शादी से एक दिन पहले दूल्हे का फोड़ दिया सिर, हल्दी प्रोग्राम में ऐसा क्या हुआ?

दमोह में एक दूल्हे पर उसकी शादी से पहले ही पड़ोसियों ने हमला कर दिया. हल्दी की रस्म के दौरान हुए इस विवाद में दूल्हे के सिर पर ईंट मार दी गई, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. खाने को लेकर हुए विवाद के बाद यह घटना हुई. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. घायल दूल्हे का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है.
मध्य प्रदेश के दमोह में बारात ले जाने से पहले दूल्हे पर उसके पड़ोसियों ने हमला कर दिया. दूल्हे के सिर पर ईंट से प्रहार कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया. जिस वक्त उस पर हमला हुआ उस दौरान घर में हल्दी की रस्म निभाई जा रही थी. दूल्हे के घायल होने से हड़कंप मच गया. परिजन उसे लहूलुहान हालत में जिला अस्पताल लेकर पहुंचे. मामले की जानकरी पुलिस को दी गई. खाने को लेकर हुए विवाद के बाद यह घटना हुई. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.
पुलिस मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश कर रही है. घटना दमोह कोतवाली थाना क्षेत्र के बड़ापुरा की है. यहां के रहने वाले विक्की अहिरवार की बुधवार को बरात जानी थी. मंगलवार की रात इसको लेकर तैयारी चल रही थीं. दूल्हे को हल्दी लगाने का प्रोग्राम जारी था. इसी बीच दूल्हे के पड़ोसियों और रिश्तेदारों में खाने को लेकर विवाद हो गया. इस बीच मारपीट हो गई. पुलिस ने परिजनों के बयानों के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है.
पड़ोसी और रिश्तेदारों में हुआ विवाद
जानकारी के मुताबिक, मंगलवार की रात विक्की के घर हल्दी की रस्म के साथ खाना खिलाया जा रहा था. दावत में उसके रिश्तेदार और पड़ोसी शामिल थे. खाने के दौरान पड़ोसी और रिश्तेदारों में विवाद हो गया. इसी वक्त विक्की के हल्दी लगाई जा रही थी. शोर शराब सुनकर विक्की दावत वाली जगह पहुचा. उसने बीच बचाव का प्रयास किया. अचानक किसी ने उस पर हमला कर दिया. उसके सिर में किसी ने पीछे से ईंट मार दी, जिससे उसके सिर से खून बहने लगा.
सिर में मारी ईंट
विक्की के खून निकलते देख परिजनों में हड़कंप मच गया. उसे आनन-फानन में जिला अस्पताल ले जाया गया. जहां उसका इलाज कराया गया. उसके परिजनों ने बताया कि शराब के नशे में धुत्त पड़ोसी गुल्ले ने विक्की के सिर में ईंट मार दी. उसकी अगले दिन बारात जानी थी. इसकी शिकायत पुलिस से की गई है.