दशहरे के मेले में खोए बच्चे, पुलिस ने 1 घंटे में ढूंढ निकाला… परिजनों ने तहे दिल से किया शुक्रिया
गाजीपुर जनपद में भी रावण दहन का आयोजन किया गया था. जिसको लेकर जनपद में पुलिस ने सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए थे, साथ ही रोड डायवर्जन भी किया गया था. वहीं गाजीपुर के लंका मैदान में मेले का आयोजन किया गया था.लाखों की संख्या में लोग मेला देखने पहुंचे थे. वहीं भीड़ में कुछ बच्चे अपने माता-पिता से बिछड़ गए, जिन्हें पुलिस ने सकुशल ढूंढने के बाद माता-पिता के सुपुर्द किया.
पुलिस हमेशा अपने काम करने के तरीके को लेकर बदनाम रहती है और आम इंसान उन्हें करप्शन के निगाह से ही दिखता है लेकिन कभी-कभी पुलिस मानव समाज के लिए फरिश्ता बन जाती है. जिसका नजार गाजीपुर में विजयादशमी के पर्व पर देखने को मिला. जब दो बच्चे अपने परिवार से लाखों की भीड़ में गुम हो गए और परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया. तब इसकी जानकारी कोतवाली पुलिस और महिला थाने को हुई और पुलिस ने बच्चों का हुलिया लेकर खोजबीन की. वहीं पुलिस ने एक 10 माह की बच्ची को 1 घंटे के अंदर बरामद किया तो दूसरे बच्चे को 45 मिनट के अंदर सकुशल बरामद कर उनके परिजनों को सौंप दिया.
शनिवार को पूरे देश में विजयदशमी का पर्व मनाया जा रहा था. इसी को लेकर गाजीपुर जनपद में भी रावण दहन का आयोजन किया गया था. जिसको लेकर जनपद में पुलिस ने सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए थे, साथ ही रोड डायवर्जन भी किया गया था. इसके गाजीपुर का लंका मैदान, जहां पर रावण दहन होना था, वहां पर लाखों की संख्या में लोग मेला देखने पहुंचे थे. रात 8 बजे तक भारी भीड़ रही. इस दौरान बहुत सारे लोग अपने छोटे-छोटे बच्चों को लेकर भी पहुंचे थे, लोग भीड़ की वजह से अपने बच्चों से बिछड़ गए. जिसको लेकर इनरव्हील क्लब की तरफ से ‘खोया पाया’ कैंप भी लगाया गया था. इस कैंप के द्वार कई बच्चों को बिछड़ने के बाद उनके माता-पिता तक पहुंचाया गया.
मेले में खो गई थी 10 माह की बच्ची
इसी दौरान महिला थाना और कोतवाली पुलिस को यह जानकारी मिली कि 10 माह की छोटी बच्ची भीड़ में कहीं खो गई है. जिसकी जानकारी पाने के बाद कोतवाली पुलिस और महिला थाना की महिला पुलिसकर्मी काफी सक्रिय हो गए. वह लगातार बच्ची को खोजने में जुटी हुई थी इस दौरान महिला थाना एवं थाना कोतवाली पुलिस के सहयोग से खोई हुई बच्ची को 1 घंटे के अंदर सकुशल बरामद कर परिजनों को सुपुर्द किया गया. परिजन बच्ची को सकुशल पाकर बहुत प्रसन्न हुए एवं पुलिस टीम की प्रशंसा करते हुए धन्यवाद दिया.
पिता ने परेशान होकर पुलिस को दी जानकारी
पुलिस अभी 10 महीने के बच्चे को खोजकर सुकून का चैन ले रही थी कि तभी एक बार फिर से जानकारी मिली कि एक 5 वर्ष की बच्ची जो अपने पिता के साथ मेला देखने के लिए आई हुई थी. मेले की भीड़ में गुम हो गई जिसके बाद पिता काफी परेशान होकर बच्ची को खोज रहा था लेकिन वह मिल नहीं रही थी और इसकी जानकारी कोतवाली पुलिस और महिला थाना को हुई तो पुलिस ने सक्रियता दिखाई और अपने वायरलेस सिस्टम के माध्यम से मेले में लगे पुलिसकर्मियों को इसकी जानकारी दी. पुलिस टीम ने भी सक्रियता दिखाते हुए 45 मिनट में ही बच्ची को खोज निकाला. इसके बाद बेटी के पिता ने पुलिस विभाग को धन्यवाद दिया.