भी शामिल हुए.. इन दोनों नेताओं ने रविवार रात राज्यपाल से मुलाकात कर सरकार बनाने का दावा पेश किया था.

राज्यपाल को भेजा इस्तीफा

पार्टी को मिली हार के बाद के चंद्रशेखर राव ने राज्यपाल को इस्तीफा भेजा और सीएम हाउस छोड़ दिया. बताया जा रहा है कि वो मेडक स्थित अपने फॉर्म हाउस में हार का विश्लेषण कर रहे हैं. इधर, उनकी पार्टी BRS में भगदड़ मची हुई है. भद्राचलम से BRS के विधायक तालम वेंकटेश्वर राव कांग्रेस में शामिल हो चुके हैं.

रिपोर्ट: अमित गुप्ता