दिल्ली में जोरदार बारिश, गर्मी-उमस से राहत… IMD ने बताया कब आएगा मानसून
देश में बीते कई दिनों से पड़ रही चिलचिलाती गर्मी से फिलहाल कुछ राहत मिलती दिखी है. आज तेज चमक और गरज के साथ कई जगहों पर बारिश हुई. इसके अलावा कई जगहों पर तेज हवाएं भी चलीं. देश की राजधानी दिल्ली पिछले कई दिनों से लू की मार झेल रही है. हालांकि, मौसम विभाग की तरफ से एक राहत भरी खबर सामने आई है.
दिल्ली में लगातार पड़ रही भीषण गर्मी के बाद आखिरकार एक राहत की खबर आई. राजधानी का मौसम बदल गया. उमस भरे मौसम के बीच हुई तेज बारिश से मौसम सुहावना हो गया. दिल्ली में आज न्यूनतम तापमान 31.05 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इतने वक्त बाद मौसम में आई इस गिरावट से लोगों के चहरों पर खुशी है. उन्हें चिलचिलाती गर्मी से फिलहाल राहत मिली है. मौसम विभाग की मानें तो, राजधानी का अधिकतम पारा 38.28 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है.
देश में बीते कई दिनों से पड़ रही चिलचिलाती गर्मी से फिलहाल कुछ राहत मिलती दिखी है. आज तेज चमक और गरज के साथ कई जगहों पर बारिश हुई. इसके अलावा कई जगहों पर तेज हवाएं भी चलीं. देश की राजधानी दिल्ली पिछले कई दिनों से लू की मार झेल रही है. हालांकि, मौसम विभाग की तरफ से एक राहत भरी खबर सामने आई है. IMD के मुताबिक, दिल्ली में आज यानी 23 जून से 29 जून तक गरज-चमक के साथ बारिश के आसार हैं, जिससे लोगों को चिलचिलाती गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद है.
कितना रहेगा तापमान
मौसम विभाग की मानें तो अगले एक हफ्ते तक लू चलने के आसार काफी कम हैं तो ये कहां जा सकता है की दिल्ली वासी आने वाले एक हफ्ते तो राहत की सांस ले ही सकते हैं. IMD के मुताबिक, इस पूरे हफ्ते दिल्ली का अधिकतम तापमान 39 से 42 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है और न्यूनतम तापमान 28 से 31 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है. इसके अलावा, दिल्ली में मानसून के आने की सामान्य तारीख 30 जून की है. वैसे ऐसा कई बार हुआ है कि इस तारीख से काफी पहले भी मानसून ने देश की राजधानी में दस्तक दी है, लेकिन इस बार के हालातों को देखते हुए ये कहा जा सकता है की 29- 30 जून तक दिल्ली में मानसून आ सकता है.
दिल्ली से सटे इलाकों में भी छाएगी बदरा
बात करें दिल्ली से सटे हुए बाकी इलाकों की तो नोएडा में आज धूप-छांव और बदरा आपस में लुका-छिपी खेल रहे हैं. हल्की से मध्यम बारिश के साथ जहां थोड़ी देर के लिये मौसम सुहाना है तो वहीं मौसम विभाग की मानें तो 26 जून से नोएडा के मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है. 26 से 29 जून के बीच नोएडा में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश होने के आसार हैं. इसके अलावा, IMD के मुताबिक, इस पूरे हफ्ते नोएडा का अधिकतम तापमान 38 से 42 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है और न्यूनतम तापमान 26 से 28 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की आशंका है.