Delhi Election 2025 Voting Live Updates: दिल्ली में वोटिंग जारी, 11 बजे तक 19.95 फीसदी मतदान

Delhi Vidhan Sabha Chunav 2025 Voting Day Live News Updates in Hindi: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग जारी है. सुबह से ही मतदाताओं में उत्साह देखा जा रहा है. वहीं, सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. दिल्ली में 699 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं. नतीजे 8 फरवरी को जारी किए जाएंगे.
LIVE NEWS & UPDATES
-
Delhi Chunav: सोनिया गांधी ने डाला वोट
कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी दिल्ली चुनाव 2025 के लिए वोट डालने के बाद निर्माण भवन से रवाना हुईं. उनकी बेटी और पार्टी सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा और नई दिल्ली निर्वाचन क्षेत्र से पार्टी उम्मीदवार संदीप दीक्षित भी उनके साथ थे.
#WATCH | Delhi: Congress Parliamentary Party Chairperson Sonia Gandhi leaves from Nirman Bhawan after casting her vote for #DelhiElection2025.
Her daughter and party MP Priyanka Gandhi Vadra and party candidate from New Delhi constituency Sandeep Dikshit are also with her. pic.twitter.com/ILAvJe6Isi
— ANI (@ANI) February 5, 2025
-
Delhi Voting Live: केजरीवाल माता-पिता के साथ वोट डालने पहुंचे
आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल अपनी पत्नी सुनीता केजरीवाल और माता-पिता गोबिंद राम केजरीवाल और गीता देवी के साथ लेडी इरविन सीनियर सेकेंडरी स्कूल में वोट डालने पहुंचे. नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र से मौजूदा विधायक का मुकाबला कांग्रेस के संदीप दीक्षित और भाजपा के प्रवेश वर्मा से है.
#WATCH | #DelhiElection2025 | AAP national convener Arvind Kejriwal, along with his wife Sunita Kejriwal and parents Gobind Ram Kejriwal & Gita Devi, arrives at Lady Irwin Senior Secondary School to cast a vote.
The sitting MLA from New Delhi constituency faces a contest from pic.twitter.com/5QiqT1XhYR
— ANI (@ANI) February 5, 2025
-
Delhi Voting Percentage Live: दिल्ली में 11 बजे तक 19.95 फीसदी मतदान
जिले मतदान प्रतिशत सेंट्रल दिल्ली 16.46 ईस्ट 20.03 नई दिल्ली 16.80 उत्तर दिल्ली 18.63 उत्तर पूर्व दिल्ली 24.87 उत्तर पश्चिम दिल्ली 19.17 शाहदरा 23.30 दक्षिल दिल्ली 19.17 दक्षिण पूर्व दिल्ली 19.66 दक्षिण पश्चिम दिल्ली 21.90 पश्चिम दिल्ली 17.67 -
Delhi Voting: प्रियंका गांधी ने अपने पति रॉबर्ट वाड्रा के साथ डाला वोट
कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा अपने पति रॉबर्ट वाड्रा और बेटे रेहान वाड्रा के साथ दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए वोट डालने के लिए लोधी एस्टेट स्थित मतदान केंद्र पहुंचीं. इस दौरान उन्होंने अपना वोट डाला.
#WATCH | Congress MP Priyanka Gandhi Vadra along with her husband Robert Vadra and son Raihan Vadra arrives at a polling station in Lodhi Estate to cast her vote for #DelhiAssemblyElection2025 pic.twitter.com/EmwsmFIuFE
— ANI (@ANI) February 5, 2025
-
Delhi Election 2025: उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने डाला वोट
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने अपनी पत्नी सुदेश धनखड़ के साथ नॉर्थ एवेन्यू स्थित सीपीडब्ल्यूडी सर्विस सेंटर स्थित मतदान केंद्र पर वोट डाला.
#WATCH | Vice president Jagdeep Dhankhar along with his wife Sudesh Dhankhar, arrives at a polling booth in CPWD Service Centre in North Avenue to cast vote for #DelhiAssemblyElection2025 pic.twitter.com/PYumJvOWMd
— ANI (@ANI) February 5, 2025
-
AAP कार्यकर्ताओं का हंगामा, बीजेपी पर बूथ पर प्रचारल सामग्री के लगाए आरोप
आम आदमी पार्टी ने आरोप लगाया, BJP के बूथ पर सरेआम प्रचार सामग्री रखी हुई है और पुलिस कुछ नहीं कर रही है और चुनाव अधिकारी भी तमाशबीन बने हुए हैं.’ उसने चुनाव आयोग से पूछा है कि ये ये क्या चल रहा है?
-
Delhi Voting: जेपी नड्डा थोड़ी देर में दिल्ली प्रदेश बीजेपी कार्यालय पहुंचेंगे
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा थोड़ी देर में दिल्ली प्रदेश बीजेपी कार्यालय पहुंचेंगे. वे प्रदेश बीजेपी कार्यालय में बने मॉनिटरिंग रूम से बूथों पर हो रहे मतदान का जायजा लेंगे. मॉनिटरिंग सेंटर से बूथ अध्यक्षों और कार्यकर्ताओं से फीडबैक लेंगे.
-
Delhi Chunav: केजरीवाल स्वार्थी हैं… जानें अन्ना हजारे ने की किसे वोट देने की अपील
दिल्ली चुनाव की वोटिंगे के बीच अन्ना हजारे ने कहा कि शुरुआत में अरविंद केजरीवाल की नियत साफ थी, लेकिन मुझे जब पता चला वो स्वार्थी हैं, तब मैं उससे दूर हो गया. उसने पार्टी बना ली और जिस शराब के खिलाफ हमने आंदोलन किया आज वही केजरीवाल शराब की बात करता है. इसलिए मैंने उसे छोड़ दिया. अब चुनाव में शुद्ध आचार, शुद्ध विचार, जीवन मे त्याग करने वाले उम्मीदवार को ही वोटिंग करने से ही देश बदलेगा.
-
बूथ के पास बंट रहे थे पैसे, मैं पहुंचा तो भागे… संजय सिंह का बीजेपी पर आरोप
आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह ने आरोप लगाया कि अतिसंवेदनशील क्षेत्र राष्ट्रपति भवन के पास बूथ न.27 N ब्लॉक में BJP के गुंडे पैसे बांट रहे थे, मैं पहुंचा तो भाग गए. दिल्ली में चुनाव हो रहा है कि मजाक हो रहा है.
अतिसंवेदनशील क्षेत्र राष्ट्रपति भवन के पास बूथ न.27 N ब्लॉक में BJP के गुंडे पैसे बाँट रहे थे मैं पहुँचा तो भाग गये। दिल्ली में चुनाव हो रहा है की मज़ाक़ हो रहा है।@ECISVEEP @CPDelhi pic.twitter.com/NEIxgElyrZ
— Sanjay Singh AAP (@SanjayAzadSln) February 5, 2025
-
Delhi Voting: दिल्ली का सबसे बड़ा घोटाला किसने किया, ध्यान रखें… राहुल गांधी की वोटरों से अपील
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा, ‘दिल्ली के मेरे प्यारे भाइयों-बहनों, मैं आप सभी से अपील करता हूं कि आज वोट देने अवश्य जाएं. कांग्रेस को दिया आपका एक-एक वोट आपके अधिकारों की रक्षा करेगा, संविधान को मजबूत करेगा और दिल्ली को प्रगति के पथ पर फिर से मोड़ेगा. वोट देते समय याद रखें कि प्रदूषित हवा, गंदा पानी, टूटी सड़कों के लिए कौन जिम्मेदार है. स्वच्छ राजनीति करने की बात बोलकर दिल्ली का सबसे बड़ा घोटाला किसने किया.’
-
Delhi Voting Percentage Live: दिल्ली में कहां कितनी हुई वोटिंग
जिले मतदान प्रतिशत सेंट्रल दिल्ली 6.67 ईस्ट 8.21. नई दिल्ली 6.51 उत्तर दिल्ली 7.12 उत्तर पूर्व दिल्ली 10.7 उत्तर पश्चिम दिल्ली 7.6 शाहदरा 8.9 दक्षिल दिल्ली 8.4 दक्षिण पूर्व दिल्ली 8.3 दक्षिण पश्चिम दिल्ली 9.3 पश्चिम दिल्ली 6.7 -
Delhi Voting Percentage: दिल्ली में सुबह 9 बजे तक 8.10 फीसदी वोटिंग
दिल्ली विधानसभा चुनाव की वोटिंग के लिए सुबह से ही उत्साह देखा जा रहा है. चुनाव आयोग के मुताबिक, 9 बजे तक 8.10 फीसदी मतदान हुआ है. एआईएमआईएम उम्मीदवार ताहिर हुसैन की सीट मुस्तफाबाद पर 12.43 फीसदी मतदान हुआ है.
-
Kalkaji Voting: केजरीवाल, सिसोदिया और आतिशी चुनाव हारने जा रहे हैं- रमेश बिधूड़ी
कालकाजी विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी ने कहा, “दिल्ली के लोग राष्ट्रीय राजधानी के विकास के लिए वोट देने जा रहे हैं. पिछले 10 सालों में उन्होंने दिल्ली को बर्बाद कर दिया है, पीएम मोदी देश के बाकी हिस्सों की तरह दिल्ली का विकास करना चाहते हैं. मैं लोगों से दिल्ली के विकास के लिए वोट करने की अपील करता हूं. अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया और आतिशी, ये सभी चुनाव हारने जा रहे हैं.”
#WATCH | BJP candidate from Kalkaji assembly seat, Ramesh Bidhuri says “The people of Delhi are going to vote for the development of the national capital…in the last 10 years, they have destroyed Delhi, PM Modi wants to develop Delhi like the rest of the country. I appeal to pic.twitter.com/2cmXt9Wgxl
— ANI (@ANI) February 5, 2025
-
Kalkaji Seat Voting: सीएम आतिशी ने डाला वोट
दिल्ली की सीएम आतिशी ने अपना वोट डाल दिया है. इस दौरान उन्होंने कहा, ‘सत्य बनाम झूठ की इस लड़ाई में मुझे उम्मीद है कि दिल्ली के लोग सत्य के साथ खड़े होंगे, काम करेंगे और गुंडागर्दी को हराएंगे.’
इससे पहले कालकाजी विधानसभा सीट से AAP उम्मीदवार आतिशी ने दिल्ली चुनाव 2025 के लिए वोट डालने से पहले कालकाजी मंदिर में पूजा-अर्चना की. कांग्रेस ने कालकाजी सीट से अलका लांबा को मैदान में उतारा है, जबकि भाजपा ने इस सीट से अपने पूर्व सांसद रमेश बिधूड़ी को मैदान में उतारा है.
-
Delhi Chunav Voting: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने डाला वोट
दिल्ली में वोटिंग जारी है. इस बीच राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने डॉ. राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय विद्यालय, राष्ट्रपति संपदा में वोट डाला.
#WATCH | Delhi: Earlier visual of President Droupadi Murmu arriving at Dr. Rajendra Prasad Kendriya Vidyalaya, Presidents Estate to cast her vote for #DelhiElection2025. pic.twitter.com/FP2Rm6PXrG
— ANI (@ANI) February 5, 2025
-
Gandhinagar Voting: मनीष सिसोदिया ने डाला वोट
आप नेता और जंगपुरा विधानसभा क्षेत्र से विधायक उम्मीदवार मनीष सिसोदिया ने नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र के लेडी इरविन सीनियर सेकेंडरी स्कूल में बने मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला. उनकी पत्नी सीमा सिसोदिया ने भी यहीं मतदान किया.
#WATCH | #DelhiElection2025 | AAP leader and MLA candidate from Jangpura constituency, Manish Sisodia casts his vote at a polling booth at Lady Irwin Senior Secondary School in New Delhi Assembly constituency. His wife Seema Sisodia is also voting here. pic.twitter.com/5OsPMZJb8c
— ANI (@ANI) February 5, 2025
-
Gandhinagar Seat Voting Live: आप सरकार से छुटकारा पाने का आ गया समय- अरविंदर सिंह लवली
दिल्ली के गांधीनगर विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी उम्मीदवार अरविंदर सिंह लवली ने कहा, “दिल्ली कई बुनियादी मुद्दों का सामना कर रही है, यमुना की हालत इतनी खराब है कि सुप्रीम कोर्ट को हस्तक्षेप करना पड़ा है. हम जिस हवा में सांस लेते हैं वह बहुत प्रदूषित है. अब इस सरकार से छुटकारा पाने का समय आ गया है और दिल्ली को प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में एक ऐसी सरकार की जरूरत है जो लोगों के लिए काम करे.”
-
Jangpura Seat Voting Live: इस महापर्व में बढ़-चढ़कर भाग लें… मनीष सिसोदिया की वोटरों से अपील
आप नेता मनीष सिसोदिया ने ट्वीट कर कहा, ‘दिल्ली के सभी मतदाताओं से मेरी अपील है कि लोकतंत्र के इस महापर्व में बढ़-चढ़कर भाग लें और मतदान अवश्य करें. मतदान हर नागरिक का अधिकार भी है और लोकतांत्रिक व्यवस्था को मजबूत करने का दायित्व भी. आपका एक-एक वोट हमारे बच्चों के बेहतर कल के लिए समर्पित होगा. दिल्ली की इस प्रगति को आगे बढ़ाने के लिए अपने मताधिकार का उपयोग कर अपना योगदान दें.’
-
जनता बदलाव के मूड में है… विदेश मंत्री जयशंकर ने डाला वोट
विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर और उनकी पत्नी क्योको जयशंकर ने एनडीएमसी स्कूल ऑफ साइंस एंड ह्यूमैनिटीज, तुगलक क्रिसेंट में स्थापित मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला. विदेश मंत्री ने कहा, “मैं शुरुआती दौर में मतदान करने वालों में से एक रहा हूं. मुझे लगता है कि जनता बदलाव के मूड में है.”
#WATCH | EAM Dr S Jaishankar says, “I have been an early voter…I think the public is in a mood for change.” https://t.co/mkPc911IXS pic.twitter.com/k6eAYaJjsN
— ANI (@ANI) February 5, 2025
-
Delhi Voting: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने डाला वोट
लोकसभा नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी दिल्ली चुनाव 2025 के लिए अपना वोट डालने के बाद निर्माण भवन से निकले.
#WATCH | Lok Sabha LoP and Congress MP Rahul Gandhi leaves from Nirman Bhawan after casting his vote for #DelhiElections2025 https://t.co/NySApvSKSf pic.twitter.com/F6xRDJiPRF
— ANI (@ANI) February 5, 2025
-
Delhi Voting Live: दिल्ली में वोटिंग जारी, वोट डालने के लिए लगी हैं लंबी कतारें
दिल्ली में विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग जारी है. सुबह से ही मतदाताओं में उत्साह दिखाई दे रहा है. मतदान केंद्रों पर लंबी-लंबी कतारें लगी हुई हैं और वोटर अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं.
-
Kalkaji Seat Voting Live: आज का चुनाव धर्म युद्ध है… आतिशी ने लोगों से की अपील
दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने ट्वीट कर कहा, ‘दिल्ली का आज का चुनाव सिर्फ एक चुनाव नहीं है, धर्म युद्ध है. यह अच्छाई और बुराई की लड़ाई है. यह काम और गुंडागर्दी की लड़ाई है. मेरी सभी दिल्ली वासियों से अपील है कि अपना वोट डालें. काम के लिए वोट डालें, अच्छाई के लिए वोट डालें. सत्य की विजय होगी.’
-
Delhi Voting: केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने डाला वोट
केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने अपनी पत्नी लक्ष्मी पुरी के साथ शांति निकेतन स्थित माउंट कार्मेल स्कूल में वोट डाला.
#WATCH | Union Minister Hardeep Singh Puri along with his wife Lakshmi Puri, arrives at Mount Carmel School in Shanti Niketan to cast their vote for #DelhiAssemblyElection2025 pic.twitter.com/8s67kYOKuy
— ANI (@ANI) February 5, 2025
-
दिल्ली AAP विधायक दिनेश मोहनिया के खिलाफ FIR, महिला को दी थी फ्लाइंग किस
दिल्ली के संगम विहार थाने में एक महिला ने AAP विधायक दिनेश मोहनिया के खिलाफ फ्लाइंग किस देने का मामला दर्ज कराया है. दिल्ली पुलिस ने धारा 323/341/509 के तहत मामला दर्ज किया है. ये जानकारी दिल्ली पुलिस सूत्रों के हवाले से सामने आई है.
-
Okhla Seat Voting Live: अमानतुल्लाह खान पर पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
ओखला सीट से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार अमानतुल्लाह खान पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है. देर रात अमानतुल्ला खान के समर्थकों को ओखला विधानसभा में भीड़ जमा करने पर पुलिस ने पकड़ने की कोशिश की. अमानतुल्लाह खान भी वहां पर मौजूद थे और अपने दो समर्थकों को पुलिस की जिप्सी से उतार कर ले गए.
-
Kalkaji Assembly Seat Voting Live: कांग्रेस उम्मीदवार अलका लांबा ने डाला वोट
दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए वोट डालने के बाद कालकाजी विधानसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार अलका लांबा ने स्याही लगी उंगली दिखाई. दिल्ली की सीएम आतिशी कालकाजी सीट से आप की उम्मीदवार हैं, जबकि भाजपा ने इस सीट से अपने पूर्व सांसद रमेश बिधूड़ी को मैदान में उतारा है.
-
New Delhi Assembly constituency Voting: बीजेपी के पक्ष में वोट दें मतदाता- प्रवेश वर्मा
नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार प्रवेश वर्मा ने कहा, “उन्होंने (अरविंद केजरीवाल) कहा था कि वह यमुना नदी को साफ करेंगे, लेकिन कुछ नहीं किया. मैं लोगों से अपील करता हूं कि वे भाजपा के पक्ष में अपना वोट दें. उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार ने यमुना नदी में जहर घोल दिया है. उन्हें तीन बार मौका मिला, लेकिन उन्होंने कुछ नहीं किया. लोगों ने इस बार भाजपा की सरकार बनाने का फैसला कर लिया है. नई दिल्ली सीट पर भी कमल खिलेगा.”
-
Okhla Seat Voting: शाहीन बाग में वोटिंग के लिए उमड़े मतदाता
दिल्ली के शाहीन बाग इलाके में मतदाताओं में जोश सुबह से दिखाई दे रहा है. मतदाता सुबह 7 बजे से पहले ही जाकर लाइन में लग गए. बिना नाश्ता किए मताधिकार का इस्तेमाल करने पहुंचे हैं. लोगों का कहना है कि विकास का मुद्दा मुख्य है. बुर्के में मुस्लिम महिलाएं भी सुबह 7:00 से पहले ही वोट करने पहुंचीं.
-
Jangpura Seat Voting: मनीष सिसोदिया ने कालकाजी मंदिर में की पूजा
आप नेता और जंगपुरा विधानसभा क्षेत्र से विधायक उम्मीदवार मनीष सिसोदिया ने कालकाजी मंदिर में पूजा-अर्चना की. इस दौरान उन्होंने कहा, ‘लाखों लोग अपने कल्याण और प्रगति के साथ-साथ दिल्ली के कल्याण के लिए वोट देंगे. इसलिए, मैंने कालका माई से प्रार्थना की कि अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में आप एक बार फिर सरकार बनाएं. मुझे विश्वास है कि आप एक बार फिर सत्ता में आ रही है, अरविंद केजरीवाल दिल्ली के सीएम बन रहे हैं और मैं लोगों की सेवा करने के लिए जंगपुरा से जीत रहा हूं.’
#WATCH | #DelhiElection2025: AAP leader and MLA candidate from Jangpura constituency, Manish Sisodia offers prayers at Kalkaji Temple. pic.twitter.com/jiGwa4pza0
— ANI (@ANI) February 5, 2025
-
Delhi Vidhan Sabha Voting LIVE: लोकतंत्र के इस उत्सव में पूरे उत्साह के साथ हिस्सा लें- पीएम मोदी
पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा, ‘दिल्ली विधानसभा चुनाव में आज सभी सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे. यहां के मतदाताओं से मेरा आग्रह है कि वे लोकतंत्र के इस उत्सव में पूरे उत्साह के साथ हिस्सा लें और अपना कीमती वोट जरूर डालें. इस अवसर पर पहली बार वोट देने जा रहे सभी युवा साथियों को मेरी विशेष शुभकामनाएं. याद रखना है- पहले मतदान, फिर जलपान.’
-
Delhi Election Voting begins: दिल्ली में सभी सीटों पर वोटिंग शुरू
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए मतदान शुरू हो गया है. सभी 70 विधानसभा क्षेत्रों में पात्र मतदाता आज एक ही चरण में मतदान कर रहे हैं, 699 उम्मीदवार मैदान में हैं. आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के प्रवेश वर्मा और कांग्रेस के संदीप दीक्षित के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं. सीएम आतिशी कालकाजी में भाजपा के रमेश बिधूड़ी और कांग्रेस की अलका लांबा के खिलाफ चुनाव लड़ रही हैं.
-
Delhi Voting LIVE: झूठे वादों, प्रदूषित यमुना, गंदे पानी के खिलाफ वोट करें- अमित शाह
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने ट्वीट कर कहा, ‘दिल्ली विधानसभा चुनाव में मतदान के लिए जा रहे बहनों-भाइयों से अपील करता हूं कि वे झूठे वादों, प्रदूषित यमुना, शराब के ठेकों, टूटी सड़कों और गंदे पानी के खिलाफ वोट करें. आज एक ऐसी सरकार बनाने के लिए बढ़-चढ़कर मतदान करें, जिसके पास जनकल्याण का मजबूत ट्रैक रिकॉर्ड हो और दिल्ली के विकास का स्पष्ट विजन भी हो. आपका एक वोट दिल्ली को दुनिया की सबसे विकसित राजधानी बना सकता है.’
-
New Delhi Seat Voting: बीजेपी उम्मीदवार प्रवेश वर्मा ITO यमुना घाट पहुंचे
वोटिंग से पहले अलसुबह नई दिल्ली से बीजेपी उम्मीदवार प्रवेश वर्मा ITO यमुना घाट पहुंचे. वह ITO यमुना घाट पर पंडितों के साथ पूरे विधि विधान से यमुना की पूजा करेंगे.
-
Delhi Election 2025: दिल्ली के गांधी नगर मॉक पोलिंग जारी
दिल्ली के गांधी नगर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत एमसीडी प्रतिभा विद्यालय, ईस्ट आजाद नगर मतदान केंद्र पर मॉक पोलिंग चल रही है. दिल्ली की सभी 70 विधानसभा सीटों पर मतदान सुबह 7 बजे शुरू होगा.
#WATCH | Delhi: Mock polling underway at MCD Pratibha Vidyalaya, East Azad Nagar polling booth under the Gandhi Nagar Assembly constituency.
Polling on all 70 Assembly constituencies of Delhi will begin at 7 am.#DelhiAssemblyElections2025 pic.twitter.com/mb5o47i4wQ
— ANI (@ANI) February 5, 2025
-
Delhi Voting News: वोटिंग से पहले मॉक पोल को लेकर AAP का प्रदर्शन
तिलक मार्ग स्थित कॉलेज ऑफ आर्ट में मतदान केंद्र संख्या 73 पर आम आदमी पार्टी के मतदान एजेंटों ने विरोध प्रदर्शन किया और आरोप लगाया कि मॉक पोल उनकी अनुपस्थिति में हुआ.
#WATCH | #DelhiElection2025 | Polling agents of AAP protest at polling station number 73, at College of Art at Tilak Marg, alleging that the mock poll took place in their absence. pic.twitter.com/OqmRW60z9V
— ANI (@ANI) February 5, 2025
-
Delhi Voting: लोग आज छुट्टी का दिन न मानें, वोट करने निकलें- उदित राज
कांग्रेस नेता उदित राज ने कहा, “यह लोकतंत्र का बहुत बड़ा त्योहार है. दिल्ली में कई मुद्दे हैं, इसलिए मैं सभी से वोट करने का आग्रह करता हूं और तभी मुद्दों का समाधान हो सकता है. कुछ लोग बस बैठकर उन व्यक्तियों और पार्टियों की आलोचना करते रहते हैं जिनसे उनके मतभेद हैं, लेकिन इससे कोई फायदा नहीं होगा. मैं सभी से आग्रह करता हूं कि इसे छुट्टी का दिन न मानें बल्कि वोट करने के लिए बाहर निकलें. तभी लोकतंत्र मजबूत होगा.”
-
Delhi Election: मतदाता ऐसे निकालें अपनी Voter Slip
दिल्ली विधानसभा इलेक्शन के लिए आज वोटिंग है. ऐसे में अगर आप भी वोट डालने के लिए जाने वाले हैं तो अपनी वोटिंग स्लिप घऱ से ही निकाल कर जाएं. इससे आपका काफी समय बचेगा. आप 10 सेकंड से भी कम समय में अपनी वोटिंग स्लिप निकाल सकते हैं.
-
Delhi Chunav Voting: राजौरी गार्डन में मॉक पोलिंग जारी
दिल्ली के राजौरी गार्डन विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत एमसीडी प्रतिभा विद्यालय, टैगोर गार्डन मतदान केंद्र पर मॉक पोलिंग जारी है.
#WATCH | Delhi: Mock polling underway at MCD Pratibha Vidyalaya, Tagore Garden polling booth under the Rajouri Garden Assembly constituency.
Polling on all 70 Assembly constituencies of Delhi will begin at 7 am.#DelhiAssemblyElections2025 pic.twitter.com/2XmRkbv1u0
— ANI (@ANI) February 5, 2025
-
Delhi Voting: मतदान करने के लिए अपने घरों से निकलें- सीएम धामी
उत्तराखंड CM पुष्कर सिंह धामी ने कहा, “दिल्ली के सभी लोगों से मेरा निवेदन है कि आप भारी संख्या में मतदान करने के लिए अपने घरों से निकलें और दिल्ली में भ्रष्ट तंत्र को खत्म करने में अपना अमूल्य योगदान दें.”
-
Delhi Election Voting Live: दिल्ली में आज 1.56 करोड़ वोटर करेंगे वोट
राष्ट्रीय राजधानी में 13,766 मतदान केंद्रों पर 1.56 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. मतदाताओं में से 83.76 लाख पुरुष, 72.36 लाख महिलाएं और 1,267 थर्ड जेंडर मतदाता हैं.
Delhi Election 2025 Voting and Poll Percentage LIVE Updates in Hindi: दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी, आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच त्रिकोणीय मुकाबला होता दिख रहा है. चुनाव के लिए आज सुबह 7 बजे से वोटिंग शुरू हो गई और जारी है. चुनाव के नतीजे 8 फरवरी को आएंगे. इस बार दिल्ली चुनाव में 699 उम्मीदवार मैदान में हैं. वहीं, दिल्ली में 13 हजार 766 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जबकि 1.56 करोड़ मतदाता अपने वोटिंग के अधिकार का इस्तेमाल करेंगे. दिल्ली की 70 विधानसभा सीट के लिए एक ही चरण में मतदान होगा.
Delhi Exit Poll Date and Time: दिल्ली एग्जिट पोल
दिल्ली विधानसभा की वोटिंग के बाद एग्जिट पोल जारी किए जाएंगे. सभी की नजरें इसी पर टिकी हुई हैं क्योंकि कहा जा रहा है कि इस बार आम आदमी पार्टी, बीजेपी कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर दिखाई दे रही है. हालांकि हर पार्टी अपनी जीत का दावा कर रही है.
Delhi Election Result 205 Date and Time: दिल्ली चुनाव रिजल्ट डेट
दिल्ली की सभी 70 सीटों पर 5 फरवरी को एक ही चरण में मतदान हो रहा है और रिजल्ट 8 फरवरी को घोषित किया जाएगा. दिल्ली चुनाव में त्रिकोणीय मुकाबला है. तीन प्रमुख पार्टियां आप, बीजेपी और कांग्रेस मैदान में हैं. अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली आप ने 2015 और 2020 में हुए पिछले दो दिल्ली विधानसभा चुनावों में जीत हासिल की है. आप से पहले, कांग्रेस 15 साल तक दिल्ली की सत्ता में थी. भाजपा 27 साल से दिल्ली की सत्ता में नहीं है.
Delhi Key Candidates: दिल्ली में प्रमुख उम्मीदवार
दिल्ली में प्रमुख उम्मीदवारों में पूर्व मुख्यमंत्री और आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल नई दिल्ली सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. बीजेपी ने पूर्व सांसद और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री साहिब सिंह वर्मा के बेटे प्रवेश वर्मा को केजरीवाल के खिलाफ मैदान में उतारा है. कांग्रेस पार्टी ने इसी सीट से दिल्ली की पूर्व सीएम शीला दीक्षित के बेटे संदीप दीक्षित को उम्मीदवार बनाया है. यहां पढ़ें मतदान से जुड़े पल-पल के बड़े अपडेट्स…
दिल्ली की सभी विधानसभा सीटों की लिस्ट यहां देखें
दिल्ली विधानसभा चुनाव के सभी उम्मीदवारों की लिस्ट यहां देखें
Published On - Feb 05,2025 6:31 AM