एक मिनट में 50 थप्पड़! Video लेकर जनसुनवाई में पहुंची पत्नी; पति की हैवानियत देख दंग रह गई इंदौर पुलिस

इंदौर में एक पति द्वारा पत्नी की पिटाई का हैरान करने वाला वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में हैवान पति अपनी पत्नी के ऊपर ताबड़तोड़ लात घूंसे बरसाते नजर आ रहा है. यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है. इस घटना की गवाह आरोपी की दोनों बेटियां और एक कुत्ता भी है, लेकिन यह तीनों वारदात को देखकर सहम जाते हैं. पीड़िता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है.
मध्य प्रदेश के इंदौर में एक हैरान करने वाला वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में एक बेरहम पति अपनी पत्नी के ऊपर दनादन थप्पड़ बरसा रहा है. आरोपी की इस हरकत पर ना केवल उसके दोनों बच्चे डर जाते हैं, बल्कि वहां जंजीर से बंधा कुत्ता भी सहम जाता और अपनी मालकिन को बचाने के लिए उछलकूद मचाने लगता है. हैवानियत की यह घटना इंदौर में द्वारिकापुरी थाना क्षेत्र का है. इस संबंध में पीड़ित पत्नी ने पुलिस की जनसुनवाई में आकर अपने पति के खिलाफ शिकायत दी है.
इंदौर पुलिस ने पीड़िता की शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है. जानकारी के मुताबिक मंगलवार को इंदौर पुलिस की जनसुनवाई चल रही थी. इसमें पहुंची पीड़िता ने पुलिस को एक वीडियो दिखाया और पति के खिलाफ शिकायत दी. पीड़िता ने बताया कि यह वीडियो कुछ दिन पुराना है. इस संबंध में पहले भी पुलिस में शिकायत दी गई थी, लेकिन उस समय से अब तक परिवार के बड़े लोग समझौता कराने की कोशिश कर रहे थे.
सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई घटना
काफी प्रयास के बाद भी जब आरोपी पति ने अपनी गलती नहीं मानी तो उन्होंने पुलिस की जनसुनवाई में आकर दोबारा से शिकायत दी है. पीड़िता के मुताबिक यह वीडियो घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ है. इसमें साफ तौर पर नजर आ रहा है कि वह अपनी दोनों बेटियों के साथ घर में बैठी है. पास में काले रंग का एक कुत्ता भी बंधा है. इतने में आरोपी पति घर में आता है और बिना बात के ही उसे पीटना शुरू कर देता है. आरोपी उसके गाल पर दनादन थप्पड़ बरसा रहा है.
मामले की जांच में जुटी पुलिस
वीडियो में नजर आ रहा है कि जैसे ही आरोपी अपनी पत्नी को पीटना शुरू करता है, उसकी दोनों बेटियां सहम जाती हैं. वह चाहकर भी अपनी मां की मदद नहीं कर पाती है. इस दौरान उनका कुत्ता जरूर उछल कूद करता है, लेकिन वह भी अपनी मालकिन की रक्षा नहीं कर पाता. पीड़िता ने बताया कि यह तो एक घटना है. आरोपी अक्सर उसके साथ ऐसे ही मारपीट करता है. इंदौर के एसीपी सोनू डाबर के मुताबिक शिकायत के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी गई है.