फरीदाबाद: पत्नी को बुलाने आया नशेड़ी पति… साले ने किया मना तो चाकू से उतार दिया मौत के घाट
फरीदाबाद के गांव सहराला में देर रात जीजा ने अपने साले की चाकू से गोदकर हत्या कर दी. आरोपी अपनी पत्नी को मायके से लेने आया था. इसी बात को लेकर आरोपी का अपने साले से विवाद हो गया था. आरोपी ने अपने साले की गर्दन पर चाकू से वार कर दिया. पुलिस मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
हरियाणा के फरीदाबाद में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. यहां जीजा ने अपने साले की चाकू से गोदकर हत्या कर दी. आरोपी की पत्नी पारिवारिक विवाद के बाद अपने मायके में रह रही थी. वह उसे बुलाने आया था. इसी दौरान आरोपी का उसके साले से विवाद हो गया. वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.
पुलिस हत्या के आरोपी की तलाश कर रही है. उसके खिलाफ मृतक के परिजनों ने पुलिस में मुकदमा दर्ज कराया है. घटना के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है. परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है. आरोपी की पत्नी का कहना है कि वह शराब पीता है. मना करने पर मारपीट करता है. उसकी प्रतिदिन की हरकतों से तंग आकर वह ससुराल से अपने मायके आ गई थी. जब वह उसे बुलाने आया तो उसने उसके भाई की हत्या कर दी.
शराब पीने से मना करती थी पत्नी
घटना जिले के गदपुरी थाना क्षेत्र के गांव सहराला की है. यहां की रहने वाली वीणा की शादी मथुरा जिले के जगदीश से हुई थी. जगदीश शराब का नशा करता है जिससे उसकी पत्नी परेशान रहने लगी. पत्नी जब उससे शराब पीने से मना करती तो वह उसे मारता पीटता था. आए दिन घर में इसी बात को लेकर विवाद होता रहता था. कुछ दिन पहले पति की हरकतों से तंग आकर वीणा अपने मायके आ गई.
ये भी पढ़ें
पत्नी को नहीं भेजा तो साले की कर दी हत्या
बुधवार को जगदीश अपनी पत्नी को बुलाने के लिए सहराला गांव स्थित अपनी ससुराल आया. वह पत्नी को साथ ले जाने की कहने लगा. पत्नी उसकी शराब की लत छोड़ने की कह रही थी. इस बहस में वीणा का भाई व जगदीश का साला कुशलपाल आ गया. जगदीश ने कुशलपाल से वीणा को साथ ले जाने की बात कही. इस पर दोनों के बीच विवाद हो गया. आरोप है कि गुस्से में आकर जगदीश ने कुशलपाल पर चाकू से हमला कर दिया. चाकू के वार से उसकी मौत हो गई. यह देख घर में चीख पुकार मच गई. मौका देखकर आरोपी जगदीश वहां से फरार हो गया.
घटना को जानकारी पुलिस को दी गई. मौके पर गदपुरी थाने के एसएचओ राजवीर सिंह पहुंचे. उन्होंने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए फरीदाबाद के सिविल अस्पताल भेजा. परिजनों के बयानों के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है. फिलहाल आरोपी पुलिस की पकड़ से बाहर है.
रिपोर्ट-सुनील चौधरी/फरीदाबाद