मणप्पुरम फाइनेंस के 2 हजार करोड़ के शेयर ED ने किए फ्रीज, CEO की भी 143 करोड़ की संपत्ति हुई जब्त

मणप्पुरम फाइनेंस के 2 हजार करोड़ के शेयर ED ने किए फ्रीज, CEO की भी 143 करोड़ की संपत्ति हुई जब्त

ED की छापेमारी के बाद कंपनी के CEO ने लेटर जारी कर अपना बयान दिया है. उन्होंने कहा कि ED ने उनके 2000 करोड़ के शेयर को फ्रीज कर दिया है.

ED ने केरल के NBFC और गोल्ड लोन देने वाली कंपनी मणप्पुरम फाइनेंस लिमिटेड के दफ्तर और इसके CEO के ठिकानों पर छापेमारी की. छापेमारी के दौरान ED ने CEO की 143 करोड़ रुपये की संपत्ति को जब्त किया है. बता दें, ED ने मनी लॉन्ड्रिंग के केस में कंपनी पर छापेमारी की है.

ED की छापेमारी के बाद कंपनी के CEO ने लेटर जारी कर अपना बयान दिया है. उन्होंने कहा कि ED ने उनके 2000 करोड़ के शेयर को फ्रीज कर दिया है. साथ ही उन्होंने कहा कि उनकी कंपनी ED की जांच में उन्होंने पूरा सहयोग कर रही है.

ये भी पढ़ें: दया नहीं अभी जेल के मजे लो, सुप्रीम कोर्ट का आम्रपाली के CMD को जवाब

ED का ये है आरोप

ED ने अपने बयान में कहा कि मण्णपुरम के ठिकानों पर छापेमारी मनी लॉन्ड्रिंग के केस में की गई है. उन्हें शक है कि कंपनी ने पैसों की हेरा फेरी की है. उन्होंने गलत तरीके से कंपनी के पैसे को अपने कर्मचारियों के अकाउंट में जमा कराये हैं. इसके अलावा कंपनी ने गलत तरीके से कमाई को अपने परिवार के लोगों के अकाउंट में भी जमा कराया है. इसके अलावा मणप्पुरम फाइनेंस के शेयरों में भी ये पैसा लगाया गया है. ED ने छापेमारी के दौरान CEO के ठिकानों से करीब 143 करोड़ की संपत्ति जब्त की है.

कंपनी ने कर रखी थी तगड़ी प्लानिंग

जानकारी के मुताबिक, कंपनी ने इन पैसों को ठिकाने लगाने के लिए तगड़ी प्लानिंग कर रखी थी. बता दें, कंपनी इसी महीने के लास्ट में में डेट सिक्योरिटीज को जारी करने का प्लान कर रही थी. इसके लिए फाइनेंस कंपनी मार्केट के जरिए पैसे जुटाने पर प्लान बना रही थी.