लड़की का पिता लगाता रहा गुहार… सगाई के बाद भी दहेज लोभी ने तोड़ी शादी

लड़की का पिता लगाता रहा गुहार… सगाई के बाद भी दहेज लोभी ने तोड़ी शादी

अलीगढ़ से दहेज के लालची परिवार वालों की खबर सामने आई है, जिसमें दहेज की मांग न पूरी किए जाने पर लड़के के परिवार वालों ने सगाई के बाद शादी करने से मना कर दिया. लड़की का पिता इज्जत बचाने की गुहार लगाता रहा, लेकिन आरोपी ससुराल वालों ने उसकी एक नहीं सुनी.

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां एक युवक ने दहेज के लालच में अपनी शादी कैंसल कर दी. आरोप है कि लालची परिवार वालों ने कैश और बुलेट की डिमांड न पूरी होने पर शादी करने से मना कर दिया. लड़के वालों के इस फैसले से लड़की के घर वाले बहुत दुखी हैं.

पीड़ित लड़की की मां दहेज के लालची दामाद और उसके घरवालों के खिलाफ लिखित शिकायत लेकर खैर थाने पहुंची और पुलिस को पूरे मामले के बारे में बताया और लालची ससुराल के लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने को लेकर पुलिस को तहरीर दी है. लेकिन पुलिस की ढिलाई पर लड़की की मां ने कहा कि उसने कई बार आरोपी ससुराल वालों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी, लेकिन इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की गई और पुलिस वालों ने उसे बार-बार थाने से दूर जाकर बैठने को कहा.

आरोप है कि शादी की तैयारी के बीच लड़की के पिता महिपाल सिंह, 17 फरवरी 2024 को लड़के पक्ष के घर पीली चिट्ठी देने के लिए पहुंचे थे, जहां उनकी बेटी का मंगेतर मोनू उसके पिता गजराज सिंह, मां राजेंद्र देवी, बहन स्वामी व सोनम सहित लड़के का भाई सोनू घर पर मिले थे. तभी लड़के ओर उसके पिता गजराज सिंह ने शादी में और ज्यादा दहेज की डिमांड करते हुए लड़की के पिता महिपाल सिंह से कहा कि उन्हें अपने बेटे मोनू की शादी में एक बुलेट मोटरसाइकिल चाहिए.

दहेज में बुलेट मोटरसाइकिल मांगे जाने का मौके पर बैठी लड़के की मां और उसकी दोनों बहनों सहित देवर सोनू ने भी समर्थन करते हुए कहा कि गोद भराई में जो दहेज तय हुआ था, उससे अलग उन्हें अब एक बुलेट मोटरसाइकिल और 2 लाख 50 हजार रुपये नगद चाहिए, तभी वह लोग अपने बेटे मोनू की शादी उनकी बेटी अंजलि के साथ करेंगे.

लड़की के पिता ने लड़के वालों के सामने हाथ जोड़कर इज्जत रखने की गुहार भी लगाई, लेकिन दहेज के लालच में डूबे लड़के के परिवार ने 2.50 लाख कैश और एक बुलेट मोटरसाइकिल की डिमांड पूरी ना करने पर रिश्ता तोड़ने में देर नहीं लगाई. सख्त कानून होने के बावजूद दहेज के लालची परिवार बेखौफ दहेज मांग रहे हैं. इस तरह के दहेज प्रताड़ना के मामले लगातार सामने आ रहे हैं.

रिपोर्ट- मोहित गुप्ता(अलीगढ़)