बहराइच में भेड़िया तो बिजनौर में गुलदार का आतंक… वन मंत्री ने बुला ली हाईलेवल मीटिंग
बिजनौर में गुलदार के हमले कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं. जिले में पिछले एक साल में गुलदार 150 से ज्यादा हमला कर चुके हैं. वहीं, इन हमलों में 40 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है और 100 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हो चुके हैं. इन हमलों पर काबू पाने के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर वन मंत्री के नेतृत्व में जिले में एक बैठक बुलाई गई.
उत्तर प्रदेश के बिजनौर में खेतों पर काम करने वाले किसान मजदूरों पर गुलदार के लगातार हो रहे हमलों की गूंज आखिरकार योगी सरकार तक पहुंच ही गई. CM योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर बिजनौर के कलेक्ट्रेट कंपाउंड स्थित विदुर सभागार कक्ष में यूपी के वन मंत्री डॉ. अरुण सक्सेना, अपर मुख्य सचिव वन एवं जलवायु परिवर्तन मनोज सिंह, मुख्य वन संरक्षक विजय सिंह सहित वन संरक्षक रमेश चंद्रा, DFO बिजनौर ज्ञान सिंह और वन विभाग के सभी अधिकारियों की हाई लेवल मीटिंग में गुलदार को काबू करने और इनसे जनमानस के बचाव की रणनीति बनाई गई.
बिजनौर जिले में बीते एक साल में गुलदार ने खेतों में काम करने वाले किसान मजदूरों पर 150 ज्यादा बार हमला किया है. इन हमलों में 40 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, 100 से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो चुके हैं. पिछले एक महीने में पांच लोगों की मौत गुलदार के हमले की वजह से हो गई. वहीं, इन हमलों के बाद सरकार ने इस समस्या को गंभीरता से लिया है.
गन्ने के खेतों में गुलदारों ने बनाया डेरा
बिजनौर के खेतों में गुलदारों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. वन विभाग के रिकॉर्ड अनुसार, 500 से ज्यादा गुलदार गन्ने के खेतों में स्थायी डेरा डाल चुके हैं. वन मंत्री डॉ. अरुण सक्सेना ने बिजनौर में गुलदारों के हमले से बचने को लोकर जन सामान्य को जागरूक किए जाने पर जोर देते हुए कहा कि इसमें वन विभाग, पुलिस विभाग, राजस्व विभाग, पंचायत राज विभाग, समाज कल्याण विभाग, शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग और पशुपालन विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों को शामिल कर सबका सहयोग और सहभागिता की जरूरत है.
ये भी पढ़ें
सभी विभागों को दी गई जिम्मेदारी
शिक्षा विभाग स्कूली बच्चों को जागरूक करेंगे, बच्चे अपने परिजनों को समझाएंगे. पंचायत राज विभाग खेतों में शौच निवृति पर रोक लगवाएंगे. आंगनबाड़ी और स्वास्थ्य विभाग के कर्मी गांव-गांव जागरूकता अभियान चलाएंगे. इसके अलावा वन विभाग गुलदार बाहुल्य इलाकों में ट्रैप पिंजरे लगाकर गुलदारों को पकड़कर जंगल में छोड़ने का काम करेंगे. स्वास्थ्य विभाग और पशुपालन विभाग को गुलदार अटैक में घायल मनुष्यों और पालतू जानवरों का समुचित इलाज करने की जिम्मेदारी दी गई है.
मुआवजा राशि बढ़ाने का वन मंत्री रखेंगे प्रस्ताव
वन मंत्री ने गुलदार हमले के पीड़ितों को मुआवजा राशि भी बढ़ाने का आश्वासन देते हुए कहा कि कैबिनेट की बैठक में मुआवजा धनराशि पांच लाख से बढ़ाकर सात लाख करने का प्रस्ताव दिया जाएगा. वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के अपर मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने वन विभाग को ‘ऑपरेशन गुलदार’ के लिए वन विभाग को एक्स्ट्रा स्टाफ और पिंजरे की संख्या बढ़ाने के आदेश करते हुए कहा कि बिजनौर में गुलदारों की समस्या से निजात दिलाने को विभाग कर्मी दिन-रात ड्यूटी करेंगे.
समूह बनाकर खेतों में जाने की अपील की
DFO बिजनौर ज्ञान सिंह ने किसानों से समूह बनाकर खेतों पर जाने की अपील करते हुए कहा कि ग्रामीण हांका लगा कर मोबाइल पर गाने, भजन आदि बजाते रहे. ढोल बजाकर, शोर मचाकर ही खेतों में काम करने के लिए जाएं. छोटे बच्चों और बुजुर्गों को खेत पर नहीं लेकर जाएं. खेत में अधिक देर बैठने वाला काम न करें. इसी के साथ रात में काम करने के दौरान पर्याप्त रोशनी रखें.