गरीब रथ, ब्रह्मपुत्र मेल, नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस…दिल्ली से पटना जाने वाली कई ट्रेनें लेट, देखें लिस्ट

गरीब रथ, ब्रह्मपुत्र मेल,  नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस…दिल्ली से पटना जाने वाली कई ट्रेनें लेट, देखें लिस्ट

दिल्ली में कंपकंपाने वाली सर्दी हो रही है, जहां बारिश के बाद ठिठुरन और बढ़ गई है. वहीं, कोहरे की वजह से दिल्ली से बिहार और यूपी जाने वाली कई ट्रेनें लेट चल रही हैं. इन ट्रेनों में राजधानी एक्सप्रेस और तेजस जैसी ट्रेनें भी शामिल हैं.

दिल्ली का मौसम काफी सर्द बना हुआ है. शनिवार को हुई बारिश के बाद दिल्ली में और ठंड बढ़ गई. दिल्ली के तापमान में भी गिरावट आई, जहां न्यूनतम तापमान 7.7 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री कम 17 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं, कोहरे की वजह से दिल्ली से होकर उत्तर प्रदेश बिहार जाने वाली कई ट्रेनें भी लेट चल रही हैं.

विजिबिलिटी कम होने की वजह से कई ट्रेनें अपने निर्धारित समय से देरी से चल रही है और लेट हो रही हैं. कई ट्रेन 3 से 4 घंटे लेट हो रही हैं. इसके साथ ही कुछ ट्रेनें तो ऐसी भी हैं, जो शुक्रवार को काफी लेट हुई और उसके बाद अभी तक नहीं चली. कुछ 3 घंटे से ज्यादा तो वहीं कुछ ट्रेनें एक या दो घंटे लेट हैं. इनमें दिल्ली से पटना जाने वाली कई ट्रेनें शामिल हैं.

ये ट्रेनें हुईं लेट

नई दिल्ली से जाने वाली तेजस राजधानी एक्सप्रेस साढ़े चार घंटे की देरी से पटना राजेंद्र नगर स्टेशन पहुंचेगी. आनंद विहार से जोगबनी जाने वाली गाड़ी संख्या 12310, सीमांचल एक्सप्रेस (Seemanchal Express) आज अपने निर्धारित समय से 3 घंटा 30 मिनट की देरी से चल रही है. ये ट्रेन 7 बजकर 50 मिनट पर न पहुंचकर शाम को साढ़े बजे करीब जोगबनी पहुंचेगी. आनंद विहार से कामाख्या जाने वाली 12506 (NORTH EAST EXPRESS) नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस भी चार घंटे लेट है. वहीं 12392 श्रमजीवी लगभग आधे घंटे है. इसलिए आनंद विहार से चलने वाली ये ट्रेन साढ़े 10 की जगह 11 बजे राजगिरी पहुंचेगी.

ब्रह्मपुत्र मेल भी लेट

इसके साथ ही नई दिल्ली से राजेंद्र नगर, पटना जाने वाली संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस (12394 SAMPOORNA KRANTI EXPRESS) भी 2 घंटा 15 मिनट लेट है. पुरानी दिल्ली से जाने वाली गाड़ी संख्या 15657 ब्रह्मपुत्र मेल (15657 BRAHMPUTRA MAIL) डेढ़ घंटा लेट कामाख्या पहुंचेगी. इसके साथ ही नई दिल्ली से जयनगर जाने वाली ट्रेन(12436 JYG GARIB RATH) गरीब रथ भी अपने निर्धारित समय से 4 घंटे 46 मिनट की देरी चल रही है. नई दिल्ली से प्रतापगढ़ जाने वाली पद्मावत एक्सप्रेस (14208 PADMAVAT EXPRESS) तकरीबन आधे घंटे लेट है.