कोलकाता के मेटियाब्रुज में पांच मंजिला निर्माणाधीन बिल्डिंग ढही, बचाव कार्य जारी

कोलकाता के मेटियाब्रुज में पांच मंजिला निर्माणाधीन बिल्डिंग ढही, बचाव कार्य जारी

सुवेंदु अधिकारी ने आग्रह किया कि मुख्य सचिव, गृह सचिव और कोलकाता पुलिस कमिश्नर से पश्चिम बंगाल राज्य आपदा प्रबंधन टीम बचाव और राहत अभियान में शामिल हों. हालांकि, घटना में किसी के हताहत होने की तत्काल कोई खबर नहीं है.

दक्षिण कोलकाता के मेटियाब्रुज में पांच मंजिला एक निर्माणाधीन बिल्डिंग ढह गई. पश्चिम बंगाल फायर ब्रिगेड और आपातकालीन सेवाओं के प्रभारी निदेशक अभिजीत पांडे ने बताया कि बचाव दल मौके पर मौजूद है. साथ ही पुलिस के आला-अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंचे हैं.

पश्चिम बंगाल के विपक्ष के नेता सुवेंदु अधिकारी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर पोस्ट किया. इसमें उन्होंने कहा कि यह क्षेत्र कोलकाता के मेयर फिरहाद हकीम का गढ़ माना जाता है. सुवेंदु अधिकारी ने आग्रह किया कि मुख्य सचिव, गृह सचिव और कोलकाता पुलिस कमिश्नर से पश्चिम बंगाल राज्य आपदा प्रबंधन टीम बचाव और राहत अभियान में शामिल हों. हालांकि, घटना में किसी के हताहत होने की तत्काल कोई खबर नहीं है.

खबर अपडेट हो रही है…