वोटिंग सेंटर पर 33000 पुलिस, 51 पैरामिलिट्री कंपनियां, 17500 होम गार्ड… ऐसी होगी दिल्ली में सिक्योरिटी

वोटिंग सेंटर पर 33000 पुलिस, 51 पैरामिलिट्री कंपनियां, 17500 होम गार्ड… ऐसी होगी दिल्ली में सिक्योरिटी

दिल्ली में छठें चरण के चुनाव की तैयारियों के लिए खास तरह के इंतजाम किए गए हैं. मतदान केंद्रों की सुरक्षा बढ़ाई गई हैं. मतदाता किसी भी तरह के दबाव और लालच में आकर अपना मतदान प्रभावित न करे, इसका खास ख्याल रखा जा रहा है.

राजधानी दिल्ली में आगामी 25 मई को छठें चरण का मतदान किया जाना है. डीसीपी चुनाव सेल, दिल्ली पुलिस संजय सहरावत ने मीडिया से बातचीत के दौरान मतदान केंद्रों पर की जाने वाली सुविधाओं और सुरक्षा के बारे में बताया. दिल्ली पुलिस के मुताबिक, 25 मई को होने वाले चुनाव की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.

दिल्ली में कुल 2628 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. इनमें 429 मतदान केंद्र अति संवेदनशील हैं. चुनाव के इंतजामात को सफल बनाए जाने के लिए सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. इसके लिए 33 हजार पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है. सभी जगह 24 घंटे मॉनिरटरिंग की जा सके, इसलिए सीसीटीवी भी लगाए गए हैं.

अलग-अलग राज्यों से आए सुरक्षाकर्मी रहेंगे तैनात

डीसीपी चुनाव सेल के मुताबिक, मतदान केंद्रों पर 33 हजार पुलिसकर्मियों की तैनाती की जाएगी, जिससे किसी भी तरह की अनहोनी से बचा जा सके. इस 33 हजार सुरक्षाकर्मियों को देश के अलग-अलग राज्यों से बुलाया जाएगा, जिनमें राजस्थान, मध्यप्रदेश, उत्तराखंड शामिल हैं.

इनके अलावा 51 पैरामिलिटरी की कंपनियों को भी शामिल किया गया है. चुनाव के दिन 17 हजार 500 होमगार्ड को अलग-अलग राज्यों से बुलाया गया है. राजधानी में मतदान केंद्रों की निगरानी ड्रोन से की जाएगी.

ईवीएम को सुरक्षित पहुंचाने की जिम्मेदारी

मतदान केंद्रों पर मतदान होने के बाद पोलिंग स्टेशन से ईवीएम को स्ट्रांग रूम तक सुरक्षित लेकर जाना, चुनाव आयोग के लिए चुनौती भरा है. इसे सही और सुरक्षित तरीके से पहुंचाया जा सके इसके लिए दिल्ली पुलिस और पैरामिलिट्री के जवान 24 घंटे हर दिन 4 जून तक तैनात रहेंगे.डीसीपी चुनाव सेल ने बताया कि अब 14 करोड़ रुपए कैश छापेमारी के दौरान अलग-अलग जगहों से बरामद किए जा चुके हैं.

वोटर्स का खास ख्याल

डीसीपी चुनाव सेल के अनुसार मतदान लोकतांत्रिक देश के लिए एक पर्व की तरह है. इस पर्व को सुरक्षित और सही तरीके से संपन्न कराया जा सके इसका खास ख्याल रखा जा रहा है. चुनाव को जीतने और प्रत्याशियों को देश के बेहतर भविष्य के लिए काम करने में देश के मतदाताओं की अहम भूमिका है, जिससे मतदातओं को अपने खेमे में वोट देने के लिए कोई भी प्रभावित न कर सके इसका खास ख्याल रखा जा रहा है. उन्हें वोट के लिए किसी भी तरह का लालच देकर इनफ्लुएंस न किया जा सके.