बिहार: दरभंगा महाराज के सिर पर बैठकर खिंचाई फोटो, वायरल होने के बाद मचा बवाल
दरभंगा सिटी SP शिवम आर्या ने घटनास्थल और मंदिर परिसर का निरीक्षण किया, बाद में मंदिर प्रशासन के साथ बैठक की. पुलिस ने समय रहते एक्शन लिया और स्थिति पर पूरी तरह से नियंत्रन पा लिया.
बिहार के दरभंगा में ईद के मौके पर एक विशेष समुदाय के लोगों के द्वारा दरभंगा महाराज सर रामेश्वर सिंह की प्रतिमा के साथ अभद्र व्यवहार करने के वायरल तस्वीर का मामला सामने आया है. सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रहा है कि एक लड़का महाराज कामेश्वर सिंह की प्रतिमा के ऊपर चढ़ गया और महाराज के प्रतिमा के दोनों कंधे पर पांव रख कर उनके सिर पर बैठ गया. बताया जा रहा है कि जब इसकी तस्वीर कुछ लड़के ले रहे थे तभी दूसरे पक्ष की नजर इस पर पड़ी. इसके बाद उन्होंने उस लड़के को वहां से भगा दिया.
दरअसल ईद के मौके पर लोगो की भीड़ दरभंगा राज परिसर में घूमने फिरने के लिए उमड़ पड़ी लेकिन इसी भीड़ में कुछ कम उम्र के बच्चे राज के चौरंगी पर पहुँच गए, इधर कुछ बच्चे दरभंगा महाराज कामेश्वर सिंह की प्रतिमा के साथ मोबाइल से सेल्फी ले रहे थे इस दौरान ही एक नाबालिग लड़के ने ऐसी हरकत की.
बोटिंग के दौरान अभद्रता की बात
दरभंगा राज परिसर के अंदर श्यामा माई मंदिर में विशेष समुदाय के लोग तालाब में वोटिंग का आंनद ले रहे थे. उस दौरान ये बात फैल गई की वोटिंग के दौरान कुछ लोग अभद्रता कर रहे हैं. तब दूसरे पक्ष के लोगों ने आपत्ति जताई और तत्काल तालाब में वोटिंग को रुकवा दिया.
ये भी पढ़ें
तुरंत मौके पर पहुंचे आलाअधिकारी
इधर इस तरह की घटना होने और माहौल तनावपूर्ण होने की सूचना पुलिस को मिली तो तुरंत भारी संख्या में पुलिस मौके पर पहुंच गई. इसके साथ ही सिटी एसपी शुभम आर्य, एसडीएम विकास कुमार और एसडीपीओ अमित कुमार भी मौके पर पहुंचे और स्थिति सामान्य करवाया. इसके बाद फिर से वहां बोटिंग चालू किया गया.इसके साथ ही आला अधिकारियों ने मंदिर प्रशासन के साथ बैठक भी की. प्रशासन ने समय रहते स्थिति पर पूरी तरह से नियंत्रन पा लिया.
दरभंगा पुलिस ने जारी किया बयान
सिटी एसपी शिवम आर्या ने कहा- कुछ नाबालिग बच्चे प्रतिमा पर चढ़े थे उन्हें इस बात की समझ नहीं थी. उन्हें समझा बुझाकर उतार दिया गया. स्थिति पूरी तरह सामान्य है. जहां सिटी एसपी ने नाबालिग बच्चों के प्रतिमा पर चढ़ने की बात कही है वहीं दरभंगा पुलिस ने एक बयान जारी कर इस तरह की घटना से इंकार किया है.