दहेज, एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर और मौत… क्या लालच की भेंट चढ़ गई बंगाल की झुनू?

दहेज, एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर और मौत… क्या लालच की भेंट चढ़ गई बंगाल की झुनू?

पाशावर्ती गांव निवासी झुनु रॉय की शादी साल 2019 में जलपाईगुड़ी के तुरुकविटा गांव के स्वपन रॉय से हुई थी. कथित तौर पर दूल्हे ने शादी में स्कूटी और बाकी सामान की मांग की थी. दुल्हन के घरवालों ने दहेज के रूप में दूल्हे को सब कुछ दे भी दिया था. झुनू की बहन रिम्पा रॉय का आरोप है कि उसकी बहन को जहर दिया गया है और दहेज के लालच में उसकी हत्या की गई है.

शादी का बंधन सबसे पवित्र बंधन माना जाता है लेकिन दहेज का लालच इस रिश्ते को कई बार बेहद कलंकित कर देता है. कई बार शादी के रिश्ते में जब दो लोगों के बीच कोई तीसरा आ जाता है तो चीजें और ज्यादा बुरी हो जाती है.

पश्चिम बंगाल से एक ऐसा ही मामला सामने आया. जहां जलपाईगुड़ी के पाशावर्ती इलाके के तुरुकविटा गांव में एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. घटना से महिला का परिवार स्तब्ध है. उनका आरोप है कि महिला की हत्या की गई है.

2019 में हुई थी शादी

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, पाशावर्ती गांव निवासी झुनु रॉय की शादी साल 2019 में जलपाईगुड़ी के तुरुकविटा गांव के स्वपन रॉय से हुई थी. कथित तौर पर दूल्हे ने शादी में स्कूटी और बाकी सामान की मांग की थी. दुल्हन के घरवालों ने दहेज के रूप में दूल्हे को सब कुछ दे भी दिया था. आरोप है कि इसके बाद भी ससुराल वाले महिला से नकदी की मांग करते थे. साथ ही वह झुनू को मारते-पीटते थे और उसके रंग-रूप को लेकर भी उसको मानसिक रूप से प्रताड़ित करते थे. फिर भी झुनु के पिता और घरवालों ने दामाद को एक लाख रुपये दिये और फिर कुछ सालों तक सब कुछ ठीक चलता रहा. लेकिन कहानी यहां खत्म नहीं हुई.

स्वपन का एक्स्ट्रा मैरिटल अफेर

कथित तौर पर कुछ महीने पहले ये बात सामने आई की एक महिला का स्वपन के साथ एक्स्ट्रा मैरिटल संबंध था. मामले को लेकर झुनू ने विरोध किया तो फिर से प्रताड़ना शुरू हो गई. कुछ दिन पहले झुनू को उसके ससुर ने पागल कहकर घर से निकाल दिया. बाद में जब परिजनों ने थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई तो झुनू का पति परिजनों को समझा-बुझाकर उसे घर ले आया.

घरवालों ने जताई हत्या की आशंका

लेकिन बीती 15 तारीख को स्वपन ने अपने ससुराल वालों को बताया कि झुनु बीमार है. उसे अस्पताल लाया गया. जब झुनू के घरवाले अस्पताल पहुंचे तो देखा की झुनू के मुंह से झाग निकल रहा है. वहीं शुक्रवार की दोपहर झुनू की मौत हो गयी. इसके बाद झुनू के परिवारजनों ने स्वपन के खिलाफ मामला दर्ज करवाया. झुनू की बहन रिम्पा रॉय का आरोप है कि उसकी बहन को जहर दिया गया है और दहेज के लालच में उसकी हत्या की गई है.फिलहाल शिकायत के आधार पर जलपाईगुड़ी कोतवाली थाना पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है.