6 महीने पहले हुई मौत, अब तक नहीं मिली डेडबॉडी… फरीदाबाद की हैरान करने वाली कहानी

6 महीने पहले हुई मौत, अब तक नहीं मिली डेडबॉडी… फरीदाबाद की हैरान करने वाली कहानी

यूपी के फरीदाबाद के गांव नरहवाली में छह महीने पहले लापता हुए युवक की मौत की जानकारी के बाद भी अबतक उसकी लाश नहीं मिली है. मृतक सागर के पिता की माने तो सागर आज से छह महीने पहले उत्तर प्रदेश गया था. लेकिन अगले दिन उनके पास सूचना आई की उसकी मौत हो चुकी है. उन्होंने मौके पर जाकर देखा तो केवल बाइक ही वहां पर मिली. डेड बॉडी का अभी तक कोई पता नहीं चल सका है.

यूपी के फरीदाबाद के गांव नरहवाली में छह महीने पहले लापता हुए युवक को पुलिस ने मृत तो घोषित कर दिया लेकिन अभी तक उसकी डेड बॉडी परिजनों को नहीं मिली. इतना ही नहीं गांव के ही कुछ दबंग आरोपी अभी भी खुले ही घूम रहे हैं. ये लोग आए दिन परिवार को धमकी भी दे रहे हैं. मृतक सागर के पिता की माने तो सागर आज से छह महीने पहले उत्तर प्रदेश गया था. लेकिन अगले दिन उनके पास सूचना आई की उसकी मौत हो चुकी है.

उन्होंने मौके पर जाकर देखा तो केवल बाइक ही वहां पर मिली. डेड बॉडी का अभी तक कोई पता नहीं चल सका है. इस मामले में कुछ आरोपियों को उत्तर प्रदेश पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. तो वहीं मृतक के परिवार के लोग उत्तर प्रदेश पुलिस पर आरोप लगा रहे हैं कि पुलिस ने अभी तक बाकी बचे आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया है और पैसे खाकर मामला रफा दफा करने में लगे हुए हैं.

परिजनों का आरोप, दबंगों संग मिली है पुलिस

वहीं मृतक सागर की मां ने गांव के ही दबंग लोगों पर आरोप लगाया कि गांव नरहावली के रहने वाले कुछ दबंग लोग हैं जिन्होंने उसके बेटे की सुपारी देकर हत्या करवाई है. परिजनों का आरोप है की इनमें से एक शख्स जिसका नाम विनोद भाटी बताया जा रहा है उसके राजनीतिक रिश्तों के चलते पुलिस उस पर कोई कार्रवाई नहीं कर रही है.

परिजनों को मिल रही जान की धमकी

इतना ही नहीं विनोद भाटी पर आरोप लगाते हुए मृतक की मां ने कहा कि आए दिन विनोद भाटी और उसके साथ रहने वाले दबंग लोग उन्हें जान से मारने की धमकी देते हैं. तो वहीं मृतक की मां ने पुलिस पर भी आरोप लगाते हुए कहा कि जब इसकी शिकायत थाना पुलिस को देने जाते हैं तो पुलिस उनसे शिकायत नहीं लेती और ना ही उनका मामला दर्ज करती है. ऐसे में पुलिस भी दबंग लोगों से मिली हुई है.

विनोद भाटी ने क्या कहा?

वहीं विनोद भाटी जिस पर इस 25 लाख रुपए लेकर हत्या करवाने का आरोप है उसका कहना है कि उनका इससे कोई लेना-देना नहीं है. उन पर बेवजह आरोप लगाए जा रहे हैं. पहले भी यह लोग उन पर आरोप लगाते रहे हैं. तो वहीं जब इस पूरे मामले को लेकर फरीदाबाद पुलिस प्रवक्ता सुबे सिंह से बातचीत की गई तो उन्होंने कहा कि यदि कोई भी पीड़ित है तो वह अपनी शिकायत थाने में दे सकता है और यदि पुलिस उसकी थाने में सुनवाई नहीं कर रही है तो वह उच्च अधिकारियों से इस मामले में मिलकर अपनी शिकायत दर्ज कर सकता है. पुलिस लोगों की सुरक्षा के लिए है और लोगों के काम करने के लिए है.

(रिपोर्ट- सुनील चौधरी/फरीदाबाद)