दिल्ली-NCR में मौसम ने बदली करवट, सुबह-सुबह आंधी के साथ मूसलाधार बारिश

दिल्ली-NCR में मौसम ने बदली करवट, सुबह-सुबह आंधी के साथ मूसलाधार बारिश

बता दें कि गुरुवार कोमौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया था कि दिल्ली में आंधी तूफान के साथ बारिश के आसार हैं और अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है.

दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में देर रात से ही तेज आंधी के साथ लगातार मूसलाधार बारिश हो रही है. इसकी वजह से कई इलाकों में जलजमाव की स्थिति भी बन गई है. वहीं भारतीय मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, दिल्ली में आज भी येलो अलर्ट जारी किया गया है. बताया जा रहा है कि तेज हवाओं और बारिश से मौसम का मिजाज नरम रहेगा, जिससे आने वाले दिनों में गर्मी से राहत रहेगी.

गुरुवार कोमौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया था कि दिल्ली में आंधी तूफान के साथ बारिश के आसार हैं और अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है.

उत्तर भारत के कई राज्यों में बारिश

जानकारी के मुताबिक उत्तर भारत के ज्यादातर राज्यों में मौसम ने करवट ली है. उत्तर प्रदेश के कई शहरों में भी सुबह-सुबह बारिश हुई है. इसके अलावा उत्तर प्रदेश, बिहार और राजस्थान समेत अलग-अलग राज्यों में बारिश के साथ-साथ तेज हवाएं भी चली हैं. जिसकी वजह से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक आने वाले एक से दो दिनों तक मौसम ऐसे ही बने रहने की संभावना है.

खबर अपडेट हो रही है…