दिल्ली में सरकारी कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द, भारत-पाक के बीच जारी तनाव के चलते लिया फैसला

दिल्ली में सरकारी कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द, भारत-पाक के बीच जारी तनाव के चलते लिया फैसला

दिल्ली सरकार ने सभी सरकारी कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर दी हैं. विशेष सचिव ने एक पत्र जारी किया जिसमें कहा गया है कि मौजूदा स्थिति और आपातकालीन प्रतिक्रिया प्रणाली की तैयारियों को देखते हुए सक्षम प्राधिकारी ने निर्देश दिया है कि अगले आदेश तक दिल्ली सरकार के किसी भी अधिकारी/कर्मचारी को कोई छुट्टी नहीं दी जाएगी.

भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए दिल्ली में हाई अलर्ट किया गया है. सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. इस बीच दिल्ली सरकार ने आपातकालीन तैयारियों को देखते हुए शहर के सभी सरकारी कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर दी हैं. विशेष सचिव ने एक पत्र जारी किया जिसमें कहा गया है कि मौजूदा स्थिति और आपातकालीन प्रतिक्रिया प्रणाली की तैयारियों को देखते हुए सक्षम प्राधिकारी ने निर्देश दिया है कि अगले आदेश तक दिल्ली सरकार के किसी भी अधिकारी/कर्मचारी को कोई छुट्टी नहीं दी जाएगी.

अधिकारियों ने बताया कि राष्ट्रीय राजधानी में जिला मजिस्ट्रेट किसी भी आपात स्थिति में स्वास्थ्य और आपदा प्रबंधन की तैयारियों की समीक्षा के लिए अपने अधीनस्थों के साथ बैठकें कर रहे हैं. वहीं दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी ने कहना है कि ‘पुलिस सतर्क और सक्रिय रहेगी. रात की निगरानी बढ़ा दी गई है, हम हर संवेदनशील क्षेत्र में अतिरिक्त बल तैनात करेंगे’.

Dedlhi Government

सरकारी कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द

देर शाम जारी आदेश में दिल्ली सरकार के सेवा विभाग ने अपने कर्मचारियों को अगले आदेश तक छुट्टी पर जाने पर रोक लगा दी है. अधिकारी ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग और आपदा प्रबंधन तंत्र की तैयारियों के लिए समीक्षा बैठक की गई. इधर पूर्वी दिल्ली जिला प्रशासन के एक अधिकारी ने बताया कि वो त्वरित प्रतिक्रिया तंत्र का विश्लेषण कर रहे हैं और किसी भी तरह की खामियों की पहचान कर रहे हैं.

दिल्ली में बढ़ाई गई सुरक्षा

दिल्ली में सुरक्षा बढ़ा दी गई है और प्रमुख प्रतिष्ठानों पर अर्धसैनिक बलों सहित अतिरिक्त बलों की तैनाती की गई है. इसके साथ ही इंडिया गेट पर सैर-सपाटा करने वालों को वहां से हटने के लिए कहा गया और वहां यातायात नियंत्रित किया गया है. पुलिस ने घोषणा की कि लोग इंडिया गेट का क्षेत्र खाली कर दें. पुलिस सूत्रों ने बताया कि सभी जोन के विशेष आयुक्त सभी 15 जिलों के उपायुक्तों के साथ बैठक कर रहे हैं.

भारत ने दिया पाक को करारा जवाब

भारत और पाकिस्तान के बीच जारी तनाव गुरुवार शाम को चरम पर पहुंच गया. पाकिस्तान की तरफ से जम्मू, पंजाब और राजस्थान के कुछ हिस्सों में हमले की खबरें सामने आई, जिसका भारतीय सेना ने करारा जवाब दिया. सेना ने एंटी ड्रोन सिस्टम से इन हमलों को विफल कर दिया.