दिल्ली: बदरपुर में एक परिवार ने किया सुसाइड, मां ने पहले 2 बेटियों को मारा; फिर खुद खाया जहर

दिल्ली के बदरपुर में एक दिल दहला देने वाली घटना हुई है. यहां एक 42 वर्षीय महिला और उसकी 18 और 8 वर्षीय बेटियों की संदिग्ध रूप से जहरीला पदार्थ निगल लिया. इससे उनकी मौत हो गई. पड़ोसियों द्वारा बदबू आने की सूचना के बाद पुलिस ने शव बरामद किए. प्रारंभिक जांच में आर्थिक तंगी का संदेह है. क्योंकि महिला दो महीने से किराया नहीं दे पा रही थी.
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बुधवार को एक हैरान करने वाला मामला सामने आया. यहां एक 42 साल की महिला ने अपनी 18 और 8 साल की बेटियों के साथ कोई जहरीला पदार्थ खा लिया. इससे उसकी मौत हो गई. यह घटना चार से पांच दिन पहले की हो सकती है. हालांकि शव से बदबू उठने पर पड़ोसियों ने बुधवार को पुलिस को सूचना दी. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़ कर शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.
पुलिस मामले की जांच कर रही है. पुलिस के मुताबिक तीनों शव की हालत खराब होने लगी थी. इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि यह घटना चार या पांच दिन पहले की हो सकती है. अभी तक इस घटना के कोई ठोस कारण सामने नहीं आए हैं. हालांकि पुलिस ने महिला के घर की स्थिति को देखकर अनुमान लगाया है कि इस घटना के पीछे महिला की आर्थिक तंगी जिम्मेदार हो सकती है.
दो महीने से नहीं दिया घर का किराया
महिला के मकान मालिक ने भी पुलिस को दिए बयान में बताया कि उसने आर्थिक तंगी की वजह से दो महीने से वह किराया नहीं दे पा रही थी. फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस के मुताबिक तीनों महिलाओं की मौत की असली वजह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही साफ हो सकेगी. बदरपुर पुलिस के मुताबिक एक पीसीआर कॉल मिली थी. इसमें बताया गया था कि कमरे के अंदर से सड़ी सी बदबू आ रही है.
क्राइम ब्रांच को सौंपी जांच
इस सूचना पर एसीपी और एसएचओ दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और दरवाजा तोड़ कर तीनों शव कब्जे में लिया. पुलिस के मुताबिक यह महिला मकान के दूसरे फ्लोर पर रहती थी. पुलिस ने बताया कि इन तीनों ने चार या पांच दिन पहले कोई जहरीला पदार्थ खाया होगा. हालांकि पुलिस ने घटना के अन्य एंगल की जांच के लिए मामला क्राइम टीम को सौंप दिया है.