उदयपुर: संघ कार्यकर्ता को असम के राज्यपाल कटारिया ने मंच पर मारा धक्का, वीडियो वायरल
भारतीय जन संघ के कार्यकर्ता विजय लाल सुहालका पूर्व सीएम वसुंधरा राजे का सम्मान करना चाहता थे. वह उन्हें माला पहनाने की जिद कर रहे थे. इस बीच असम के राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया ने उन्हें मंच पर ही धक्का दे दिया. कटारिया के ऐसे व्यवहार का सुहालका ने विरोध किया. जिसके बाद दोनों के बीच बहस बाजी शुरू हो गई.
राजस्थान के उदयपुर में सुंदर सिंह भंडारी चैरिटेबल ट्रस्ट की तरफ से विशिष्ट जन सम्मान समारोह आयोजित किया गया. कार्यक्रम में प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और असम के राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया ने शिरकत की. इस दौरान एक अजीब वाकया देखने को मिला. असम के राज्यपाल ने मंच पर एक आरएसएस कार्यकर्ता को धक्का दे दिया जिसकी वजह से कुछ देर के लिए कार्यक्रम का माहौल बदल गया.
दरअसल भारतीय जन संघ के कार्यकर्ता विजय लाल सुहालका पूर्व सीएम वसुंधरा राजे का सम्मान करना चाहता थे. वह उन्हें माला पहनाने की जिद कर रहे थे. इस बीच असम के राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया ने उन्हें मंच पर ही धक्का दे दिया. कटारिया के ऐसे व्यवहार का सुहालका ने विरोध किया. जिसके बाद दोनों के बीच बहस बाजी शुरू हो गई.
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल रहा है. जिसमें साफ तौर पर देखा जा सकता है कि किस तरह से राज्यपाल कटारिया आरएसएस कार्यकर्ता को धक्का दे रहे हैं. पहले गुलाबचंद कटारिया ने कार्यकर्ता को धक्का दिया उसके बाद सुरक्षा कर्मियों को उन्हें मंच से नीचे उतारने को बोला. सुरक्षा कर्मियों ने सुहालका को जबरन मंच से उतार दिया.
ये भी पढ़ें
आरएसएस कार्यकर्ता को मंच से नीचे उतारा
ऐसी स्थिति में वहां मौजूद हर कोई काफी असहज हो गया. हाथों फूलों की माला और छड़ी के सहारे चलते आरएसएस कार्यकर्ता को कई लोगों ने समझाया. उसके बाद उन्हें मंच से नीचे कर दिया गया. कटारिया के इस व्यवहार से विजय लाल सुहालका काफी नाराज दिखाई दिए और उन्होंने राज्यपाल से बहस भी की.
वहीं बात करें कार्यक्रम की तो पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने कहा कि गुलाबचंद कटारिया ने चुन चुनकर लोगों भारतीय जनता पार्टी के साथ जोड़ा है. ऐसे में सभी लोग उनके लिए तालियां बजाएं. पूर्व सीएम ने कहा कि उन्होंने गुलाबचंद जी का आना-जाना, बैठना और मिलना हमने सब देखा है. जनसंघ के संस्थापक सदस्य रहे सुंदर सिंह भंडारी की पुण्यतिथि और जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि के मौके परउदयपुर में हर साल यह कार्यक्रम आयोजित किया जाता है.