दिल्ली: निर्भया कांड के 12 साल JNU में छात्रों ने रात में निकाला बेखौफ आजादी मार्च, आपत्तिजनक नारे भी लगाए गए
निर्भया कांड को 12 साल बीत गए हैं. 16 दिसंबर 2012 की रात राष्ट्रीय राजधानी में चलती बस में 'निर्भया' के साथ सामूहिक बलात्कार हुआ था. ऐसे में जेएनयूएसयू इस कांड की वर्षगांठ मनाने के लिए मार्च निकाला.
दिल्ली निर्भया कांड को 12 साल हो गए हैं. इस बीच, जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय छात्र संघ (जेएनयूएसयू) ने सोमवार की रात ‘बेखौफ आजादी मार्च’ निकाला. इस दौरान छात्रों ने देश में महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराधों के खिलाफ नारे लगाए. इसका एक वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ छात्र आपत्तिजनक नारे भी लगाते दिख रहे हैं.
जेएनयू से होते हुए गंगा ढाबा, मुनिरका बस स्टॉप तक बड़ी संख्या में छात्रों ने मार्च निकाला. दरअसल, 12 साल पहले मुनिरका बस स्टॉप पर ही 23 वर्षीय पीड़िता (निर्भया-नाम बदला हुआ) उस बस में चढ़ी थी, जिसमें उसके साथ सामूहिक बलात्कार हुआ था और उस पर जानलेवा हमला किया गया था. अस्पताल में इलाज के दौरान पीड़िता की मौत हो गई थी.
#WATCH | Jawaharlal Nehru University Students’ Union (JNUSU) took out ‘Bekhauf Azadi March’ – ‘Reclaim the Night’ to commemorate 12 years of the December 2012 Delhi gang rape pic.twitter.com/1FKPsUWtY9
— ANI (@ANI) December 16, 2024
काशी हिन्दू विश्वविद्यालय में भी निकाला गया जुलूस
वाराणसी में स्थित काशी हिन्दू विश्वविद्यालय में भी दिल्ली में 12 साल पहले हुए निर्भया कांड की याद में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. बीएचयू के गेट लंका पर महिलाओं की सुरक्षा और अधिकारों को लेकर जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से मेरी रातें, मेरी सड़कें अभियान का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम का आयोजन दखल, एपवा, आइशा और NSUI संगठनों की तरफ से किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत बीएचयू गेट पर कविताओं, गीतों, महिलाओं की स्वतंत्रता और सुरक्षा के मुद्दों पर हुई चर्चा से हुई. इस दौरान महिलाओं के खिलाफ बढ़ती हिंसा को लेकर सुरक्षा की भी मांग की गई. कार्यक्रम के बाद महिलाओं की सुरक्षा को लेकर बीएचयू गेट से रविदास गेट होते हुए मशाल जुलूस निकाला गया.