उद्धव ने मुझसे अपने बेटे का नाम प्रेस में न लेने को कहा था.. दिशा सालियान की मौत पर BJP सांसद नारायण राणे का दावा

उद्धव ने मुझसे अपने बेटे का नाम प्रेस में न लेने को कहा था.. दिशा सालियान की मौत पर BJP सांसद नारायण राणे का दावा

केंद्रीय मंत्री नीतीश राणे ने दिशा सालियान की मौत के मामले में दावा किया है कि प्रेस कॉन्फ्रेंस में आदित्य ठाकरे का नाम न लेने के लिए उद्धव ठाकरे ने दो बार उनसे बात की थी. राणे ने कहा कि उद्धव ठाकरे ने उन्हें दो बार कॉल किया था. राणे ने कहा 'उद्धव मुझसे कहा कि मैं उनके बेटे (आदित्य ठाकरे) का नाम प्रेस में न लूं. मैंने कहा कि मैंने किसी का नाम नहीं लिया है. मैंने प्रेस में कहा कि एक मंत्री शामिल हैं. वह (आदित्य ठाकरे) मंत्री थे जब सुशांत सिंह और दिशा सालियान की यह घटना हुई.