गोरखपुर का थप्पड़बाज दारोगा! गाड़ी से उतरा, बिना कुछ पूछे दुकानदार को मारा; CCTV में हुआ कैद

गोरखपुर का थप्पड़बाज दारोगा! गाड़ी से उतरा, बिना कुछ पूछे दुकानदार को मारा; CCTV में हुआ कैद

गोरखपुर कोतवाली के दरोगा अरविंद राय ने एक दुकानदार को बिना वजह थप्पड़ मार दिया. यह घटना सीसीटीवी में कैद हो गई. दुकानदार अमित गुप्ता ने दरोगा के व्यवहार की शिकायत की है.

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर के कोतवाली थाना में अपने तप्पड़बाज कारनामे से हमेशा चर्चा में रहे दरोगा ने फिर एक दुकानदार को थप्पड़ जड़ दिया. वहीं दुकानदार को थप्पड़ मारने के बाद दरोगा फिर चर्चा में आ गए हैं. अबकी बार उनका ये कारनामा दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया. कोतवाली थाने के दरोगा अरविंद राय अपने कारनामे से हमेशा चर्चा में बने रहते हैं. वहीं दुकानदार दरोगा के व्यवहार पर आपत्ति जताई है और सीनियर अधिकारियों ने न्याय की मांग की है.

कोतवाली क्षेत्र के मियां बाजार स्थित अनन्या इलेक्ट्रॉनिक पर कोतवाली थाने की गाड़ी से पहुंचे. वहीं गाड़ी से उतरते ही दरोगा ने दुकान के मालिक अमित गुप्ता को बिना कुछ पूथछे थप्पड़ जड़ दिया. जब दुकान मालिक ने इसका विरोध किया तो उनके साथ गली गलौज शुरू कर दी. यह मामला मंगलवार का है, जब दुकान मालिक मार्केट बंद होने की वजह से टाटा मैजिक से दोपहर लगभग 12 बजकर 30 मिनट पर दुकान का सामान उतरवा रहे थे और गाड़ी दुकान से सटे खड़ी थी. इतने में कोतवाली थाने की गाड़ी आती है और गाड़ी से दरोगा अरविंद राय उतरते ही बिना कुछ समझे, दुकान के मालिक को थप्पड़ मार दी.

दुकानदार ने बताई पूरी बात

मीडिया से बात करते हुए अमित गुप्ता ने बताया कि हम अपनी दुकान पर मैजिक गाड़ी से सामान उतरवा रहे थे. मंगलवार होने की वजह से मार्केट बंद था और मार्केट में भीड़ नहीं थी. इसीलिए मैं आज सामान उतरवा रहा था. तभी कोतवाली थाने की गाड़ी आई और हमसे बिना कुछ पूछे दरोगा अरविंद राय ने थप्पड़ मार दिया. जब मैंने इसका विरोध किया तो हमें गंदी-गंदी गाली देने लगे. पीड़ित दुकानदार का कहना है कि मेरी गलती क्या थी? ये भी उन्होंने नहीं पूछा और मुझे सब लोगों के सामने थप्पड़ मार दिया. जिससे मेरी छवि खराब हुई है. उन्होंने कहा कि आदमी नौकरी और बिजनेस इज्जत के लिए ही करता है.

सीनियर अधिकारियों से की कार्रवाई की मांग

कोतवाली में दरोगा अरविंद राय काफी समय से अपने रसूक के बदौलत बने हुए हैं. इससे पहले भी वह कोतवाली में रह चुके हैं. दूसरे थाने में ट्रांसफर होने के बाद यह अपनी पहुंच की बदौलत दोबारा कोतवाली थाने में आ गए. लोगों की माने तो दरोगा अरविंद राय काफी दिनों से कोतवाली में हैं जिससे उनकी पकड़ कोतवाली क्षेत्र में अच्छी है. वह बार-बार इसी थाने में अपना ट्रांसफर करा कर आ जाते हैं.