फरवरी में मई-जून जैसी गर्मी…दिल्ली में 3 दिन बाद बढ़ेगा पारा! UP में बारिश का अलर्ट, पहाड़ों का क्या है हाल?

फरवरी में मई-जून जैसी गर्मी…दिल्ली में 3 दिन बाद बढ़ेगा पारा! UP में बारिश का अलर्ट, पहाड़ों का क्या है हाल?

मौसम विभाग के मुताबिक, पश्चिम विक्षोभ के एक्टिव होने की वजह से देश के कई राज्यों में बारिश हो रही है. पहाड़ी राज्यों हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के कुछ ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी भी हुई है.

पहाड़ी इलाकों से लेकर मैदानी इलाकों तक ने मौसम ने करवट ले ली है. मौसम विभाग ने दिल्ली, यूपी, उत्तराखंड समेत देश के कई राज्यों में बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, अगले 24 घंटे में कई राज्यों में भारी बारिश की संभावना है. मौसम विभाग के मुतबिक राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज अधिकतम तापमान 26-27 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 11-13 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है. वहीं दिन भर बादल छाए रहेंगे. हालांकि विभाग के मुताबिक 24 फरवरी से तापमान में बढ़ोतरी होने की संभावना है.

राष्ट्रीय राजधानी के कई हिस्सों में गुरूवार सुबह हल्की बारिश हुई और अधिकतम तापमान 27.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम के औसत तापमान से 1.9 डिग्री अधिक है. वहीं दिल्ली में न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम के औसत तापमान से 3.2 डिग्री अधिक है. आईएमडी के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी में बृहस्पतिवार को, पिछले 24 घंटों में 0.9 मिमी बारिश हुई.

मौसम बना हुआ है शुष्क

उत्तर प्रदेश के कई जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना है. मौसम विभाग के मुताबिक, 21 फरवरी को कई जिलों में बारिश होने की संभावना है. हालांकि पिछले काफी दिनों से प्रदेश में मौसम शुष्क बना हुआ है, जिसकी वजह से दिन के समय गर्म होने लगी है. विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में मौसम शुष्क रहने की उम्मीद है. बिहार में भी मौसम का रुख बदलने वाला है. मौसम विभाग के पटना विज्ञान केंद्र ने आने वाले दिनों में राज्य के कई हिस्सों में बारिश की संभावना जताई है. आईएमडी के मुताबिक 23 फरवरी को राज्य के 6 जिलों में गरज और तड़क के साथ हल्की बारिश हो सकती है.

पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी

उत्तराखंड में गुरुवार को पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी और निचले इलाकों में रूक-रूक कर हुई बारिश के कारण प्रदेश में ठंड लौट आई. मौसम विभाग के मुताबिक, आज देहरादून, ऋषिकेश और हरिद्वार समेत मैदानी इलाकों में दिन भर बादल छाए रहेंगे. वहीं कुछ स्थानों पर हल्की बारिश होगी. इसके अलावा बद्रीनाथ, केदारनाथ, नंदा देवी, गंगोत्री में भी बर्फबारी होने की उम्मीद है. हिमाचल प्रदेश के शिमला, लाहौल और स्पीति, किन्नौर और कुल्लू जिलों में छिटपुट और ऊंचे इलाकों में बर्फबारी हुई, जबकि मध्य एवं निचले पहाड़ी इलाकों में हल्की बारिश हुई, जिसके कारण बृहस्पतिवार को कुछ सड़कों पर आवागमन बाधित रहा.

दर्ज की गई कम बारिश

जम्मू कश्मीर में भी लंबे समय के बाद बर्फबारी का दौर शुरू हो गया है. मौसम विभाग के मुताबिक नये साल की शुरुआत से जम्मू में 83 प्रतिशत कम बारिश हुई जबकि कश्मीर घाटी में 81 प्रतिशत कम बारिश दर्ज की गई. ऐसे में अब मौसम में यह बदलाव लोगों और किसानों के लिए बड़ी राहत लेकर आया है. अधिकारियों ने बताया कि रियासी जिले में कटरा से त्रिकुटा पहाड़ियों पर स्थित माता वैष्णो देवी मंदिर तक हेलीकॉप्टर सेवा खराब मौसम के कारण निलंबित कर दी गई.